राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु कृत संकल्पित-प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा जिले की कुरवाई तहसील की ग्राम पंचायत पठारी में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा वचन पत्र में से 365 संकल्पों को पूरा किया गया है। एक साल बेमिसाल के तहत हर दिन एक संकल्प को वचन पत्र में से पूरा किया गया है। उन्होंने सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपेक्षा व्यक्त की। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने छिंदवाडा जिले में जो विकास का ढांचा तैयार किया है। उसे हर जिले में लागू किया जाए के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि पठारी की विकास के क्षेत्र में दिशा बदले इसके लिए यहां जो कार्य संभव है वो पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वचन पत्र हमारा आदर्श है उसकी हर बिन्दु का अनुपालन किया जाएगा। पठारी क्षेत्र में पत्थर की खदानो के बंद होने से रोजगार के क्षेत्र में हुई कमियों की पूर्ति के संबंध में उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में पत्थर की खदानो के साथ-साथ रोजगार के अन्य क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक सर्वश्री निशंक जैन, श्रीमती पानबाई, श्री अरूणोदय चौबे तथा पूर्व मंत्री श्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी के अलावा श्री शैलेन्द्र रघुवंशी, सुश्री प्रियंका किरार, श्रीमती मसर्रत शाहिद तथा श्री सुभाष बोहत ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि अब तक 1596 आवेदनों का निराकरण आपकी सरकार आपके द्वार के तहत किया गया है। पठारी में आयोजित उक्त शिविर में 170 कंपनियों के द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से 98 का चयन किया गया है। शिविर में 94 दिव्यांगों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। विभिन्न विभागों से संबधित 232 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 122 का निराकरण किया गया है। शिविर स्थल पर प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियो के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित होने वाले हितग्राहियो को मौके पर सामग्री व स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा उपकरण प्रदाय किए गए है। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पहुंचकर विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्र्री व उपकरण प्रदाय किए गए है तथा विभागीय योजनाओं को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया है। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 265 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया और उन्हें रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है। इसी प्रकार 122 पशुपालकों को पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं से लाभाविंत किया गया है। पठारी थाना परिसर के पीछे सम्पन्न हुए उक्त शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं हितग्राहीगण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की है। इससे पहले उन्होंने जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी का शुभांरभ फीता काटकर किया। जिला चिकित्सालय के बूथ सेन्टर पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री निशंक जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत अन्य अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाने में सहयोग किया गया।
खेल जीवन का अवश्य अंग
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच की टीमों से परिचय प्राप्त किया। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने मैच प्रारंभ होने से पहले टॉस कराया। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने खेल को जीवन का अवश्य अंग बताते हुए कहा कि हमें शारीरिक और अनुशासन दोनो क्षेत्रों में ख्याति खेलों से संभव है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि 50वीं प्रतियोगिता आयोजित करना अपने आप में गौरवान्वित होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खेलों से भविष्य का निर्माण संभव है यह अब चरितार्थ हो रहा है।
सौजन्य भेंट
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री अंशुज शर्मा के निज निवास आनंद नगर मुखर्जी नगर में पहुंचकर मुलाकात की और उनकी बच्ची अधीरा के प्रथम जन्म दिवस पर शुभाशीर्वाद देते हुए गिफ्ट प्रदाय किया। वही राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ पर वर-वधु को शुभार्शीवाद व शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन, डॉ मेहताब सिंह यादव, श्री मोहित रघुवंशी, श्री सुरेश मिश्रा, श्री सेठ प्रकाश नारायण दुबे, श्री बद्री नारायण दुबे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
लोकार्पण
प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज ग्राम हरूखेडी में पहुंचकर 12 लाख 48 हजार की लागत की पूर्ण कराए गए पंचायत भवन के अलावा आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा हर वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन तक मिले के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियो से कहा कि वे आमजनों की सेवा भावना से शासकीय कार्यो को सम्पादित करें। ग्राम खेरूआ मेंं आयोजित एक वर्ष की उपलब्धि कार्यक्रम को भी प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने सम्बोधित किया और यहां हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत मौके पर लाभावित किया है। कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें