सट्टेबाज संजीव चावला गिरफ्तार कर भारत लाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

सट्टेबाज संजीव चावला गिरफ्तार कर भारत लाया गया

bookies-sanjiv-chawla-come-to-india
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, वर्ष 2000 के चर्चित क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर भारत लाया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वांछित सट्टेबाज संजीव चावला को गिरफ्तार कर ब्रिटेन से सुबह यहां लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम संजीव चावला को लेकर यहां आई है। चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है। ब्रिटेन की एक अदालत ने पिछले महीने संजीव चावला की याचिका को खारिच करते हुए प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। गौरतलब है कि इस मैच फिक्सिंग मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये का नाम भी सामने आया था, जिनकी बाद में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने मार्च 2000 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जब उन्होंने सट्टेबाज संजीव और हैंसी क्रोन्ये के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। बातचीत में हैंसी भारत के खिलाफ मैच हारने के बदले एक सौदा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम लंदन गई थी। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: