जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में छोटानागपुर संथाल परगना के सर्व प्रथम हिन्दी दैनिक नया रास्ता के संपादक शहीद शंकर लाल खिरवाल के नाम से सडक़ का नामकरण , पत्रकार इलियास -कमाल के नाम से पथ का नामकरण , जमशेदपुर मे प्रेस क्लब का निर्माण , पत्रकारों के लिए सस्ते दर पर आवासीय कालोनी बनाने हेतु भूमि आवंटन , सरकारी मान्यता के लिए आवेदन करने वाले पत्रकारों के आवेदन का यथाशीघ्र आवंटन , स्थानीय अखबारों में आवश्यक श्रम कानूनों ( कार्य अवधि ,समयबद्ध वेतन ,प्रोविडेंट फंड ,ई एस आई , साप्ताहिक अवकाश )को अविलंब लागू कराया जाय , मजीठिया वेज बोर्ड की अनुशंसा के अनुरूप वेतन प्रणाली सभी प्रकाशन /प्रसारण संस्थानों मे लागू किया जाय , पत्रकारों के बच्चों के लिए शहर के सभी स्कूलों में सीट आरक्षित , पत्रकारों एवं उनके परिवार के निशुल्क ईलाज की व्यवस्था टाटा मुख्य अस्पताल ,टाटा मोटर्स ,टिनप्लेट व अन्य सभी निजी अस्पतालों में कराने की मांग , पत्रकारों व उनके परिवारिक सदस्य की किसी गंभीर बीमारी की इलाज के लिए राज्य के बाहर देश के बडे अस्पतालों में इलाज हेतु सरकारी सहायता प्रदान करने , पत्रकारों के राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था ,पत्रकारों के सामूहिक ,व्यक्ति गत दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था , पत्रकारों को थाना शांति समिति ,नगरिक पुलिस समन्यवय समिति तथा केन्द्रीय सदभावना समिति मे सदस्य मनोनीत किया जाय । पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की व्यवस्था एवं भारत के अन्य प्रदेशों की तरह झारखंड में भी पत्रकारों को रेलवे एवं बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की । उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने पत्रकारों के पन्द्रह सूत्री मांगो पर गंभीरता से चर्चा की और सभी मांगो पर विभागीय स्तर पर कार्य करने का आश्वासन दिया गया । प्रतिनिधि मंडल में झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा ,सिंहभूम पूर्वी शाखा संयोजक अजय शंकर , राम कांडेय मिश्र ,रघुवंश मनि सिंह ,राजेश कुमार लाल दास , विनय उपाध्याय ,अभिजीत अधरजी ,संतोष कुमार आदि कई पत्रकार और छायाकार शामिल थे ।
सोमवार, 20 जनवरी 2020
झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र सौंपा
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें