बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) सड़क निर्माणकर्ता ठीकेदार से रंगदारी के मामले को लेकर अपराधियों ने उनके दो कर्मचारियों को गोली मारकर हत्या कर दिया।घटना बीती देर रात्रि की है।बछवाड़ा थानांतर्गत भरौल गाँव में ठीकेदारों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।कुछ अपराधी तत्व के गिरोहों द्वारा ठीकेदार से मोटी रकम की माँग बतौर रंगदारी के रुप में माँगा, ठीकेदार द्वारा माँग पूर्ति नहीं होने के आक्रोश में अपराधीयों ने ठीकेदार के दो कामगार को गोली मारकर मौत के हवाले कर दिया।अपराधी हत्या करने के बाद आराम से फरार हो गया।मृतक की पहचान वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के एक कर्मचारी मो० शमीर के 25 वर्षीय पुत्र कैशर आलम और दूसरा कर्मचारी मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह के रूप में की गई है।बछवाड़ा थाना के थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन में जुट गए।तेधड़ा एसडीपीओ आशीष आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। घटनास्थल पर शव के पास भारी भीड़ लोगों की लग चुकी थी। इस संबंध में पूछने पर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि मुझे भी घटना की जानकारी अभी अभी मिली है।ऐसा लगता है कि यह घटना रंगदारी से ही जुड़ा हुआ है।फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।इस घटना में संलिप्त जो भी अपराधी होगें उन्हें किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस तस्वीर में मृतक रजनीश की माँ जो अपने पुत्र के वियोग में रो रो कर बुरा हाल कर ली है।इसके नीचे के तस्वीर में बांये से मृतक मो०कैसर और दाहिने मृतक रजनीश जिसका शव अन्त्य परीक्षण के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया है।
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020
बेगूसराय : अपराधियों के द्वारा बढ़ता हुआ अपराध की रफ्तार चरम पर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें