झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

थान्दला नवोदय सेंट्रल स्कूल में मक्खियों का आतंक अभीतक नही हुआ ट्रेचिंग ग्राउंड का समाधान
खुले ट्रेचिंग ग्राउंड के कारण कई बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़  जिम्मेदार मौन
jhabua news
थान्दला। भक्त मलूकदास, जैन जवाहराचार्य, उमेशाचार्यतीर्थ, सरस्वतीनन्दन स्वामी की पावन जन्मभूमि तीर्थ भूमि के रूप में पुर्र भारत में प्रसिद्ध है। भारत भर के अनेक दर्शनार्थियों का यहाँ आवागमन लगा रहता है।इस पावन दर्शन भूमि पर ग्रहण की तरह लगा है थान्दला नगर परिषद द्वारा नगर का कचरा फेंके जाने वाला ट्रेचिंग ग्राउंड जो चारो तरफ से खुला है जिसके कारण अधिकांश बच्चे इस गन्दगी के ढेर में प्लास्टिक आदि कचरा बीनते देखे जा सकते है। अपने स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव से बेखबर वे इस गन्दगी में रहने के वे आदि हो गए है। इसी से लगा हुआ है केंद्रीय शासन का सबसे बड़ा नवोदय विद्यालय। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाले इस आवासीय विद्यालय में पड़ने वाले बच्चे व शिक्षक मक्खियों के आतंक से खासे परेशान है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, पीआरओ शेषनाथ शुक्ला को जब इसकी  जानकारी प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व स्थानीय पार्षद गोलू उपाध्याय, पंकज चैरड़िया ने दी तब वे संस्था में पहुँचे व स्कूल मैनेजमेंट से पूरी जानकारी ली। इस दौरान संस्था प्रमुख ने बताया कि उन्होंने केंद्र व राज्य के सभी उच्चाधिकारियों, मंत्री व अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को उक्त समस्या से अवगत करवा दिया है। उनके द्वारा की गई कार्यवाही की एक फाइल डॉ. मिश्रा को देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड से पनपती बीमारियों से बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है यदि जल्द इस समस्या का निराकरण नही हुआ तो स्कूल बंद करने की नोबत आ सकती है। इसके विपरीत समस्या का निराकरण यहाँ के विद्यालय को ओर विस्तार का मौका मिल सकता है। डॉ. मिश्रा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वे इस संदर्भ में उचित कदम उठाते हुए स्टेट व सेंट्रल गोवर्नमेंट के प्रमुख अधिकारियों से पत्राचार कर व स्वयं मिलकर इसका उचित व स्थायी समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि  स्थानीय नगरीय प्रशासन के कार्यों में भी इस समस्या को लेकर गम्भीरता दिखाई है प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर से चर्चा के दौरान बताया गया कि सभी कचरा साफ करवाया जा रहा है व जल्द ही इस पूरे ग्राउंड को वाल फेंसिंग किया जाएगा वही मक्खी व मच्छरों से बचाव  के लिये फॉग आदि दवाई का छिड़काव किया जाएगा। नगरीय प्रशासन इसे दूरस्थ ले जाने के लिये स्थान भी तलाश रही है इसलिये जल्द ही सभी के साझा प्रयास से नवोदय व अन्य बच्चों स्टॉफ आदि को राहत मिल जाएगी।

गर्भ से ही मानव के अधिकार शुरू हो जाते है  - डॉ. रविन्द्र मिश्रा
डॉ मिश्रा ने थान्दला कॉलेज में बच्चों को बताए उनके अधिकार
jhabua news
थान्दला। आज के समय मे व्यक्ति को अपने अधिकार व कर्तव्यों का बोध नही है जिसके चलते उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। माँ के गर्भ में आते ही मानव के अधिकार प्रारम्भ हो जाते है। उक्त बात देश के 22 राज्यों में कार्य कर रहे समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविन्द्र मिश्रा (मुम्बई) ने कही। डॉ रविंद्र मिश्रा व राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल होने थान्दला आए थे इस दौरान उन्होंने थान्दला कॉलेज के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के छात्रों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देते हुए 105 मानवाधिकार सम्बन्धी अधिकारों में से कुछ अधिकार बतायें। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को जीने का अधिकार है, हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार, भोजन पाने का अधिकार, शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार, उचित ईलाज का अधिकार यहाँ तक कि उसे न्याय पाने का भी अधिकार है। उन्होंने दोस्त व मित्र को परिभाषित करते हुए कहा कि दो कदम चलकर जो अस्त हो जाये वह दोस्त होता है जबकि सर्वत्र इत्र की तरह साथ दे वह मित्र होता है। मानव को मित्रवत लोक सेवा करना चाहिये। कॉलेज के छात्रों को राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला व मध्यप्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान संस्था प्रभारी प्राचार्य ज्ञानचंद मेहता ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को उनके मानवाधिकार व कर्तव्यों का बोध कराने के लिये धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डुडवे सर ने व प्रोफेसर पीटर डोडियार ने आभार माना। इस दौरान आयोग के जिला डायरेक्टर पंकज चैरड़िया, प्रो. सेलिना मावी, प्रो. मीना मावी,प्रो. रेखा नागर, प्रो. शुभदा भोसलें आदि स्टॉफ उपस्थित था।

जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक सम्पन्न
      
jhabua news
झाबुआ ।जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांति राजेष डामोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जैव विविधता की समितियो का गठन किया गया। इस समिति में सर्व सहमति से अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांति राजेष डामोर को जैव विविधता समिति का अध्यक्ष मनोनित किया। इस समिति में सात सदस्य जिला पंचायत के सदस्य रहेगे एवं सात सदस्य जिला अधिकारी के रहेगे। बैठक में जिला पंचायत के पास रिक्त स्थान पर दुकानो के निर्माण करने के लिये ई.ई. पीडब्ल्यूडी एवं ई.ई.आरईएस को निर्देषित किया गया। जिला पंचायत में आजीविका भवन के जो निर्माण किया गया है, वहां पर स्वयं सहायता समूह द्वारा केंटिन खोलने एवं फोटो काॅपी मषीन रखने के बारे में भी चर्चा की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया द्वारा जिले के बच्चो के कुपोषण से मुक्त कराने के लिये किये जा रहे प्रयास की जानकारी प्रस्तुत की गयी एवं जिले में आंगनवाडी के रिक्त पद की जानकारी दी गयी। बैठक में निर्माण कार्यो के समय पर भुगतान करने के निर्देष दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य श्री रूपसिंह डामोर, श्रीमती सन्ता तेरसिंह, श्रीमती ष्षारदा अमरसिंह, श्री बहादुर भाभर, श्रीमती कलावती गेहलोद, श्री कमलेष मचार, जनपद अध्यक्ष थांदला श्री गेन्दाल डामोर उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप षर्मा द्वारा निर्देष दिये की जिला पंचायत की बैठक में जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेगे। प्रतिनिधि नही भेजे। अति महत्वपूर्ण कार्य होने की दषा में पूव से सूचना भेजी जावे एवं जिला पंचायत की सभी समितियो की बैठक नियमानुसार आयोजन किया जावे। बैठक में आभार जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेष वर्मा ने माना।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत महात्मा गाॅधी की 150वी जंयती मनाने हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन सम्पन्न
        
jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक पर ड्राप मोर क्रोप माईक्रो इरीगेषन योजनान्तर्गत महात्मा गाधी की 150वी जयंती हेतु मध्यप्रदेष के चिन्हित 30 जिलो में जिसमें प्रत्येक जिले मे 150 कृषको को ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्थापना विधि उत्पादन बढाने एवं जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन षासकीय पौधषाला पेटलावद में दिनांक 9 जनवरी 2020 को किया गया। जिसमें लगभग जिले से 150 से अधिक कृषको को प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री मन्नालाल हामंड द्वारा कृषको को संबोधित करते हुये उपस्थित कृषको को विभाग से अनुदान सहायता पर ड्रिप/स्प्रिंकलर लगाने की सलाह दी।  प्रषिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ से कृषि वैज्ञानिक डाॅ. महेन्द्र जादोन द्वार कृषको संबोधित करते हुये उपस्थित कृषको को उन्नत उद्यानिकी फसलो की खेती लगाने की सलाह दी। प्रषिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ से कृषि वैज्ञानिक डाॅ. वी.के. सिंह द्वारा कृषको को संबोधित करते हुये उपस्थित कृषको उद्यानिकी फसलो में संतुलित पोषण तत्व एवं मिट्टी प्ररिक्षण कराने की सलाह दी। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जैन इरीगेषन सिस्टम जलगाव महाराष्ट्र के प्रतिनिधि श्री अजहर जेदी द्वारा कृषको को संबोधित करते हुये उपस्थित कृषको को उद्यानिकी फसलो में ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्थापना विधि उत्पादन बढाने एवं स्थापित सिस्टम को सुचारू रूप से संचालन के बारे मे जानकारी दी गई। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यालय से श्री बी.एस. चैहान द्वारा कृषको को संबोधित करते हुये उपस्थित कृषको को उद्यानिकी विभाग की योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विषेष अतिथि जीवन भाई ठाकुर, आषीष मुथा, राकेष गोयल, राफेल भूरिया एवं सभी विकासखण्ड के उद्यानिकी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन एक दिवसीय मुर्गीपालन कार्यषाला सम्पन्न
महिला समूह स्वावलम्बी बने यही मुख्यमंत्री जी की इच्छा है-माननीय विधायक श्री कांतिलाल भूरिया
jhabua news
झाबुआ । गत दिवस पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के दिषा निर्देष में कार्यरत आजीविका मिषन के बैनर तले प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत राणापुर जनपद पंचायत के बैठक हाल में आयोजित महिला समूह के लगभग 600 से ज्यादा सदस्यो की उपस्थिति में माननीय विधायक (झाबुआ) श्री कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेष की कमलनाथ सरकार के एक वर्ष के कार्यो का जिक्र करते हुए लागू की गई योजनाओ की जानकारी दी। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम लोगो की रोजगारोमुन्खी स्थिति को सुद्रढ करने के लिए आमादा है। हमारी ये बहने स्वावलम्बी बने तथा खुद का व्यापार कर अच्छा लाभ प्राप्त कर परिवार का पालन करे यही हमारी भावना है और इसी कडी के तहत यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है।  श्री भूरिया ने कहा कि समूह के माध्यम से महिला भेस,गाय, बकरी पालन एवं पापड, मसाला आदि उद्योग चलाने पर भी ध्यान दे। प्रारम्भ में अतिथि माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल भूरिया, श्री डाॅ. विक्रात भूरिया, श्री सुरेष समीर, श्री विजय भाबोर, डाॅ. श्री दोहरे वेटेनरी, डाॅ. श्री चन्दन सिंह के.वी.के. ने माॅ सरस्वती के चित्र पर दिप, धु्रप प्रज्ल्वन कर माल्यार्पण किया। डाॅ. दोहरे एवं डाॅ. चन्दन सिंह ने प्रषिक्षण क्यो, कैसे और किसके लिए विषय चर्चा की। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने महिला समूह की साप्ताहिक गतिविधियो के लिए जिले मे 12 भवन ब्लाक स्तर पर बनाने की स्वीकृति कमलनाथजी द्वारा दी गई है यह घोषणा की। समारोह में विभागीय श्री अमित ब्रिजवानी, श्री संजय सोलकी, श्र वदसिंह भूरिया, श्री कविता कानूनगो, समूह की अध्यक्षता रमिला बाई आदि उपस्थित थी। संचालन सरोज पाटीदार ने किया।

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अधीक्षक सीनियर बालक छात्रावास मठमठ श्री रमेषचन्द्र मैडा विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ को निलंबित किया
      
झाबुआ । कार्यालय खण्ड षिक्षा अधिकारी विकास खण्ड पेटलावद जिला झाबुआ ने दिनांक 8 जनवरी 2020 द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान सिनीयर आदिवासी बालक छात्रावास मठमठ में प्रवेषित छात्रो के कक्षावार कथन लिये गये, छात्रो द्वारा उल्लेख किया गया है कि सुबह-षाम एक ही प्रकार का नाष्ता दिया जाकर तथा सप्ताह मे दिये जाने वाला विषेष भोजन एवं मीनु अनुसार नियमित भोजन नही दिये जाना, छात्रावास में ठीक प्रकार से साफ-सफाई नही होना पाया जाना। पार्याप्त राषि उपलब्ध होने के उपरांत छात्रो के हित में आप के द्वारा राषि का उपयोग नही किया जाना पाया गया। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 नियम 3 प्रावधानो के विपरीत है। अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के प्रावधानो के तहत श्री रमेषचन्द्र मैडा अधीक्षक सीनियर बालक छात्रावास मठमठ विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री रमेषचन्द्र मैडा अधीक्षक सीनियर बालक छात्रावास मठमठ विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ का मुख्यालय खण्ड षिक्षा कार्यालय विकासखण्ड रानापुर नियत किया जाता है। निलंबन काल में इन्हे मूलभुत नियम 53 के अधीन विधिवत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

10वी/12वी विषय संबंधी समस्या के समाधान के लिये निदान आॅन काॅल कार्यक्रम निर्धारित किया गया
    
झाबुआ । झाबुआ जिले की विभागीय संस्थाओ के परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं विद्यार्थिया की समस्या हल करने हेतु निदान आॅन काॅल कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी निम्नानुसार वियष विषेषज्ञो को दिये मोबाईल नम्बर पर प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य काॅल कर अपनी विषय संबंधी समस्या का समाधान कर सकते है।
  
हाईस्कूल हेतु
हाईस्कूल झाबुआ विषय गणित के लिये श्री पी.एस. राठौर मो. (9340507823), हाईस्कूल अगराल विषय अंग्रेजी के लिये श्री संजीव षर्मा मो.(7987848460), हाईस्कूल देवझीरी विषय विज्ञान के लिये श्री हेमेन्द्र परमार मो. (9425944031), हाईस्कूल मदरानी विषय के लिये श्री रमेष झणिया मो(9589784853) को विषय संबंधी समस्या का समाधान करने के लिये नियुक्त किया गया है।

उ.मा.वि. हेतु  
उ.मा.वि. पिटोल विषय उच्च गणित के लिये श्री प्रवीण नायक मो.(9691714799), उ.मा.वि. परवलिया विषय भौतिकी के लिये श्री धमेन्द्र जानी मो. (9640603885), उ.मा.वि. झाबुआ विषय जीव विज्ञान के लिये श्रीमती अमीना खाॅन मो. (9425101162), उ.मा.वि. थांदला विषय रसायन षास्त्र के लिये श्री हेमन्द्र चन्द्रावत मो. (9425944580) को विषय संबंधी समस्या का समाधान करने के लिये नियुक्त किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के जिला स्तर पर माॅनीटरिंग एवं नियंत्रण हेतु निम्नानुसार जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। श्री नरेन्द्र भिडे सहायक संचालक आ.जा.कल्याण वि. झाबुआ मो. (9424056886), श्रीमती आयषा कुरेषी प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ मो. (9425102747), श्री हरिष कुण्डल वरि.अध्यापक उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ मो. (9425944718), श्री राघवेन्द्र सिसौदिया षि.षा.प्रभारी आ.जा.कल्याण वि. झाबुआ मो.(9406611775) का जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सभी संस्था प्रमुख अपनी संस्था के समस्त विद्यार्थी को इस कार्यक्रम के बारे में सूचित कर विषय विषेषज्ञो से विषय संबंधी समस्याओ का समाधान प्राप्त कर सकते है।

19 जनवरी को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी
      
झाबुआ । राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी को 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जायेगी। इसके लिये जिले में सूक्ष्म कार्य योजना बनाई गई, जिसमें मंजरे टोले, ईट भट्टे, निर्माण स्थल वन ग्राम, हाई रिस्क एरिया को चिन्हांकित किये गये है। पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाईजरों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा अभी से पल्स पोलियो की जानकारी आमजनों मे दी जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से छूटने न पाये।

फोटो निर्वाचक नामावली में जोडे जा रहे हैं नवीन मतदाताओं के नाम
      
झाबुआ । फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को कर दिया गया है तथा दावा आपत्ति 15 जनवरी 2020 तक प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने तथा मृत मतदाताओं के नाम निरसन एवं त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के संशोधन का कार्य किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के वोटर आईडी ब्लेक एण्ड व्हाईट हैं, उन मतदाताओं से कलर वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए स्वयं का पासपोर्ट साईज कलर फोटो संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ को उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: