विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 जनवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

कांग्रेस सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धि लेकर जनता के बीच ग्राम खेरुआ पहुंचे प्रभारी मंत्री और विधायक

vidisha news
विदिशा: कांग्रेस सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए ग्राम खेरूआ हाट में 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी मंत्री माननीय हर्ष यादव जी, विधायक माननीय शशांक भार्गव जी, पूर्व विधायक निशंक जैन जी, विदिशा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण वीरेंद्र पीतलिया, अनुज लोधी, दीवान किरार मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आए भोपाल ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश भार्गव एवं ललित सेन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम खेरूआ हाट एवं आसपास की गरीब ग्रामीण महिलाओं को कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र सिंह रघुवंशी की ओर से 1000 से अधिक कंबल वितरित किए गए वही ग्राम खेरूआ हाट, खंभूखेड़ी, गजार, खामखेड़ा एवं आसपास के ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट किट विधायक जी की ओर से वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जब सरकार का गठन हुआ था खजाना खाली था लेकिन उसके बाद भी हमारे मुख्यमंत्री ने जो वचन जनता को दिए हैं उन्हें वह पूरा कर रहे हैं कर्ज माफी को लेकर उन्होंने बताया कि पहले चरण में 50000 तक की कर्ज माफी की जा चुकी है वही अगले 15 दिन के अंदर 51000 से 100000 तक के बकाया वाले किसानों की कर्ज माफी सरकार के द्वारा की जाएगी और अंतिम चरण में 200000 तक के किसानों की कर्ज माफी की जाएगी, खजाना खाली होने के बावजूद मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया था उसमें सभी पेंशन धारियों की पेंशन 300 रूपये से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है और आने वाले समय में गरीबों की पेंशन बढ़ाकर 1000 रूपये महीने कर दी जाएगी । इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से गरीबों को 100 रूपये में सस्ती बिजली मिल रही है वहीं किसानों की बिजली के बिल भी सरकार ने आधे कर दिए हैं। विधायक शशांक भार्गव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि उनके आग्रह पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने गेहूं पर 160 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी लेकिन केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री जी की योजना पर रोड़ा अटकाते हुए, यह फरमान जारी कर दिया कि जो भी प्रदेश सरकार बोनस देकर गेहूं खरीदी करेगी उसकी खरीदी को सेंट्रल पूल में शामिल नहीं किया जाएगा इस कारण से प्रदेश के लाखों किसान बोनस की राशि लेने से वंचित है धान खरीदी को लेकर श्री भार्गव ने बताया कि केंद्र सरकार ने अचानक ही लाल धान की खरीदी पर रोक लगा दी थी किसानों की समस्या को लेकर श्री भार्गव ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को अवगत कराया एवं उनके निर्देश पर प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीदी सभी सेंटरों पर की जा रही है उन्होंने ये भी आग्रह अपील की है कि जो भी किसान भाई अपने धान नहीं तुलवा पाए, वे किसान भाई 20 जनवरी तक संबंधित तुलाई केन्द्रों से धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर लें जिससे कि वे अगले एक-दो दिन में अपनी धान तलाई करवा सकें। कार्यक्रम का संचालन रईस अहमद कुरैशी ने एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर ग्राम खेरूआ हाट में सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर रतन सिंह यादव, महेंद्र यादव, वीर सिंह रघुवंशी, मनोज कपूर, महेश गुप्ता कुरवाई, विट्टू भदौरिया, अवधेश दुबे, मोहर सिंह रघुवंशी, गोविंद सिंह राजपूत, रणधीर सिंह रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, तोरण सिंह दांगी, प्रकाश दांगी, बसंत पीतलिया, नंदकिशोर शर्मा, चीनू भारद्वाज, राजेंद्र नेमा, वसीम खान, प्रकाश नारायण दुबे, कुबेर सिंह जादौन, धर्मेंद्र यादव, जालम सिंह लोधी, वीरेंद्र सिंह राजपूत, अजय सिंह रघुवंशी, मलखान मीना, बृजेश रघुवंशी, प्रमोद ठाकुर, ललित शर्मा, राजेंद्र शर्मा, भारत सिंह राजपूत, एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।
टीएल बैठक आज

अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि टीएल बैठक मंगलवार 21 जनवरी को नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से आहूत की गई है। टीएल बैठक में जिले से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के सर्वाधिक समय सीमा के लंबित पांच ओदाकें को आमंत्रित किया गया है। उक्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कलेक्टर स्वंय आवेदकों के समक्ष करेंगे। संबंधित विभागों के जिलाधिकारियें को पूर्व में ही निर्देश प्रसारित किया जा चुके है कि आवेदक को नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लेकर आएंगे।

विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि उक्त शिविर नियत तिथि स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होंगे। जनवरी माह में दो स्थलों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। तदानुसार 25 जनवरी को ग्राम हांसुआ में आयेजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डीपीएस गौर, जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार नोटिया शामिल होंगे। इसी प्रकार 31 जनवरी को ग्राम बागरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री डीपीएस गौर तथा श्री आत्माराम टाक शामिल होंगे। उक्त शिविरों में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के जिलाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
  
सिरोंज एवं ग्यारसपुर के बीएमओ के प्रभार में बदलाव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने प्रशासकीय हितों को देखते हुए सिरेंज एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सिरोंज विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार डॉ प्रमोद कुमार दीवान को तथा ग्यारसपुर जनपद पंचायत के बीएमओ का प्रभार डॉ नथ्थी अहिरवार को सौंपा है। 

भारत पर्व आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक आज

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर आयोजित होने वाले भारत पर्व की तैयारियों के परिपेक्ष्य में मंगलवार को बैठक आहूत की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत शुरू होगी। जिला पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने उपरोक्त बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है।

शेष रह गये किसान 31 जनवरी तक दे सकेंगे गुलाबी फार्म में ऋण माफी का आवेदन

जय किसान ऋण माफी योजना के तहत ऐसे ऋणी किसान जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक के चालू या कालातीत खाते में दो लाख रूपये तक का ऋण बकाया था और जो योजना के प्रारंभ होने के समय किसी कारणवश ऋण माफी का आवेदन करने से शेष रह गये थे, उन्हें 15 से 31 जनवरी तक एक बार पुनरू गुलाबी फार्म में ऋण माफी के लिए आवेदन करने का अवसर दिया गया है । कृषि विभाग द्वारा जिले के ऐसे सभी किसानों से जो पूर्व में ऋण माफी का आवेदन नहीं भर सके थे राज्य शासन द्वारा दिए गए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना की शुरूआत में ऋण माफी के लिए आवेदन करने से शेष रह गये चालू अथवा कालातीत ऋण खाते वाले किसान ऋण माफी का अपना आवेदन 31 जनवरी तक अपने से संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कर सकेंगे। 

कॉलेज चलो अभियान आज से

आज 21 जनवरी से 31 जनवरी तक कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयों के क्षेत्राधिकार में आने वाले नजदीकी स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से संपर्क कर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाए। महाविद्यालय विशेष में उपलब्ध सुविधाओं तथा कॅरियर के अवसरों की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराएं। वहीं संचालित प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के बारे में भी जानकारी देना सुनिश्चित करें। 
वाहनों के अर्थदण्ड के भुगतान में 31 मार्च तक दी जायेगी छूट

परिवहन विभाग द्वारा मोटरयानों के बकाया कर तथा अर्थदण्डों के भुगतान पर छूट दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेष अनुसार ऐसे मोटरयान जिनकी आयु 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा अभी परिवहन विभाग में पंजीकृत है यदि वे पंजीयन निरस्त कराना चाहते है तो करा सकते है। ऐसे यान जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके हो, परिवहन विभाग में अभी भी पंजीकृत हो तथा वह पंजीयन निरस्त करना चाहते हो उन्हें 90 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके अलावा ऐसे यान जिन पर मोटरयान कर या शास्ति अथवा दोनों लंबित  है तथा वाहन स्वामी स्वेच्छा से वाहन का पंजीयन निरस्त करना चाहता हो उन्हें भी 90 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि बकाया मोटरयान कर व अर्थदण्ड की राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर जो छूट दी जायेगी, उसमें अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष तक पुरानी पंजीकृत वाहन पर 20 प्रतिशत की छूट रहेगी। जबकि अधिसूचना की तारीख से 5 वर्ष से अधिक किन्तु 10 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 40 प्रतिशत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 10 वर्ष से अधिक किन्तु 15 वर्ष तक की पुरानी वाहन पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। अधिसूचना की तारीख से 15 वर्ष अधिक पुराने पंजीकृत वाहन पर 70 प्रतिशत की छूट रहेगी। उन्होंने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि यदि उन पर वाहन कर व अन्य अर्थदण्ड की राशि बकाया है तो इस सुविधा का लाभ उठायें। छूट की यह सुविधा 31 मार्च तक लागू रहेगी।

वेतन निर्धारण अनुमोदन की समय-सीमा 31 जनवरी तक बढ़ी

वेतन निर्धारण अनुमोदन की समय-सीमा आयुक्त कोष लेखा द्वारा 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाई गई है। समस्त कार्यालय प्रमुख जिनके यहां वेतन निर्धारण प्रकरण अनुमोदन हेतु लंबित है, वे 31 जनवरी 2020 तक वेतन निर्धारण प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय ध्संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें, ताकि शासनादेशों के अनुसार कर्मचारियों को उनके ऐरियर व अन्य वित्तीय लाभ समय सीमा में प्राप्त हो सके व वेतन निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत किया जा सके निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके साथ ही 31 जनवरी 2020 की स्थिति में सभी कर्मचारियों के वेतन निर्धारण अनुमोदन का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी को प्रस्तुत करें। 

पुराने मतदाता परिचय पत्र को रंगीन बनवा लें -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बी.एल. कांताराव ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने ब्लैक एवं व्हाइट मतदाता परिचय पत्रों को रंगीन परिचय पत्र में परिवर्तित करें। साथ ही 16 अंकों वाले मतदाता परिचय पत्र को 10 अंकों के परिचय पत्र में बदलें। रंगीन परिचय पत्र देने के लिए प्रदेश में 85 हजार 622 मतदाता शेष हैं। इनके फार्म बीएलओ के माध्यम से भरवाकर उनका डिजिटाईजेशन करायें। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी हो गयी है। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करायें। जिन बीएलओ तथा पर्यवेक्षकों ने मतदाता सूची के सत्यापन में अच्छा कार्य किया है। उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: