कोरोनावायरस को लेकर चीन में 337अधिकारी हुए दंडित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

कोरोनावायरस को लेकर चीन में 337अधिकारी हुए दंडित

337-officer-punished-in-china
बीजिंग 02 फरवरी (स्पूतनिक) चीन में हुआंगगैंग सिटी प्रशासन ने कोरोनावायरस से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर 337 अधिकारियों को दंडित किया है। शहर की महापौर किउ लिक्सिन ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पहले हमें कोरोनावायरस के बारे में जानकारी नहीं थी और हमने इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं की थी। कुछ अधिकारियों ने इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया और सही तरीके से काम नहीं किया। इस कारण से इस संक्रमण को रोकथाम में अड़चने उत्पन्न हुईं।” प्रशासन ने स्थानीय लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार एक परिवार के एक व्यक्ति को प्रत्येक दो दिनों में जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है, जबकि परिवार के बाकी सदस्य घरों में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोनावायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में वुहान में सामने आया था। चीन में इस संक्रमण के कारण 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 12,000 इसकी चपेट में हैं। मौजूदा समय में यह संक्रमण दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है।  

कोई टिप्पणी नहीं: