सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

नागरिकों ने जनसुनवाई में पहुंचकर मसाला उद्योग स्थानंातरित करने की मांग 
चक्कियों की गडगड़ाहट से बिल्डिग़ों में आई दरारे  खौफजदा है नागरिक,बीमारियों के हो रहे है शिकार  सात सालों से नागरिक प्रशासन कर रहे है शिकायत  कोई सुनने को तैयार नहीं हो सकता है बड़ा हादसा अवैधानिक रूप से संचालित हो रहा है मसाला उद्योग 
sehore news
सीहोर। चक्कियों की गडग़ड़ाहट से बिल्डिंगों में दरारे आ रहीं है। अवैधानिक मसाला उद्योग में लगी भारी भरकम चक्कियों के चलते हीं बिल्डिंगों में कंपन होने लगता है। बिल्डिंगों की अंडरग्राउंड बिजली में बार बार फाल्ट होता है। अलमारियों में रखा सामान गिरने लगता है। बर्तनों में रखा पानी हलने लगता है। बिल्डि़ंगों में भूकंम जैसे हालात उत्पन्न हो जाते है। नागरिकों की हर रात खौफ और डर में गुजर रहीं है।  केमिकल युक्त हवा में उड़ते मिर्च, धनिया, हल्दी सहित अन्य हानीकारक पदार्थो ने कई नागरिकों को गंभीर बीमारियों का शिकार बना दिया है। मसाला उद्योग के संचालक की मनमानी से इंग्लिशपुरा क्षेत्र में कई परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। अवैधानिक रूप से मलासा उद्योग नियम कानूनों को तांक पर रखकर रहवासी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। पीडि़त नागरिक वर्ष २०१२ से निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दर्ज करा रहे है लेकिन मसाला उद्योग संचालक पर अधिकारी कार्रवाहीं करने को तैयार नहीं है।  कुलकुला माता मंदिर के सामने निवासरत श्रीमति संतोष मंडले और शोभा निगम सहित अन्य नागरिकों और महलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर गली में संचालिक ज्योति मसाला उद्योग के द्वारा सुबह 8 से रात 11 बजे तक संचालित भारी भरकम हाईपांवर पिसाई चक्कियों से उत्पन्न परेशानियों ने एसडीएम आदित्य जैन को अवगत कराया है। नागरिकों ने बताया की प्रांरभ में उद्याोग संचालक ने आटा चक्की का कार्य शुरू किया। आटा चक्की से कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन अब संचालक ने एक दर्जन से अधिक विभिन्न प्रकार की आधुनिक पिसाई मशीने लगा ली है जिस से आसपास की बिल्डिग़ों की दीवारों में दरारे पडऩे लगी है घरों की छत का प्लास्टर गिरने लगा है कई बार घरों की दीवारों सहित फर्नीचर और अंडरग्राउंड बिजली फिटिंग इलेट्रिक के उपकरणों की मरम्मत करा चुके है।  पिसाई कार्य के वक्त उद्योग से उठती मिर्ची और हल्दी धनिया सहित अन्य पदार्थो की गंद धूल ने भी जीना मुश्किल कर दिया है क्षेत्र के आम रास्ते से भी लोगों को निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना होता है कई बार आंखों में मिर्च जाने से हादसें हो चुके है। बुजुर्ग नागरिक स्वास रोग आंखों में चलन और चर्म रोग से पीडि़त हो रहे है मानसिक तनाव बने रहने और सिर दर्द जैसे परेशानियां भी हो रहीं है। नागरिकों ने बताया की उद्योग संचालग अनेक प्रकार के केमिकलों की मिलावट भी खाने के अनाज में करता है जिस से बीमारियों हों रहीं है। नागरिकों का कहना था की रहवासी क्षेत्र मेे इस तरह के उद्योग होने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी विपरीत असर हो रहा है। जबकी मसाला उद्योग संचालक का परिवार कस्बा में निवासरत है जिस से वह सुरक्षित है। क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से जनहित में उक्त अवैधानिक मसाला उद्योग को रहवासी क्षेत्र से स्थानांतरित करने उद्योग की निष्पक्ष जांच कराने और कड़ी कार्रवाहीं कराने की मांग प्रशासन से की है।

बेड़बाजों के साथ नन्ने कन्हैया को लेकर पहुंचे नंदबाबा 
हल्दी कुमकुम गुलाल लगाकर दी श्रद्धालुओं ने बधाईयां   गोविंदाओं ने फोड़ी माखन मिश्री से भरी मटकियां हर्षोल्लाास से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव   भोपाल नाका पर आयोजित कथा में प्रभू भक्ति में झूमे भक्त भगवान की सेवा करने का मौका नहीं छोडऩा चाहिए भले हीं संसार के धनवान रूठ जाए-कृष्णजी आचार्य  
sehore news
सीहोर।  नंदबाबा बने यजमान बेडबाजों ढोल ढमाकों के साथ नन्ने कन्हैया को सिर पर टोकरी में नाचते गाते श्रद्धालु के साथ पंडाल में लेकर पहुंचे। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते हीं कथा पंडाल में श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। श्रद्धालुओं ने जहां एक दूसरे को हल्दी कुमकुम गुलाल लगाकर कन्हैया जन्म की बधाईयों दी वहीं गोविंदा बने बालकों ने कन्हैया के साथ माखन मिश्री मिष्ठान से भरी मटकियों को चटकाया। भगवान का जन्मोत्सव हषोउल्लास से मनाया गया। श्रीकृष्ण के मधूर भजनों पर भक्त काफी देर तक नृत्यकर खुशियां मनाते रहे।  भोपाल नाका उत्सव समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ के चौथे दिन बुधवार को कथा वाचक मनोज कृष्णजी आचार्य ने कन्हैया के जन्म की कथा सूनाते हुए कहा की भगवान की सेवा करने का मौका जहां भी मिले जैसा भी मिले छोडऩा नहीं चाहिए फिर चाहे संसार के धनवान आप से रूठ जाए। उन्होने कहा कि सात दिनों तक लगातार भगवान की कृपा बरस रहीं है कोई भी लूट सकता है लेकिन सभी के भाग्य में कथा नहीं होती है। धन दौलत वालों को भगवान सहजरूप से नहीं मिलते है जिस में भाव है जिस में सदभाव है समर्पण है भगवान उनकों सरलता से मिल जाते है। कई लोग कहते है भगवान ने हमें कुछ नहीं दिया जबकी भगवान ने सब को एक जैसा शरीर दिया है समय भी एक जैसा दिया भगवान ने सबकुछ दिया है। प्रमुख यजमानों के द्वारा भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। आचार्य श्री ने तुलसीदास,मंदोदरी कथा सहित अन्य श्रीमदभागवत कथा के प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान से संबंध बनाने उनसे प्रेम करने और श्रद्धाभक्ति बढ़ाने का आहवान किया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भोपाल नाका क्षेत्र के रहवासी और नजदीकी ग्राम के ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनी लोगों की समस्याएं ग्राम खेरी में सीसी रोड एवं गौशाला का किया लोकार्पण

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ बुधवार को सीहोर की इछावर के भम्रण पर रहे। प्रभारी मंत्री श्री अकील सर्वप्रथम इछावर पहुंचे जहां सद्भावना शिविर में शामिल हुए। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास की लगभग 300 बालिकाओं को गर्म कपड़े वितरित किए। 50 सफाई मित्रों को प्रभारी मंत्री द्वारा ट्रेक सूट वितिरित किए गए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे लनकूप खनन, स्प्रिंकलर सेट, बायोखाद बनाने आदि के लिए अनुदान के प्रमाण पत्र पात्र हितग्राहियों को वितरित किए। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजना, दिव्यांग शिक्षा सहायता प्रोत्साहन योजना के प्रमाण पत्र तथा पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि जिले में उपलब्ध संसाधनों से क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री गुप्ता को निर्देशित किया कि माईनिंग फंड से प्रत्येक विधानसभा में एक अच्छा पार्क निर्मित कराया जाए। प्रभारी मंत्री गौशाला निर्माण में सीहोर जिले को सपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने बताया कि इछावर में पार्क निर्माण के लिए लगभग 2 एकड़ भूमि अतिशीघ्र चिन्हित की जाएगी। माईनिंग फंड से पूरे जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों का नवीकरण कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सद्भावना शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री एवं सभी उपस्थित अधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा ग्राम पंचायत खेरी में 6.93 लाख रुपये की लागत से पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड तथा 27.72 लाख की लागत से मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्मित राधा कृष्ण गौशाला का लोकार्पण किया गया। ग्राम खेरी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाए। अंत में प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा गौशाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। बच्चे देश का भविष्य हैं सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें-श्री अकील प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ग्राम पांगराखाती पहुंचे जहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सभी की समस्याओं का समाधान शासन-प्रशासन द्वारा किया जाएगा। पेयजल पूर्ति के लिए गांव के बोरवेल में एक सप्ताह के अंदर मोटर डलवा दी जाएगी। स्कूल की बाउंड्रीवॉल एवं किचन बनवाया जाएगा। साथ ही गांव में खेल मैदान भी बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, सभी को अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही प्रभारी मंत्री श्री अकील ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटावाकर गौशाला का निर्माण करवाने के निर्देश संबंधितों को दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा आवास पट्टे एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित श्री शैलेन्द्र पटेल, श्री अभय मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में अभ्यर्थी कक्षा 9 वीं हेतु प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं

जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती गीतिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में कक्षा 9 वीं Leteral Entry Exam Class IX 2020-21  का आयोजन 8 फरवरी 2020 को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाईन भरे गए थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं जन्मतिथि से नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल nvsadmissionclassnine.in अथवा समिति की बेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर आवश्यक नहीं है एवं परीक्षा दिनांक को अभ्यार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर आएं। 

28 एवं 29 जनवरी को होगा जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन

आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार म.प्र.शासन की स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्रांगण में 28 एवं 29 जनवरी 2020 को विशाल जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में कृषि, उधोग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल व स्थानीय उधोगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उधोग जैसे कि मार्बल, फूड इंडस्ट्रीज, कम्प्यूटर, बैक, बीमा, बी.पी.ओ., सेवाक्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सियों, इंवेट मेनेजमेंट, केंटरिंग सेवा प्रदाता, रेडिमेड गारमेंट, सोया उधोग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उधोग एवं कम्पनी इत्यादि-इत्यादि के स्टाल रहेगें। प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानो के उधोग/कम्पनी, अषासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों के चयन हेतु उपस्थित रहेगें। मेले के दौरान विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इस मेले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं से भी पंहुचने का आग्रह है जिससे वे रोजगार के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सके, साथ ही वर्तमान वार्षिक/सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नषिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सके। आयुक्त द्वारा समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी युवा विद्यार्थियों को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कॅरियर अवसर मेले में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठाये। इस मंशा के तहत उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों का यह संयुक्त प्रयास युवाओं को एक नई दिशा देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत कलेक्टर ने दिए निर्देश 15 से 31 जनवरी तक कृषक कर सकते हैं आवेदन

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिन कृषकों के सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/राष्ट्रीयकृत बैंक के चालू/कालातहीत ऋण खोतों में बकाया राशि थी एवं तत्समय आवेदन नहीं कर सके थ। उन कृषकों द्वारा योजना अन्तर्गत आवेदन प्राप्त किए जाए एवं ऋण माफी हेतु लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऋणी कृषकों के गुलाबी आवेदन पत्र (पिंक 01) में आवेदन संबंधित पंचायत कार्यालय में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक प्राप्त किए जाएं। विकासखंड स्तर पर ऋणी कृषकों के आवेदन प्राप्ति हेतु एक वर्ग 3 अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जनपद पंचायत में प्राप्त आवेदनों की संख्या जानकारी उप संचालक कृषि को भेजना सुनिश्चत करें। जनपद पंचायत कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की संख्या अनुसार डाटा इंट्री कार्य पोर्टल पर 1 फरवरी 2020 से 10 फरवरी तक जनपद पंचायत में नियत नोडल अधिकारी द्वारा ऑफ लाईन आवेदन से पोर्टल पर इंट्री का सत्यापन करने के उपरांत ही पोर्टल पर संबंधित जानकारी अपलोड कर जाएगी। गुलाबी आवेदन पत्रों को कलेक्टर द्वारा संबंधित बैंक शाखा/समिति को प्रेषित किया जाएगा तथा संबंधित बैंक शाखा/समिति परीक्षण उपरांत निराकरण करेगी। ऋणी कृषक आवेदन के आधार पर प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। बैंक द्वारा निराकरण किए जाने उपरांत अपने लॉग-इन आईडी पर विवरण अंकित किया जाएगा। तदोपरांत प्रकरण अनुमोदन के लिए एनआईसी को भेजेंगे। कलेक्टर की लॉग-इन आईडी पर प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा उपरोक्त प्रकरणों का परीक्षण कर बैंक के प्रस्ताव को अनुमोदित कर संमिट किया जाएगा। यह सभी प्रकरण जनरल पूल में आ जाएंगे। प्रकरण जिस चरण में स्वीकृत योग्य होगा उसी चरण में बैंक को वापस भेजे जाएंगे। तदसमय की नीति और चरण अनुसार उसका स्वीकृत की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा युवा सप्ताह अन्तर्गत कराई गई अनेक प्रतियोगिताएं


sehore news
नेहरू युवा केंद्र सीहोर द्वारा समस्त जिले में 12 से 19 जनवरी युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन केंद्र से संबंधित सभी ग्रामीण युवा मंडलों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यर्पण एवं उनके विचारों पर चर्चा कर किया गया। युवा सप्ताह के अन्तर्गत भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, सांस्कृतिक इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों द्वारा दीवार पेंटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें सीहोर विकासखंड से रानी वर्मा और सद्दाम खान ने एक्सीलेंस स्कूल के साथ मिलकर दीवार पेंटिंग का आयोजन किया और बुधनी विकासखंड में चेतन वर्मा द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में प्रभात फेरी, नशामुक्ति, फिट इंडिया साइकिल रैली एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर से की हस्ताक्षर के लिए  एसडीएम को छुटटी देने की मांग 

सीहोर। कलेक्टर अजय गुप्ता से सीहोर एसडीएम आदित्य जैन को एक दिन का आवकाश देने की मांग की गई है। अनुविभागीय कार्यालय में महिनों से पड़ी आवेदकों की फाईलों पर हस्ताक्षर करने के लिए एसडीएम को वक्त नहीं मिल रहा है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं होने से परेशान एक आवेदक ने उक्त मांग  जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंचकर की है।  सुभाष नगर स्टेशन रोड निवासरत सुनील वर्मा ने जनसुनवाई की गई मांग के संबंध में बताया की प्रार्थी मंजु शार्मां पति महेश कुमार शर्मा से भूमि क्रय की है लेकिन तहसील अभिलेख रिकार्ड दुरूस्त नहीं है। जिस के चलते भूमि से संबंधित कार्य में परेशानी हो रहीं है। कम्पयुटर रिकार्ड में खसरा खतौनी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। संपूर्ण कार्यवाहीं होने के बाद केवल एसडीएम के हस्ताक्षर के लिए कार्यालय में फाईल रूकी हुई है। एसडीएम श्री जैन से कई बार संपर्क किया तो उनका कहना था की वक्त नहीं मिल रहा है। जिस कारण वह हमारे सहित अन्य सैकड़ों राजस्व भूमि संबंधित फाईलों पर हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे है जिस से काफी परेशानियों को सामना आवेदकों को करना पड़ रहा है। आवेदक महिला राऊ इंदौर में निवास करती है । उनके पति दाहोद रेलवे पुलिस में कार्यारत है इस कारण इस प्रकरण की कार्यवाही मेरे द्वारा प्रतिनिधि के रूप में देखी जा रही है । आवेदक ने कलेक्टर से रिकार्ड कम्प्यूटर में दुरूस्त करनोकी मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: