सरायकेला में एक सनकी पिता ने एक ही झटके में अपने दो बच्चों को अनाथ कर दिया. शख्स ने पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जमशेदपुर : (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के विरामचंद्रपुर में एक सनकी व्यक्ति ने एक ही झटके में अपने बच्चों को अनाथ कर दिया और पत्नी की जान लेने के बाद खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. इस दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद विरामचंद्रपुर गांव के ग्रामीण और मृतक के परिजन सहमे हुए हैं. जिले के सदर थाना क्षेत्र के विरामचंद्रपुर में बीते देर रात दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की जान ले ली और खुद को भी मार डाला. बताया जा रहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 वर्षीय राजन तियु ने सोमवार देर रात अपने घर में रखे तेजधार हथियार से पत्नी बुधानी तियु के सर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसने सनक में अपने दो बच्चों को भी तेजधार कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. विक्षिप्त राजन तियु यहीं नहीं रुका, वो अकेले घर के कमरे में बंद कर अपने गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से वार कर मौत को गले लगा लिया. इस घटना के बाद जहां बच्चे अब अनाथ हो गए हैं. वहीं पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, परिजनों भी सदमे में हैं. स्थानीय विरामचंद्रपुर गांव के ग्रामीणों ने तत्काल सरायकेला सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें