चुरा के दिल मेरा गाने को रिक्रियेट करेंगी शिल्पा शेट्टी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 21 जनवरी 2020

चुरा के दिल मेरा गाने को रिक्रियेट करेंगी शिल्पा शेट्टी

shilpa-shetti-recreate-chura-ke-dil-mera
मुंबई 20 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्प शेट्टी अपने सुपरहिट गाने चुरा के दिल मेरा गोरिया चली को रिक्रियेट करने जा रही है। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म 'मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी' में चुरा के दिल मेरा गोरिया चली गाना अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था जो सुपरहिट साबित हुआ था। अब शिल्पा एक बार इसी गाने के जरिए सबका दिल चुराने के लिए तैयार हैं। शिल्पा काफी समय के बाद फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म 'हंगामा-2' में शिल्पा चुरा के दिल मेरा गाने पर अपनी अदाओं से लोगों का दिल चुराने जा रही हैं। हंगामा-2 फिल्म में इस गाने को रीक्रिएट किया जाएगा। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रीक्रिएट हो रहे इस गाने को भी शिल्पा शेट्टी पर ही फिल्माया जाएगा। शिल्पा इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में उनके साथ मिजान जाफरी और परेश रावल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: