झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

बातचीत व विचारों के आदान-प्रदान की एक महत्वपूर्ण कड़ी अंग्रेजी 

jhabua news
पीटोल । अंतरराष्ट्रीय मंच ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ इंग्लिश टीचर , हैदराबाद में झाबुआ जिले की शिक्षिका श्रीमती सविता गुप्ता का मध्यप्रदेश की ओर किया से प्रतिनिधित्व’आज किसी भी क्षेत्र में अंग्रेजी के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन चुकी है और भारत के विभिन्न राज्यों में ही नहीं बल्कि विभिन्न देशों के बीच में बातचीत व विचारों के आदान-प्रदान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । जीवन के किसी भी क्षेत्र में , कार्यस्थल में ,साक्षात्कार में सफलता के लिए अंग्रेजी भाषा में धाराप्रवाह बोलना व एक्यूरेसी का होना आवश्यक हो गया है । अतः शिक्षकों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वे अपने कक्षाओं में टीचिंग लर्निंग का एक ऐसा वातावरण तैयार करें कि छात्र प्रभावी तरीके से अंग्रेजी बोलना और लिखना आसानी से सीख सकें । इसी विचारधारा को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस और ऑफ वासवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ,हैदराबाद में ऐ.आई.एन.ई.टी के साथ 10 व 11 जनवरी 2010 को हैदराबाद में देश-विदेश के उन सभी शिक्षकों को एक साझा मंच दिया जो अंग्रेजी भाषा में नवाचार कर रहे हैं और शिक्षकों और विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं । यह वह मंच था जिस पर देश विदेश से आए शिक्षक अपने विचारों को और अपने आइडिया  का आदान प्रदान  कर रहे थे । ऐ .आई. एन.ई .टी ( ऑल इंडिया नेटवर्क ऑफ इंग्लिश टीचर). आई.ए.टी.ई.एफ.एल. ( इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज) यूके से संबद्ध है ।भारत के 25 राज्यों के प्राथमिक ,माध्यमिक ,हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों ने इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लिया । मध्य प्रदेश के 5 शिक्षकों ने शिक्षकों के दल ने इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्रतिनिधित्व किया1. श्रीमती सविता गुप्ता .शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ से,2. श्रीमती अंजना कपूरिया. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल से,3. श्री विजय वर्मा. शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इछावर सीहोर से,4. श्री मनीष .शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर से व 5.श्रीमती दीप्ति ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर से । समन्वयक अधिकारी के रूप में राज्य स्तरीय ज्ञान कुंज दल के सदस्य भोपाल से श्री पंकज सिंह परिहार हमारे साथ थे। इस कॉन्फ्रेंस में पूरे दल की सहभागिता देने वाले मास्टर ट्रेनर्स व अधिकारी का की हवाई यात्रा , भोजन , आवास व्यवस्था व स्थानीय परिवहन का व्यय ब्रिटिश काउंसिल इंडिया द्वारा वहन किया गया । इस अंतरराष्ट्रीय मंच के कांफ्रेंस में लेक्चर , पेपर वर्क , कार्यशाला ,पोस्टर प्रेजेंटेशन व शिक्षकों के निजी अनुभवों को भी सुना गया । इंग्लिश इन मल्टीलिंगुअल कांटेक्ट इस कांफ्रेंस का मुख्य विषय था । कक्षा में अंग्रेजी विषय पढ़ाने में तथा इसे भाषा के रूप में विकसित करने में अन्य भाषाओं जैसे स्थानीय व मातृभाषा का कितना सहयोग हो सकता है यही मुख्य  मुद्दा था । मार्क लेवी  ( ब्रिटिश काउंसिल स्पेन)के संबोधन के बाद अलग-अलग राज्यों के मुख्य रूप से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर अलग-अलग कक्षाओं में पेपर प्रेजेंटेशन व कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई । परिसर में रखे गए वाइट बोर्ड पर इस कॉन्फ्रेंस में आए हर शिक्षक ने अपनी बोली को  स्थानीय  व अंग्रेजी भाषा में लिखा । लगभग 94 भाषाएं उस बोर्ड पर डिस्प्ले की गई । देखा जाए तो यह कॉन्फ्रेंस अपने आप में मल्टी लिंग वाले ने की बहु भाषा के रूप में हमारे सामने था । समापन के पूर्व ऐसे 4 शिक्षकों से परिचय करवाया गया जिनके लिए कहा गया  ‘शिक्षक जरा हट के ‘या  ‘नॉट जस्ट टीचर ‘ ये शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ शिक्षण से ऊपर उठकर अन्य सामाजिक कार्यों को भी कर रहे हैं । ये चारों शिक्षक है । 1. विक्रम , महाराष्ट्र से , 2.सदक गजल , बिहार से, 3. आकांक्षा सक्सेना , गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से व4. नदीम खान महाराष्ट्र से स झाबुआ जिले में भी ऐसे शिक्षक हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों  के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नवाचार करते रहते हैं । मैं ऐसे इन सभी शिक्षकों को एक मंच पर लाकर चाहूंगी ताकि अगले साल इस कांफ्रेंस में कम से कम 10 शिक्षक झाबुआ से जरूर शामिल हो । मैं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल व ब्रिटिश काउंसिल को दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर शामिल होने का अवसर दिया इस मंच पर शामिल होकर ऐसा लगा कि हर व्यक्ति को सरकारी सेवा से ऊपर उठकर कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए ।साथ ही मैं आभारी हूं अनिकेत कलस्कर  ( प्रोजेक्ट मैनेजर ) का जिन्होंने हैदराबाद में हम लोगों का काफी ध्यान रखा।

भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में राजू धानक अव्वल। थांदला मीडिया से हुवे रूबरू।              

jhabua news
थंादला । स्थानीय  पेट पूजा होटल पर नव वर्ष मिलन समारोह के अंतर्गत थांदला विधानसभा  प्रभारी (भाजपा )राजू धनक द्वारा थांदला मीडिया से रूबरू हुए झाबुआ जिले के लिए जिलाध्यक्ष पद के लिए पार्टी द्वारा सुयोग्य कार्यकर्ता की तलाश की जा रही है इसी परिपेक्ष में राजू धानक ने भी अपनी दावेदारी पेश की। स्मरण रहे  कि नगर ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले में अपनी मिलन सारिता सभी समाज जन के सुख दुख में हितेषी बनकर अपनी वाकपटुता से सभी को साथ में रखने का सामर्थ इन्हीं में है बाल्यकाल से आज तक संगठन पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले राजू भाई आज जिले में उस मुकाम पर अपने आप को समर्पित कर लिया है इसमें कोई अति सयोक्ति नहीं अगर इनके परिवार की पृष्ठभूमि में जाए तो इनके पिता श्री जनसंघ के संस्थापकसदस्य जिला थोक उपभोक्ता भंडार झाबुआ के सदस्य मनोहर प्रेस के संचालक नागरिक बैंक के पूर्व सदस्य सहित पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया गया उसे बखूबी निर्वहन कर पार्टी को एक सूत्र में बांधकर पार्टी का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई पिता की राह पर राजू धानक ने भी उन्हीं का अनुसरण कर पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर अपने आपको एक स्वच्छ शिक्षित गरीबों के मसीहा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित कर लिया कार्यक्रम के पूर्व स्वामी विवेकानंद जयंती पर अतिथियों पत्रकार गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट  ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को आज के युवाओं को अपना आदर्श मानकर उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए उन्होंने विवेकानंद जी के कई प्रेरक प्रसंग सुना कर सभी का ज्ञान अर्जन किया नव वर्ष के मिलन समारोह में थांदला के समस्त पत्रकारों ने एक स्वर में राजू धानक की दावेदारी का पुरजोर समर्थन किया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में झाबुआ से विशेष अतिथि के रूप में बीके सिंह मांगीलाल परमार डॉ उमेश शर्मा जय सिंह परमार पूर्व किसान मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा तान सिंह मेडा जनजाति मोर्चा सोशल मीडिया जिला संयोजक ने भी पत्रकारों को संबोधित किया बहरहाल जो भी हो पर झाबुआ जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में अनेकों पार्टी पदाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष भी दौड़ में शामिल है पर वर्तमान में आवश्यकता है युवा, कर्मठ ,मिलनसार, बेदाग अगर जिले की जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में सभी के नामों की समीक्षा करें तो राजू धानक के नाम का कोई विकल्प नहीं कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सुधीर शर्मा वह आभार तान सिंह मेडा ने माना।

’कार्यकर्त्ता एकता एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ’ आगमी पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओ की भूमिका एवं सुझाव प्राप्त किये   

jhabua news
मेघनगर । कांग्रेस पार्टी का नववर्ष मिलन समारोह एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण आयोजन विधायक वीरसिंग भूरिया जी के  कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा  किया गया जिसमें सभी कार्यकर्त्ताओ  को एक जुट होकर चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र कांग्रेस पार्टी के सभी प्रवक्ताओं ने अपने उद्बोधन के माध्यम से एक ही बात पर जोर दिया गया जिसमें सुरेश चंद्र जैन ‘पप्पू भय्या‘ द्वारा पार्टी में समर्पित भाव से कार्य करके आगामी चुनाव में प्रचंड जीत के साथ हमारे क्षेत्र में प्रदेश की हमारी कमलनाथ सरकार से बचे हुए किसान भाइयो का कर्ज माफ करवाकर और भी विकास कार्य करवाने की बात रखी बाद में सायदा भाबोर भुरका भाई, पारसिंग भाई, अनूप भंडारी, संदीप जैन, गेंदाल डामोर, पेटलावद विधायक वलसिंग मेडा जी, सहकारी विपणन सस्था के अध्यक्ष कालू सींग नलवाया, विधायक मिडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा के साथ अनेक वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया क्षेत्रीय विधायक वीरसिंग भूरिया ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया और अपनी प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुखिया  माननीय कमलनाथ सरकार के विकास कार्यों एवं अपने क्षेत्र में हुई सबसे ज्यादा कर्ज माफी की बात पर जनता के बिच जा कर पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत का मंत्र दिया पुरे आयोजन का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामिन शेख द्वारा किया गया।

मानवता मिषन ट्रस्ट के तहत पूज्य रामानुजाचार्य ने 150 बच्चियों को गणवेष वितरित किये सेवा ही यज्ञ, धर्म एवं तीर्थ है- पूज्य रामानुजाचार्य जी

jhabua news
झाबुआ । मानव सेवा ही माधव सेवा हे, जीव सेवा ही शिव सेवा है, के महामंत्र को साकार कर रहा है आचार्य रामानुज जी राजकोट वाले की प्रेरणा से मानवता मिशन ट्रस्ट । ट्रस्ट के अध्यक्ष  गंभीरमल राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री रामानुजजी सनातन धर्म एवं शास्त्र मे ंवर्णित सेवा ही यज्ञ है, सेवा ही तप है, सेवा ही तीर्थ है की भावना से प्रेरित होकर ट्रस्ट के माध्यम से पूज्य  वैकुण्ठवासी  निवृतमान शंकराचार्य श्री सत्यमित्रानंदजी महाराज के सुशिष्य आचार्य रामानुज जी की दीव्य उपस्थिति  14 जनवरी मकर संक्राति के पावन अवसर पर रतलाम के सातरूंडा छात्रावास में रह कर अध्ययन करने वाली 150 से अधिक छात्राओं को नवीन जिंस, टीशर्ट, स्वेटर, टोपी, मौजे एवं पानी के लिये बाटल स्वामीजी के कर कमलों से वितरित किये गये । इस अवसर पर  सुदुर गा्रम  सातरूंडा के 10 किलोमीटर क्षेत्र के गा्रमों से बडी संख्या में गा्रमीणजन एवं गणमान्यजन, पंच, सरपंच आदि उपस्थित थे । श्री राठी ने बताया कि इस अवसर पर छात्रावास की नन्ही नन्ही बच्चियो की आंखों में उत्साह एवं खुशीं छलक रही थी । पूज्य रामानुजजी ने मानव सेवा के इस प्रकल्प के तहत ऐसे स्थानों पर वृद्धाश्रम के साथ ही अन्य आवश्यक प्रकल्पों को भी साकारता देने का संकल्प लिया है । पूज्य रामानुजजी ने कहा कि धर्म का अर्थ ही धारण करना होता है  और मानवसेवा को धारण करके यदि हम गरीबों, शोषितो के बीच जाकर सेवा कार्य करते है तो वह नारायण सेवा से कम नही होता है । मानवता मिशन ट्रस्ट के ऐसे जन कल्याणकारी कार्यो को देखते हुए बडौदा गुजरात के विपिन भाई सोनी ने पूज्य गुरूजी की प्रेरणा पाकर ऐसे जनसेवा के कार्यो में सहभागी होकर पूर्ण सहयोग दिये जाने का संकल्प लिया है ।

मध्यप्रदेश महिला संघ की जिला ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती चैहान ने एम पी पी एस सी के माध्यम से आदिवासीयों का अपमान करने वाले अधिकारियो के खिलाफ एस टी एस सी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हो

झाबुआ । मध्यप्रदेश महिला संघ जिला ईकाई झाबुआ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मयूरी चैहान एक लिखित वक्तव्य के माध्यम से मांग की है कि एम पी पी एस सी के माध्यम से आदिवासियों का अपमान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एस टी एस सी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हो मध्यप्रदेश महिला संघ की श्रीमती चैहान का कहना है कि झाबुआ जिले मे चाहे वह भी विकास की योजनाओं शिक्षा का क्षैत्र या पुलिस विभाग से जुडे मामले हो सभी स्थानो पर आदिवासी एवं अन्य समाज के लोगो के साथ अन्याय और भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसे भी रोका जाना चाहिए चैहान का कहना है कि झाबुआ जिले मे रोजगार मुखी योजनाओं वह कार्यक्रम को बडे स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। जिससे जिले के आदिवासी समाज से जुडी हुई महिलाएॅ नौजवान एवं लोगो को रोजगार के साधन मिल सके ऐसा नही होने से यह लोग अन्य प्रांतो मे आर्थिक उपार्जन के लिये चले जाते है जो कि गलत है सरकार और प्रशासन जिले मे इस प्रकार की व्यवस्थाओं को लागू करे महिलाओ को लेकर श्रीमती चैहान का कहना है कि जिले मे कार्यरत महिलाओ के स्व सहायता समूह के साथ अवैध वसूली से लगाकर राजनीतिक आधार पर उन्हे हटाने की कार्यवाही का भी हम विरोध करते है अतिक्रमण को लेकर श्रीमती चैहान का कहना है कि प्रशासन द्वारा जिले मे जिला मुख्यालय पर चलाई गई अतिक्रमण मुहिम सिर्फ गरीब लोगो को ही नुकसान पहुचाया गया भू माफिया एवं बडे बडे अतिक्रमण कर्ताओ पर राहत बरसाई गई है जो कि निदंनीय है महिला संघ अध्यक्ष का कहना है कि निर्भया कांड के दोषियो को 22 जनवरी को फांसी की सजा मिल रही है ऐसे सभी प्रकरणो मे न्यायपालिका त्वरित निर्णय कर दुर्षकर्मियो को फांसी पर लटकाने का निर्णय लेवे। इस वक्त्व के माध्यम से हम इस प्रकार की भी मांग करते है श्रीमती चैहान का कहना है कि केन्द्र के सरकार द्वारा नागरिक संहिता कानुन जो बनाया गया है देश हित मे है ओर हम उसका समर्थन करते है जो लोग भी इस कानुन का विरोध कर रहे है ओर आंदोलन कर रहे है वह देश हित मे नही है प्रदेश सरकार भी इस कानुन को मध्यप्रदेश मे जल्दी लागू करे ऐसी मांग हम करते है।

कोई टिप्पणी नहीं: