लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने मतदान किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने मतदान किया

advani-cec-arora-voted
नयी दिल्ली 08 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी तथा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान किया। श्री आडवाणी एवं उनकी पुत्री ने औरंगज़ेब लेन स्थित मतदान केन्द्र में जाकर वोट डाला जबकि श्री अरोड़ा ने निर्माण भवन स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया। दोनों ही मतदान केन्द्र नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पड़ते हैं जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट से सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को प्रत्याशी बनाया है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा एवं उनकी पत्नी नीतू चंद्रा ने न्यू मोती बाग के मतदान केन्द्र संख्या 99 में वोट डाला। दिल्ली में सुबह हल्की ठंड होने के कारण मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गयी थी लेकिन दोपहर होते-होते मतदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा कई अन्य नेताओं ने मतदान किया। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने तुगलक क्रिसेंट के एनडीएमसी स्कूल में वोट डाला। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने निर्माण भवन के पास मतदान केन्द्र में मतदान किया। श्री केजरीवाल ने परिवार के सदस्यों के साथ सिविल लांइस इलाके में वोट डाला। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने भी मतदान कर अपने मताधिकार को इस्तेमाल किया। दोपहर 12 बजे तक 15.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 210 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों के हैं। राजधानी के 13750 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था जो शाम छह बजे तक चलेगा। दिल्ली में इस बार कुल एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं जिनमें से 132 मतदाता 100 या इससे अधिक आयु के हैं। कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 81 लाख पांच हजार 236 और महिला मतदाताओं की संख्या 66 लाख 80 हजार 277 हैं। मतगणना 11 फरवरी को होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: