नयी दिल्ली, 13 फरवरी, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहां प्रदर्शन कर धरना दिया और कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें घट रही हैं तो सरकार नागरिकों से इसके लिए ज्यादा रकम क्यों वसूल रही है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के नेतृत्व में संगठन की सैकड़ों कार्यकर्ता यहां शास्त्री भवन के सामने जुलूस के रूप में पहुंची और हाथों में एलपीजी के दामों में बढोतरी के खिलाफ नारे लिखे बैनर तथा तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन करती रही। प्रदर्शनकारी हाथों में सिलेंडर वाले पोस्टर लिए थी जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में गैस सिलेंडर के बढे दाम के साथ सिलेंडर की कीमत अंकित थी। प्रदर्शनकारी सरकार से मनमानी नहीं करने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाने तथा जनता को हिसाब देने की मांग कर रही थे। बाद में प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क पर बैठकर धरना देने लगी।
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020
रसोई गैस की बढ़ी दरों के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें