मधुबनी के क्रांतिकारी नौजवानो के संघर्ष को सलाम : मशकुर उस्मानी
मधुबनी-20 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) विगत 7 जनवरी से मधुबनी समाहरणालय के सामने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों के समर्थन में देश के बड़े बड़े यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं का समर्थन मिलने से धरना अस्थल पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही हैं। ये अनिश्चितकालीन धरना संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक तुल्लाह खान एवं युवा नेता परवेज हसन दानिश की अध्यक्षता में छात्र नेता फहीम बकर मुसा के सहयोग से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 7 जनवरी 2020 को बैठें थे लेकिन धीरे धीरे धरना के समर्थन में तमाम विपक्षी दलों एवं नेताओं का समर्थन मिलने से ये धरना बहुत बड़ा हों गया है। धरना को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष मसकुर उस्मानी , एसडीपीआई के उपाध्यक्ष नूरुद्दीन जंगी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र नेता सैफुल इस्लाम, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सैफुल रहमान, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र नेता डाक्टर हिफजुर्रहमान, ने संबोधित किया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें