बेगूसराय : श्री आशीष कुमार बापू द्वारा श्रीमद्भागवत प्रवचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बेगूसराय : श्री आशीष कुमार बापू द्वारा श्रीमद्भागवत प्रवचन

geeta-pravchan-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) दिनांक 30 जनवरी 2020 बसंत पञ्चमी से लागातार आज छः दिनों से अनवरत श्रीमद्भागवत कथा का नवाह परायण का सफलतम् आयोजन और कथा के साथ साथ श्रीकृष्ण लीला के प्रदर्शन से श्रोतागण भाव-विभोर हो आनंदमग्न हो ऐसे झूम उठे जैसे कि स्वयं श्रीकृष्ण लीला करने पंडाल में उपस्थित हो गए हों।इस कथा का आयोजन सबौरा भगवती स्थान के पास उत्क्रमित विद्यालय सबौरा के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।यहाँ के निकटवर्ती गाँव, रचियाही, चकवल्ली, बीहट, केशाबे, मकरदही आदि से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।श्री आशीष कुमार बापू श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या से अपने साथ झाँकी के साथ साथ संगीतज्ञों के साथ पधारे हैं।वैसे तो इस आयोजन का श्रेय सम्पूर्ण सबौरा निवासी को जाएगा किन्तु मुख्य रुप से इस आयोजन के संचालन समितियों में जिनकी अहम भूमिका है वो कुछ इस प्रकार है।जैसा कि की भी कार्य को श्रीगणेश से इतिश्री तक के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन हुआ अनिवार्य होता है,उसी को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी सदस्यों की सूची कुछ इस प्रकार है।श्री फुलेन्द्र सिंह (अध्यक्ष) श्री भरोसा सिंह (उपाध्यक्ष) दीपक कुमार (कोषाध्यक्ष) बलराम सिंह,गोपाल कुमार,निकेत कुमार,नितेश कुमार, एवं पीयूष कुमार (सदस्य) के रुप में अपना योगदान दे रहे हैं।इस तरह हर जगह जगह श्रीमद्भागवत,जिसमें श्री कृष्ण के मुखारविन्द से जनमानस के कल्याणार्थ प्रवचन का समावेष है उसी तरह श्री राम कथा जिन्हें सभी सनातन धर्मावलम्बी मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जानते और मानते हैं,जिसमें सारी कथायें मार्यादा को पालन करने के लिए प्रेरित करता है ऐसे रामायण परायण से ही सभी सनातनियों का उद्धार होना सम्भव हो सकता है अगर सभी सनातनी भी इनके चरित्रों को अपने आप में उतार लें तो।आज इस घोर कलयुग में भी धरती टिकी हुई है तो वह धर्म की ही धुरी है।जिस दिन धर्म धरा से खत्म हो जाएगा उस दिन मानो महाप्रलय सुनिश्चित है।

कोई टिप्पणी नहीं: