5 बार दिल्ली जा चुके हैं मुख्यमंत्री, कांग्रेस मलाईदार विभागों के लिए कर रही है ब्लैकमेलिंग : बीजेपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 जनवरी 2020

5 बार दिल्ली जा चुके हैं मुख्यमंत्री, कांग्रेस मलाईदार विभागों के लिए कर रही है ब्लैकमेलिंग : बीजेपी

jharkhand-government-rule-from-sonia-house-bjp
रांची (प्रमोद कुमार झा) : बीजेपी ने झारखंड की सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतने कम समय में ही मुख्यमंत्री को 5 बार दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाना पड़ा है. बीजेपी यह मानती है की कांग्रेस ने तो अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए पूरी पिक्चर 5 सालों तक चलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लगातार दिल्ली जाने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की अपने 22 दिन के शासनकाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक पांच बार दिल्ली दरबार में हाजिरी लगानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते थे कि यह झारखंड की सरकार है और रांची से चलेगी, जबकि अपने 22 दिन के शासनकाल में कांग्रेस के दबाव में उन्हें 9 दिन तक दिल्ली में ही समय बिताना पड़ा है. प्रतुल शाहदेव ने कहा की इस बार हेमंत सोरेन अवार्ड लेने के नाम पर दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन वह सिर्फ एक घंटे का कार्यक्रम है. उनका बाकी समय कांग्रेस के दिल्ली दरबार में ही बीतने वाला है. बीजेपी यह मानती है की कांग्रेस ने तो अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए पूरी पिक्चर 5 सालों तक चलेगी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दबाव की राजनीति कर मलाईदार विभागों पर कब्जा करना कांग्रेस के इतिहास में शुमार रहा है. झारखंड में कांग्रेस इसी इतिहास को दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भय का माहौल है और विधि व्यवस्था तार-तार हो गई है, लेकिन कांग्रेस की ब्लैकमेलिंग के चलते सरकार का पूरा फोकस दिल्ली में शिफ्ट है. प्रतुल शाहदेव ने बताया कि सिर्फ विभागों को तय करने के लिए जब मुख्यमंत्री को 5 बार दिल्ली तलब किया जा चुका है, पूरे कार्यकाल के दौरान इन्हें कितनी बार दिल्ली दरबार की हाजिरी लगानी होगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं: