सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी (पौ.सं.) ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खंड 26 के तहत मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कंपनी बकतरा विकासखंड बुदनी से चंबल फर्टीलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित Sulphur 90 % उर्वरक का नमूना गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर भेजे गऐ थे जिनके अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(‘‘दिशा’’) की बैठक आज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’) की बैठक 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एम.पी.आर.डी.सी. योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच), लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), मिड-डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

19 जनवरी को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 19 जनवरी को 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जायेगी। इसके लिये जिले में सूक्ष्म कार्य योजना बनाई गई, जिसमें मंजरे टोले, ईट भट्टे, निर्माण स्थल वन ग्राम, हाई रिस्क एरिया को चिन्हांकित किये गये है। पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाईजरों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा अभी से पल्स पोलियो की जानकारी आमजनों मे दी जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से छूटने न पाये।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रात:9 बजे से किया जाएगा।   जारी आदेश अनुसार गणतंत्र दिवस के दौरान प्रभात फेरी में कक्षा 8 वीं के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। सर्दी कम होने की स्थिति में छोटे बच्चों को शामिल किया जा सकता है। केन्द्रीय विद्यालय तथा अन्य समस्त माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपने-अपने बैनर के साथ प्रभात फेरी निकालेंगे जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रात: 8:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड मंडी पहुंचेगी। ध्वजारोहण- मुख्य अतिथि द्वारा प्रात:9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसकी संपूर्ण व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। ध्वजारोहण पुलिस बैंड पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ होगा। झण्डा वंदन झण्डा संहिता के अनुसार किया जाएगा।

परेड- राष्ट्रीय गान के तुरंत पश्चात सामूहिक परेड आयोजित की जाएगी जिसमें पुलिस/होमगार्ड/नगर सुरक्षा समिति/एनसीसी/स्काउट गाईड के जवान भाग लेंगे। परेड का निरीक्षण मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2020 को प्रात:9 बजे होगी। जिसका निरीक्षण कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। शासन से प्राप्त संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।   सांस्कृतिक कार्यक्रम- विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जो अधिकततम 5 होंगे। सीनियर वर्ग 2 जूनियर वर्ग 3 के कार्यक्रम होंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 5 मिनिट से अंधिक समय नहीं दिया जाएगा। यदि किसी प्रस्तुति में अधिक समय लगता है तो निर्णायक द्वारा उनके प्राप्तांकों में कमी की जाएगी। सभी शैक्षणिक संस्थाएं अपने-अपने कार्यक्रम तैयार कराएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आग, ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं के गीत की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित संस्था से उसका अधिकृत हिन्दी अनुवाद चयन समिति अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे। झांकियों का प्रदर्शन- गणतंत्र दिवस पर झांकियों का प्रदर्शन जल संसाधन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, डेयरी, आदिम जातिकल्याण, वन, रेशम केन्द्र, उद्यान, जिला पंचायत, नगरीय प्रशासन, ई-गवर्नेंस, राजस्व, महिला पॉलिटेक्निक संस्थान आईटीआई एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा।  

पुरस्कार वितरण- परेड झांकियों एवं अन्य सांस्कृति प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण के लिए शील्ड आदि की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी/ जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी। राष्ट्रीय गान व्यवस्था- जिला शिक्षा अधिकारी राष्ट्रीय गान के लिए छात्राओं को चयनित कर अंतिम रिहर्सल में उनके नाम 24 जनवरी को रिहर्सल कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुत करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मान कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं उनके लिए शाल, श्रीफल की व्यवस्था मुख्य नपा अधिकारी द्वारा की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर "भारत पर्व"  का आयोजन- गणतंत्र दिवस की संध्या पर "भारत पर्व" का आयोजन टाउनहाल में सायं 6 बजे से किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति पर केंद्रित आयोजन के साथ ही कला संगीत, नृत्य नाटक, कविता पाठ और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विभागों की झांकियां पुलिस परेड ग्रांउड के कार्यक्रम के पश्चात टाउनहाल में रखी जाएगी।

लोक अदालत हेत न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

sehore news
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई। बैइक में नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में रखकर रेफर कर निराकरण कराने हेतु आश्वासन व्यक्त कर समस्त न्यायाधीशगणों ने लगभग 500 की संख्या में प्रकरणों का निराकरण होने की संभावना व्यक्त की। आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायाधीशगण ने रूचि दिखाई है। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता वाजपेयी,  द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, अपर जिला न्यायाधीश सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर, जिला रजिस्ट्रार श्री रवि चौकसे, प्रशिक्षित न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार मंगलानी, कु. तनु गर्ग, शालिनी मिश्रा एवं श्री अविनाश छारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 20 से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन   

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" सप्ताह का आयोजन 20 से 26 जनवरी तक उत्सव पूर्वक मनाया जाएगा। बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली गतिविधियों में 20 जनवरी को योजना अन्तर्गत टास्क फोर्स समिति की बैठकों का आयोजन एवं हस्ताक्षर/शपथ ग्रहण समारोह, 21 जनवरी को विद्यालय, आंगनवाड़ी स्तर पर प्रभात फेरी एवं रैली, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा संयुक्त डोर टू डोर अभियान तथा प्रत्येक घर का भम्रण कर योजना के स्टीकर शासकीय, अशासकीय भवनों तथा निजी भवनों पर चस्पा किए जाएंगे। 22 जनवरी को शासकीय/अशासकीय विद्यालयों एवं आगनवाड़ी स्तर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" थीम पर पोस्टर्स/स्लोगन राईटिंग/ड्राईंग/पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यालयीन छात्राओं द्वारा विद्यालय/ आंगनवाड़ी/सार्वजनिक स्थानों की दीवार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी दीवार लेख/ भित्ती चित्र बनाना। 23 जनवरी को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना अन्तर्गत समाज के मुखिया, धर्मगुरु आदि की बैठक, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान एवं कार्यक्रमों की भागीदारी करना। 24 जनवरी को बालिका दिवस समारोह कार्यशाला/बालिका जन्मोत्सव का आयोजन, बालिकाओं के माता-पिता का सम्मान एवं बालिकाओं के नाम वृक्षारोपण। 25 जनवरी को बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवं बालिका लिंगानुपात पढ़ाने के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, नेम प्लेट ड्राइव, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला कल्याण संबंधी/अधिनियम पर संगोष्ठि का आयोजन तथा 26 जनवरी को लोकल चेम्पियन्स/बीबीबीपी योजना के ब्राण्डा एम्बेसेडर/बालिकाओं के हितेशी कार्य करने वाली पंचायत/उत्कृष्ट शाला प्रबंधन समिति/उत्कृष्ट आगंनवाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक तथा खेल/अकादमिक/सांस्कृतिक आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभाओं/बालिकाओं का सम्मान तथा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी।

आयुष्मान भारत शिविर में 1944 मरीजों का किया गया पंजीयन 1540 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 238 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए

sehore news
आयुष्मान निरामयम मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। 8 जनवरी से आयोजित निःशुल्क आयुष्मान भारत निरामयम कैम्प में 1944 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 1540 की स्क्रीनिंग की गई 238 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। 25 जनवरी को जिला चिकित्सालय सीहोर में आयुष्मान भारत निरामयम निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ब्लाक स्तर से रेफर किए गए मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं परीक्षण किया जाएगा। जिला स्तरीय शिविर के लिए रेफर मरीजों में बुदनी से 15, इछावर से 27 तथा नसरूल्लागंज से 79 मरीजों को उपचार एवं जांच के लिए रेफर किया गया है। 8 जनवरी को इछावर में आयोजित कैम्प में 246 पंजीयन हुए जिसमें 137 की स्क्रीनिंग की गई तथा 71 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में 10 जनवरी को आयोजित आयुष्मान भारत कैम्प में 347 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 111 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 52 मरीजों के उपचार हेतु गोल्डर कार्ड बनाए गए। 11 जनवरी को सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में आयोजित निःषुल्क आयुष्मान भारत स्वास्थ्य षिविर में 666 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 625 की स्क्रीनिंग कर 94 मरीजों के गोल्डर कार्ड बनाए गए। 13 जनवरी को सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर में 547 मरीजों को पंजीयन किया गया जिसमें से 529 की स्क्रीनिंग कर 14 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाया गया। सामु.स्वा.केन्द्र बुदनी में 9 जनवरी को आयोजित कैम्प में 138 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें से 138 मरीजों की स्क्रीनिंग कर 52 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

श्रद्धालुओं ने गोपी बन कन्हैया के संग किया नृत्य  छप्पन भोग लगाकर की भगवान गोवर्धन की पूजा  होता है देवताओं का वास,पेड़ काटने से होता है कुलनाश  संतों ने हजारों साल पहले बताया है वृक्षों का महत्च-कृष्णजी आचार्य

sehore news
सीहोर। भोपाल नाका उत्सव समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के पांच वें दिन गुरूवार को कथा वाचक मनोज कृष्णजी आचार्य ने गोवर्धन पर्वत कथा सुनाते हुए पौधरोपण और वृक्ष संरक्षण पर जोर देते हुए कहा की वृक्षों में देवताओं का वास शास्त्रों में होना बताया गया है किसी ठोस कारण के पेड़ काटने से कुलनाश होता है। उन्होने ने कहा की सरकार अब कह रहीं है की पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाए संत हजारों सालों से वृक्षों की महिमा बता रहे है। भगवान ने गोवर्धन पर्वत की पूजन गोप गोपियों से इस लिए हीं कराई थी की धरती के मुकुट पर्वत और श्रृंगार वृक्ष धार्मिक रूप से संरक्षित रहे।  भगवान कन्हैया बकेबिहारी को श्रद्धालुओं के द्वारा छप्पन भोग लगाए गए। श्रद्धालु घरों से ठाकुर जी के पसंद के पकवान बनाकर लेकर पहुंचे। भगवान की बाल लीलाओं ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आचार्य श्री ने श्रद्धालुओं से विधिविधान अनुरूप गोवर्धन परिक्रमा कराई भगवान की पूजा अर्चना कर यजूमानों ने भगवान का आशिर्वाद लिया। कन्हैया बनी बालिका के साथ श्रद्धालुओं से काफी देर तक पंडाल में नृत्य किया। आचार्य ने कंस वध कथा गोपी कथा आदि प्रस्तुत की। आयोजन समिति के द्वारा भगवान के भक्तों पर पुष्पों की वर्षा की गई। श्रद्धालुओं को छप्पन प्रकार के पकवानों फलों का प्रसाद वितरण किया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भोपाल नाका क्षेत्र के रहवासी और नजदीकी ग्राम के ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: