धनबाद/ झरीया (आर्यावर्त संवाददाता) । सोमवार को दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले समारोह का आयोजन कर टुंडी के नव निर्वाचित विधायक मथुरा महतो का अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक संतोष चौधरी ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मथुरा महतो ने चुनाव मे सकारत्मक सहयोग के लिए मंच को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में झारखंड में सीएए लागू नहीं होगा। झरीया को हर हाल में बचाने कि हम लोग कोशिश करेंगे। आगे विधायक ने कहा की हमारी सरकार जनता के द्वारा चुनी गई है और हमने जो वादे किये उसे हर हाल मे पूरा करने के लिए वचन्बद्ध हैं। ।खाश कर झरिया मे व्याप्त संकटो से निपटारा हमारी प्राथमिकता होगी। पुर्व की सरकार द्वारा बंद किये गए स्कूलो को हर हाल मे चालू करेगे। समारोह में शिबालक पासवान, प्रेम बच्चन दास, धर्मराज धारी, बाल्मीकि धारी, कामरेड शिवकुमार सिह, मोहन भईयाँ, बालकिशन पण्डित, रामशांकर पासी, राजेश धारी, मुना निशाद,,पप्पू पांडेय, ड़ा0इमतियज, नौशाद , मो0आजाद, कुंदन पासवान, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सोमवार, 13 जनवरी 2020
धनबाद : झरीया की समस्याओं का निपटारा सरकार की प्राथमिकता : मथुरा महतो
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें