विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

जनपदों के अध्यक्षों हेतु आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न 

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज तीस जनवरी को जिले की सातो जनपदों के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण प्रक्रिया का सम्पादन मध्यप्रदेश पंचायतराज अधिनियम के तहत किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जनपदों के आरक्षण के संबंध में मापदण्डो की जानकारी से पहले जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों को अवगत कराया इसके पश्चात् ड्रा के माध्यम से आरक्षण प्रक्रिया सम्पादित हुई है। जनपद अध्यक्ष निर्वाचन क्षेत्र में आरक्षण उपरांत उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष ओबीसी वर्ग हेतु, ग्यारसपुर सामान्य महिला वर्ग, जनपद पंचायत बासौदा अनारक्षित, जनपद पंचायत नटेरन अनारक्षित, जनपद पंचायत कुरवाई ओबीसी महिला और जनपद पंचायत सिरोंज अनुसूचित जाति महिला हेतु तथा जनपद पंचायत लटेरी सामान्य महिला वर्ग हेतु ड्रा के माध्यम से आरक्षित हुई है। 

जिला पंचायत के निर्वाचन वार्डो का आरक्षण  

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज तीस जनवरी को जिला पंचायत के 22 वार्डो हेतु आरक्षण प्रक्रिया का सम्पादन मध्यप्रदेश पंचायतराज अधिनियम के तहत किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त आरक्षण प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जिला पंचायत के निर्वाचन वार्डो के लिए आरक्षण संबंधी  मापदण्डो की जानकारी से पहले जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों को अवगत कराया इसके पश्चात् ड्रा के माध्यम से आरक्षण प्रक्रिया सम्पादित हुई है। विदिशा जिला पंचायत के निर्वाचन वार्डो हेतु आरक्षण प्रक्रिया सम्पादन उपरांत उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक अनुसूचित जाति, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो एवं तीन अनारक्षित वर्ग हेतु, जनपद पंचायत ग्यारसपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक चार ओबीसी महिला वर्ग हेतु, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पांच सामान्य महिला वर्ग, जनपद पंचायत बासौदा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक छह अनुसूचित जाति महिला वर्ग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक सात अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग हेतु, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक आठ सामान्य महिला वर्ग तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक नौ अनारक्षित, जनपद पंचायत नटेरन के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दस एवं 11 अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 ओबीसी एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 अनुसूचित जाति महिला वर्ग हेतु, जनपद पंचायत कुरवाई में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 ओबीसी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 अनुसूचित जाति महिला वर्ग हेतु, जनपद पंचायत सिरोंज में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 एवं 18 ओबीसी महिला हेतु, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 अनुसूचित जाति वर्ग हेतु तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 ओबीसी वर्ग हेतु, जनपद पंचायत लटेरी के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 एवं 22 उक्त दोनो निर्वाचन क्षेत्र सामान्य महिला वर्ग हेतु आरक्षित ड्रॉ के माध्यम से हुए है। 

शहीदो को श्रद्वांजलि 

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को नवीन कलेक्ट्रेट के प्रागंण में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मेगा स्वास्थ्य शिविर आज  

आयुष विभाग द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर 31 जनवरी को आयोजित किया गया है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया की सिटी हास्पिटल (पुराना जिला चिकित्सालय) में उक्त शिविर प्रातः नौ बजे से शुरू होगा। मेगा स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क आयुष, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक, चिकित्सा परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया जाएगा। आयुष अधिकारी डॉ अहिरवार ने बताया कि शिविर में वात रोग के अंतर्गत जोड़ो के दर्द, गठियावात, कमर दर्द (लंबर स्पोडिलाईसिस), ग्रीवाशूल (सर्वाइकल स्पोडिलाईसिस) स्याटिका तथा उदर रोग तहत पेट, लीवर के रोग, अजीर्ण, कब्ज, पथरी एवं त्वचा रोग, स्त्री रोग, गुदारोग, अर्श, भगंदर, फिशर, मधुमेह रोग, ब्लड प्रेशर एवं मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों का विशेष चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ अहिरवार ने पूर्व उल्लेखित रोगो से ग्रस्त मरीजो से आग्रह किया है कि सिटी हास्पिटल में 31 जनवरी की प्रातः नौ बजे उपस्थित होकर परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवा प्राप्त कर जटिल रोगो से निजात पाएं। मरीज अपना पंजीयन मोबाइल नम्बर 8989252253 पर करा सकते है। 

प्रदर्शनी
जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश अहिरवार ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर परिसर में शुक्रवार 31 जनवरी को आयुष विभाग के माध्यम से वृहद प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है जिसमें आयुष पद्वति जैसे आयुर्वेद, पंचकर्म, योग, औषधियों पौधो से अवगत कराया जाएगा साथ ही विभिन्न आयुष विधाओं से इलाज पद्वतियों की भी जानकारी भी छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। वही आयुष विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं पर आधारित पम्पलेटों का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा। 

फसल ऋण माफी के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज

जय किसान फसल ऋणमाफी योजना के ऐसे कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा राष्ट्रीय बैंक का 2 लाख रूपये तक का ऋण चालू अथवा कालातीत ऋणी खातों में बकाया था एवं जो निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर पाए थे,  वे 31 जनवरी 2020 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। योजना के तहत आवेदन जमा करने की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किसानों को गुलाबी आवेदन पत्र भाग-1 में आधार कार्ड एवं भूमि की ऋण पुस्तिका या बी-1 की छायाप्रति संलग्न कर अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय में 31 जनवरी 2020 की समयावधि में जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपंसचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से संपर्क किया जा सकता है। 

अंतर्राज्यीपोर्टेबिलिटी की सुविधा केवल ऑन लाइन दुकानो पर  

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित परिवारो को राशन प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा जनवरी माह से अंतर्राज्यीपोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत मध्यप्रदेश के पात्र परिवारों को अन्य 11 राज्यों जिनमें आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा में एवं अन्य राज्यों के हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारो को 35 किलोग्राम प्रति परिवार प्राथमिकता श्रेणी के परिवारो को पांच किलो प्रति माह प्रति सदस्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गेंहू, चावल, मोटा अनाज, अनुपात अनुसार वितरण किया जाएगा। वितरण दर मध्यप्रदेश के पात्र हितग्राहियों द्वारा अन्य राज्य में एवं अन्य राज्य के पात्र हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में खाद्यान्न प्राप्त करने पर गेंहू दो रूपए, चावल तीन रूपए तथा मोटा अनाज एक रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर प्राप्त होगा। किसी राज्य द्वारा गेंहू के स्थान पर आटा वितरण किए जाने पर संबंधित राज्य सरकार द्वारा नियत दर पर आटा प्राप्त होगा। प्रदेश के एनएफएसए अंतर्गत हितग्राहियों को एक रूपए प्रतिकिलो ग्राम की दर पर वितरित किया जा रहा है अन्य राज्य के हितग्राही पोटेबिलिटी के तहत राशन वितरण कराया जाएगा। वितरण प्रक्रिया के तहत परिवार में एक सदस्य होने पर पात्रता की पूर्ण मात्रा तथा एक से अधिक सदस्य होने पर प्रथम बार में मासिक खाद्यान्न की आधी मात्रा (पचास प्रतिशत) तथा सात दिवस पश्चात् शेष मात्रा प्राप्त की जा सकेगी। अंतर्राज्यीपोटेबिलिटी के तहत वही परिवार राशन प्राप्त कर सकेंगे जिनके द्वारा विगत छह माह में कम से कम एक बार बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर प्राप्त किया हो। केवल ऑन लाइन दुकानो पर ही अंतर्राज्यीपोर्टेबिलिटी की सुविधा होगी। अन्य राज्यों के हितग्राहियों को बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर राशन वितरण मान्य नही होगा अर्थात ऐसे हितग्राहियों की पंजी से राशन वितरण कदापि ना कराया जाए। अंतर्राज्यीपोर्टेबिलिटी के तहत परिवार द्वारा अन्य राज्य में खाद्यान्न प्राप्त करने के उपरांत परिवार की पात्रता प्रदर्शित नही होगी। अन्य राज्यों के परिवार द्वारा केवल चालू माह का ही राशन प्राप्त किया जा सकेगा। 

जिले में 1 फरवरी से गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन होगा

जिले में 1 फरवरी से गेहूं उपार्जन के लिए किसानो का पंजीयन शुरू किया जाएगा और यह पंजीयन 28 फरवरी तक होगा इसके लिए जिले में 58 समितियों के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है इसके साथ ही ई उपार्जन मोबाइल ऐप और कियोस्क के माध्यम से भी किसान गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि उल्लेखित 58 पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः दस बजे से सायं छह बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में पंजीयन किया जाएगा। 

निजी कंपनियों में विभिन्न पदों हेतु चयन प्रक्रिया आज

vidisha news
जिले शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियो में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया 31 जनवरी को पुरानी कलेक्ट्रेट में पोस्ट आफिस के सामने सामाजिक न्याय विभाग के भवन में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है। सीआईआई मॉडल कैरियर सेन्टर के द्वारा नीति आयोग के मापदण्डो अनुसार जिले के युवाओं को कॉउसलिंग एवं उत्तम प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर रोजगार एवं कैरियर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है। एमसीसी सेन्टर हेड ने बताया कि शुक्रवार को वर्धमान यर्न्स लिमिटेड तथा संजीरा रेकू्रइटमेंट एण्ड सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा लगभग एक हजार पदों की पूर्ति हेतु चयन प्रक्रिया आहूत की गई है। जिले के ऐसे युवाजन जो 18 से 30 आयु वर्ग के है और वे पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं तथा आईटीआई डिप्लोमाधारक है तो अपना बायोडाटा एवं आधार सहित समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं फोटो के साथ पूर्व उल्लेखित स्तर पर पंजीयन हेतु प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है। पंजीयन कार्य दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। उपरोक्त प्रक्रिया में शामिल होने वालो के लिए किसी भी प्रकार से आने जाने का भत्ता उपलब्ध नही कराया जाएगा।

नशा परिवार से दूरियां बनाने वाला अभिषाप है-एसपी विनायक वर्मा

विदिषा 30 जनवरी 2020/ नशा परिवार से दूरियां बनाने वाला भीषण अभिषाप है। किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति का सामाजिक एवं आर्थिक पतन करता है। नषे से बचने में ही समझदारी है। हमें समाज से अच्छाई और बुराई में से किसी एक का चयन करना होता है, इसीलिए हम केवल अपराधमुक्त गतिविधियों और अच्छाइयों का ही चयन करें। इस आषय के उदगार पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आज जिला सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलेज में आयोजित नशा मुक्ति शिविर में व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने नशे से मुक्त रहने हेतु उपस्थित जनसमुदाय को शपथ भी ग्रहण कराई।
शिविर में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में जा रही है। इसे सही रास्ता दिखाना परिवार के साथ समाज का भी कर्तव्य है। शिविर में महाराणा प्रताप कॉलेज के विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ पीके मिश्रा, अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज के केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, मनोवैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह तथा कालेज की प्राचार्या अंजना राठौर सहित अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा-वेदप्रकाश शर्मा उपस्थित रहीं। नशा मुक्ति शिविर में केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबल इच्छा शक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी से ही नशे की लत पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने केंसर के प्रमुख कारणों में मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों की व्यापक जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्रारंभ में शिविर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन पुण्य स्मृति को समर्पित मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। वहीं, अनेक विद्यार्थियों ने नशामुक्ति पर अपने व्याख्यान दिए। शिविर में महाराणा प्रताप कॉलेज के संचालक यशवंत सिंह राठौर ने सबका आभार प्रदर्षन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: