सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से तृषा के माता-पिता को  जागी उम्मीद की किरण "खुशियों की दास्तां"

sehore news
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 20 माह की एक बच्ची के मुढे़ हुए पांव का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे वह अब बड़ी होकर दौडने लगेगी। जिले के नसरूल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दीमावर निवासी श्रीमती प्रेमलता पति विकास यदुवंशी की 20 माह की बच्ची तृषा क्लबफुट (पैर के तलवे मुढे़ हुए) जन्मजात बीमारी से परेशान थी। जिससे परिजन उसके बड़ी होकर चलने फिरने दौडने से होने वाली दिक्कतों को लेकर काफी परेशान थे। लेकिन उनके जीवन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक नई उम्मीद लेकर आया। तृषा के माता पिता को आरबीएसके कार्यक्रम के बारे में स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी मिली कि बच्ची को निःशुल्क उपचार मिल जाएगा जिससे वह ठीक हो जाएगी। एक उम्मीद के साथ उसके परिजनों द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान स्थित शीध्र हस्तक्षेप केन्द्र सीहोर में संपर्क किया गया। संपूर्ण जांचे होने के उपरांत उसके टेढे़-मेढ़े तलवों का सफल ऑपरेशन डॉ हरिओम गुप्ता द्वारा जिला चिकित्साल सीहोर में किया गया। बच्ची का सफल ऑपरेशन होने के उपरांत उसका नियमित फालोअप डीईआईसी यूनिट द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विभिन्न बीमारियों से परेशान बच्चों और उनके परिजनों के लिए नई उम्मीद बनकर खड़ा है। तृषा के परिजनों ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद से ही हमें यह चिंता सताए जा रही थी कि बच्ची बड़ी होकर कैसे चल फिर सकेगी। उसे इस परेशानी से कभी छुटकारा मिलेगा भी या नहीं। लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए उपचार ने तो हमारी बच्ची की जिंदगी ही बदल दी। अब भविष्य में वह अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वयं चल फिर सकेगी।

सेवादल कांग्रेस ने किया भारत की पहली महिला शिक्षिका ज्ञान की देवी सावित्रि बाई फुले को नमन 
दलित बेटियों को शिक्षित करने के लिए आखरी सांस तक लड़ी फूले-राय
sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस ने शुक्रवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका ज्ञान की देवी माता सावित्रि बाई फूले की जयंती मनाई। मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश राय सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा की गई। अतिथियों के साथ सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सावित्रि बाई फूले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की सावित्रि बाई भारत की प्रथम महिला शिक्षिका समाज सुधारिका एवं मराठी कवित्री थी उन्होने अपने पति ज्योतिराव फूले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होने समाज मेंं प्रचालित छुआछूत से कड़ा संघर्ष किया। श्रीमति फूले दलित बेटियों को शिक्षित करने के लिए आखरी सांस तक लड़ती रहीं।  कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष श्री खंगराले ने कहा की सावित्रि बाई फूले ने एक दलित परिवार में जन्म लिया था जिन्होंने अपना जीवन लड़कियों को पढ़ाने और समाज को उपर उठाने में लगा दिया। उनका लक्ष्य था की किसी के साथ भी भेद भाव नहीं हों और हर किसी को पढऩे का अवसर मिले। कार्यक्रम में पवन राठौर, रमेश राठौर, मांगीलाल टिमरई, राम भजन मालवीय, दीलिप गांधी, सुभाष शर्मा, मना वर्मा, विकास मालवीय, प्रशांत भेरवे, सूरेश सूर्यवंशी राहुल जाटव, स्वरूप सिंह हरियाले आदि सहित सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।  

जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ आज अकील आष्टा आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 4 जनवरी 2020 शनिवार को सीहोर जिले के आष्टा आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 4 जनवरी शनिवार को अपरान्ह 03 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय 4:30 बजे जिले के आष्टा पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील आष्टा में आयोजित आवास योजना के पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 5:30 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 6 जनवरी को सीहोर जिले के भ्रमण पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 6 जनवरी 2020 को सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 6 जनवरी सोमवार को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11:20 बजे जिले के बुदनी पहुंचेंगे। जहां वर्धमान फेब्रिक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत पानगुराड़िया में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे ग्राम पंचायत मरदानपुर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील सांय 4 बजे ग्राम रतनपुर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा गौशाला का लोकापर्ण करेंगे। सायं 4:30 बजे ग्राम रतनपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा में 4700 परीक्षार्थी होंगे शामिल  

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी 2020 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र प्रात:10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 15 में कट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07562-226856 है, कंट्रोल रूम प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख श्री जीएस यादव एवं सहायक श्री एल.एल धावरे को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के संपूर्ण कार्य संपादन हेतु प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी रहेंगे।

परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर ने किए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त 
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा केन्द्र क्रमांक 42/1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कस्तूरबा गंज में 200 परीक्षार्थियों के लिए केन्द्राध्यक्ष श्रीमती तसनीम गौरी को, केन्द्र क्रमांक 42/2 शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान भोपाल नाका में 200 परीक्षार्थियों के लिए श्री अशोक शर्मा को, क्रेन्द्र क्रमांक 42/3 शासकीय स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल पुलिस लाईन के पास मंडी में 200 परीक्षार्थियों के लिए श्रीमती नीना दुबे को, क्रेन्द्र क्रमांक 42/4 शासकीय पॉलिटेक्निक भोपाल नाका में 200 परीक्षार्थियों के लिए श्री डीआर वर्मा को, केन्द्र क्रमांक 42/5 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 तिलक पार्क में 500 परीक्षार्थियों के लिए श्री आरके बांगरे को, क्रेन्द्र क्रमांक 42/6 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील के पास में 500 परीक्षार्थियों के लिए श्रीमती सरिता राठौर को, केन्द्र क्रमांक 42/7 शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल नाका में 350 परीक्षार्थियों के लिए डॉ सुमन तनेजा को, केन्द्र क्रमांक 42/8 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष गंज सीहोर में 500 परीक्षार्थियों के लिए संध्या कसोटिया को, केन्द्र क्रमांक 42/9 शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में 250 परीक्षार्थियों के लिए श्री विजय कुमार को, केन्द्र क्रमांक 42/10 अशासकीय नूतन बाल विद्यामंदिर इंग्लिशपुरा में 400 परीक्षार्थियों के लिए श्री संदीप भरतिया को, केन्द्र क्रमांक 42/11 अशासकीय शारदा विद्या मंदिर स्टेशन रोड़ में 400 परीक्षार्थियों के लिए श्री दीपसिंह राठौर को, केन्द्र क्रमांक 42/12 अशासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय अवधपुरी में 400 परीक्षार्थियों के लिए श्री आरसी वर्मा को तथा केन्द्र क्रमांक 42/13 शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय भोपाल नाका में 600 परीक्षार्थियों के लिए डॉ आशा गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।   

कमिश्नर भोपाल संभाग की अध्यक्षता में कलेक्टर्स वीडियों कांफ्रेंस 15 को 

कमिश्नर भोपाल संभाग की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर्स वीडियो कांफ्रेंस 15 जनवरी 2020 को सांय 4:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।  

ब्लॉक टॉस्क फोर्स की बैठक 8 जनवरी को 

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीहोर श्री आदित्य जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पल्स-पोलियो अभियान मात्र एक चरण में 19,20 एवं 21 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा। अभियान को लेकर ब्लाक टॉस्क फोर्स की बैठक 8 जनवरी को प्रात:11 बजे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीहोर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग वं स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से संचालित किया जाएगा। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की ओरल ड्राप पिलाई जाएगी।

बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन 6 से 11 जनवरी तक 

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं अधिकारों के प्रति बच्चों एवं आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए 6 से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन के निर्णय अनुसार बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में किया जाना है। जिले में आयोजित बाल संरक्षण सप्ताह के तहत खण्ड एवं जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन, संस्था संपर्क अभियान, जागरूकता रैली, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर बाल चौपालों का आयोजन, स्कूलों में बाल अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाओं का आयोजन सहित खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को लेकर हुई अनेक प्रतियोगिताएं

sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह के लिये शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय निबंध, स्लोगन, चित्रकला तथा वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र निहारिका गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतियोगिताओं से संबंधित निर्देशों की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले के चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर, स्वामी विवेकानन्‍द सीहोर, शासकीय महाविद्यालय इछावर, अशासकीय महाविद्यालय सम्राट अशोका, रायभंवर सिह महाविद्यालय आदि महाविद्यालयों से महाविद्यालय स्तर से प्रथम चयनित पात्र विद्यार्थियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनायें दी और साहित्यिक सांस्कृतिक विधाओं को में अपनी प्रतिभा दिखानें के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रमिला जैन ने किया। वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में पक्ष में चंद्रशेखर आजाद पी.जी. महाविद्यालय सीहोर के देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं विपक्ष में पी.जी. महाविद्यालय सीहोर के उमेश पंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रुप में डॉ सुमन रोहिला, डॉ. निभा जेकब एवं नीरजा कोष्टा उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. एस.सी. गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को अगले स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी अत्याधिक महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होगें कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

मतदाता दिवस के प्रति किया जागरूक  

sehore news
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार सीहोर में मतदान विषय पर जागरूकता उत्पन्न  करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य नैतिक मतदान के प्रति जनजागरूकता  अभियान चलाना जिससे अधिक से अधिक मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा सके। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 9 से 12 के सीहोर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वंप्रथम छात्र एवं छात्राओं का  पंजीयन कर उन्हे अनुक्रमांक प्रतियोगिता अनुसार आवंटित किये गये। आज जिला स्तरीय निबंध,  वाद-विवाद, चि़त्रकला एचं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 110 प्रतिभागिया ने भाग लेकर मतदाता अभियान में अपने विचारों को शब्दों और रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक संस्था प्राचार्य श्रीमती सरिता राठौर एवं प्रभारी श्री संजय जादौन और श्रीमती अर्चना शर्मा ने प्रतियोगिता में विशेष व सराहनीय योगदान दिया। प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने निबंध में बहुत ही सराहनीय विषय वस्तु का अपनी लेखनी में प्रदर्शन किया एवं चित्रकला में मतदान विषय पर आधारित आकर्षक चित्रों का संग्रह कर आकर्षक रंगों के माध्यम से प्रदर्शन किया। इसी प्रकार स्लोगन एवं वाद-विवाद ( पक्ष-विपक्ष) में अपने आकर्षक शब्दों के साथ विचारों को व्यक्त किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। विजेता छात्र एवं छात्राओं को अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस बिसेन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर सी वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरूस्कार का वितरण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक निबंध में श्री जी एल जैन प्राध्यापक, श्रीमती तस्नीम गौरी, प्राचार्य, श्रीमती अनिता बडगुर्जर प्राचार्य, वाद-विवाद में डॉ पुष्पा दुबे प्राध्यापक, डॉ राजकुमारी शर्मा प्राध्यापक, मुकेश दुबे व्याख्याता, चित्रकला, डॉ मंजरी अग्निहोत्री, प्राध्यापक, श्रीमती वर्षा नायक प्राचार्य, श्रीमती रेखा शर्मा शिक्षक, स्लोगन, श्रीमती रजनी मालवीय प्राचार्य, डॉ दीपक बिसोरिया उमाशि, श्रीमती हेमलता राठौर व्याख्याता थे। आयोजित प्रतियोगिता के दौरान निबंध में प्रथम-कशिश दुबे नूतन उमावि, द्वितीय-मोनिका राठौर शा उमावि ब्रिजिशनगर, तृतीय-राहुल कस्तवार, शा उत्कृष्ट उमावि सीहोर, चित्रकला में प्रथम-अचल साहू ब्ल्यू बर्ड स्कूल सीहोर, द्वितीय-निकिता राठौर, शा उमावि ब्रिजिसनगर, तृतीय-आरती मनोरिया, गायत्री विद्या मंदिर गवाखेडा, स्लोगन में प्रथम-अंजली मेवाडा शा कन्या उमावि मनुबेन सीहोर, द्वितीय-यश गौर शुभम कान्वेंट नसरूल्लागंज तृतीय-अंजली यादव शा हाईस्कूल ग्वालटोली सीहोर, वाद-विवाद में प्रथम-कु़ महिमा मुकाती - शुभम कान्वेंट नसरुल्लागंज द्वितीय-कु जिया सिद्दीकी-शा उत्कृष्ट मावि आष्टा, तृतीय-नितेश वर्मा शा उत्कृष्ट वि सीहोर, विपक्ष प्रथम- अम्बर शर्मा - शा उत्कृष्ट सीहोर, द्वितीय- निकिल मीना - शा उमावि बृजेश नगर, तृतीय- आयुष तोमर  ब्लू वर्ड हा सीहोर  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: