झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

फुलमाल में हुआ श्री राजेन्द्र जयंत नित्यसेन विहार धाम का विधि-विधानपूर्वक भूमिपूजन, श्री नमस्कार महामंत्र, भक्तामर पाठ एवं स्नात्र पूजन का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की दिव्य कृपा दिष्ट से वर्तमान आचार्य जैन दिवाकर, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा की पावन प्रेरणा से पपू मुनिराज श्री सिद्धरत्न विजयजी एवं विद्वतरत्न विजयजी तथा तपस्वी साध्वी दर्षन कला श्रीजी और जीवन कलाश्रीजी मसा के मार्गदर्षन में शहर के समीपस्थ ग्राम फुलमाल में स्थित भूमि पर श्री राजेन्द्र जयंत नित्यसेन विहार धाम का विधि-विधानपूर्वक भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भूमिपूजन जितेन्द्रकुमार संजयकुमार जैन (मुंबई वाले) के परिवारजनों द्वारा किया गया। पश्चात् ट्रस्ट मंडल के संरक्षक राजेन्द्र मेहता, आमंत्रित ट्रस्टी डाॅ. प्रदीप संघवी, प्रेमप्रकाष कोठारी, अषोक संघवी, कांतिलाल पगारिया, अषोक रूनवाल, अषोक कटारिया के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष यषवंत भंडारी, उपाध्यक्ष सतीष कोठारी, सचिव सुनिल संघवी, सह-सचिव राजेन्द्र आर भंडारी, मनोज बाबेल, ट्रस्टी योगेन्द्र नाहर, रमेष जैन, कमलेष भंडारी, नरेन्द्र कटारिया (निलम), धमेन्द्र कोठारी, प्रवीण सुराना, रवि सुराना, श्रीमती अलका सुराना, मोनिका जैन, रिंकू स्नवाल आदि द्वारा खाद मुर्हुत किया गया।

श्री नमस्कार महामंत्र, भक्तामर पाठ एवं स्नात्र पूजन का हुआ आयोजन
भूमिपूजन से पूर्व विधिकारक गुरू महेष जैन (रानापुर) एवं यषवंत भंडारी ने प्रभु श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजित कर सभी ने श्री नमस्कार महामंत्र का जाप एवं भक्तामर स्त्रोत का सामूहिक पाठ किया। आरती राजेन्द्र मेहता एवं डाॅ. प्रदीप संघवी ने की। मंगल दीपक रवि सुराना एवं अलका सुराना ने किया। कु. वृद्धि जैन द्वज्ञरा शांति कलष के जल से विहार धाम की भूमि का शुद्धिकरण किया गया।

शिव ओटले का भी किया भूमिपूजन
इस अवसर पर भूमि पर प्राचीन षिवलिंग के साथ हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु एक सुदंर ओटले का निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा करवाया जाएगा। जिसका भूमिपूजन प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय की बीके जयंती दीदी, रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव मनोज अरोरा, आदिवासी समाज सुधारक रतन भगत, मनोज बाबेल, दीता एवं कलसिंह डामोर, भूपेष सिंगोड़ आदि ने किया।

जिन मंदिर, ज्ञानार्जन केंद्र एवं गौ-षाला का होगा निर्माण
जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने बताया कि श्री राजेन्द्र जयंत नित्य सेन विहार धाम में सुंदर जिन मंदिर, ज्ञानार्जन केद्र एवं गौषाला बनाया जाना भी प्रस्तावित है। भूमिपूजन बाद निर्माण समिति ने कार्य अतिषीघ्र आरंभ करने हेतु आष्वास्त किया। अंत में पधारे सभीजनों के प्रति आभार ट्रस्ट सचिव सुनिल संघवी ने माना।

गुम हुई महिला को वन स्टाॅप सेंटर ने परिजनों को किया सुपुर्द, तनावग्रस्त होने से घर छोड़कर चली आई थी

jhabua news
झाबुआ। बीती 5 फरवरी को एक महिला गुम हो गई थी। जिसे पुलिस थाना थांदला से वन स्टाॅप सेंटर झाबुआ में रखे जाने हेतु भेजा गया। बाद महिला से संपूर्ण जानकारी लेने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। मप्र के दतिया जिले के ग्राम भिटारी निवासी श्रीमती निर्मला जाटव बीती 5 फरवरी को गुम होने पर पुलिस थाना थांदला से उसकी काउंसिलिग हेतु वन स्टाप सेंटर झाबुआ को सुपुर्द किया गया। जहां वन स्टाप सेंटर प्रबंधक लीला परमार, काउंसलर कल्पना भावसार एवं अमृता भूरिया आदि ने महिला की काउंसिलिंग कर उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। बाद ग्राम भिटारी निवासी परिवारजनों को सूचित कर झाबुआ बुलावाया गया। पता चला कि महिला तनावग्रस्त होकर अवसाद की स्थिति में आने से घर छोड़कर चली आई थी। इस बीच महिला को स्टाॅप सेंटर में समस्त सुविधाएं भी प्रदान की गई।

परिजनों को किया सुपुर्द
महिला को 7 फरवरी को उसके परिजनों को महिला एवं बाल विकास विभाग की उषा किरण योजना अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी की उपस्थिति में खुषी-खुषी सुर्पुद किया गया। इस दौरान वन स्टाॅप सेंटर का पूरा स्टाॅफ भी मौजूद रहा।

एक शाम खाटु वाले के नाम .... श्री खाटु श्याम भव्य महाकीर्तन का आयोजन 13 फरवरी को

झाबुआ। करने वाला श्याम कराने वाला श्याम समिति झाबुआ द्वारा द्वितीय श्री खाटु श्याम भव्य महार्कीतन का आयोजन 13 फरवरी, गुरूवार को शाम 7 बजे से शहर के मध्य ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक समिति ने बताया कि 13 फरवरी को सुबह 9 बजे निषान यात्रा निकाली जाएगी। बाद शाम 7 बजे से खाटु श्याम महार्कीतन का आयोजन होगा। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कोमल तिवारी (कानपुर) एवं बंटी सोनी मक्सी द्वारा खाटु श्यामजी के समधुर भजनों से श्याम प्रभु की इच्छा तक (देर रात तक) समां बांधा जाएगा। इस दौरान विषेष आकर्षण में युवक-युवती की राधा-कृष्ण बनकर नृत्य प्रस्तुति विषेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

यह भी रहेगा आकर्षण
इसके अलावा आयोजनस्थल पर ही भगवान का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत प्रज्जवलन, भगवान को छप्पन भोग लगाने के साथ भक्तजनों पर इत्र, केसर एवं पुष्प वर्षा की जाएगी। भगवान का भव्य दरबार सजेगा। आयोजक समिति करने वाला श्याम कराने वाला श्याम एवं निवेदक समिति हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ द्वारा जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

कोयम्बटूर में नवा अंतर्राष्ट्रीय इंजिनियरिंग सोर्स षो 4 से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा
      
झाबुआ,। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि उद्योग संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयम्बटूर में 4 से 6 मार्च तक 9वां अंतर्राष्ट्रीय इंजिनियरिंग सोर्स षो आयोजित किया जाएगा। इस षो मंे भाग लेने वाली एमएसएमई इकाईयो को आने जाने का किराया 50 प्रतिषत (रेल का किराया अधिकतम 2 एसी के लिए) एवं मेले के स्टाॅल (9 वर्गमीटर के किराए जीएसटी सहित 90270 रूपये) का 50 प्रतिषत प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा की जावेगी। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ में सम्पर्क कर सकते हैं।

मप्र में 5 हजार से अधिक वरिष्ठजनों को परिसंघ की सदस्यता दिलवाई जाएगी, वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा एवं सम्मान मिलना आवष्यक -ः प्रांतीय महामंत्री श्री सिंह
अभा वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की बैठक भोपाल में संपन्न, जिले से जीके शर्मा हुए सम्मिलित
jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की प्रदेष स्तरीय बैठक बीती 9 फरवरी को ठेगड़ी भवन भोपाल में संगठन के प्रांताध्यक्ष नरेन्द्र पालिवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर झाबुआ जिले से वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के संभागीय संयोजक गोपालकृष्ण शर्मा ने सहभागिता कर अपने आवष्यक विचार और सुझाव व्यक्त किए। बैठक में मुख्य रूप से मप्र में वरिष्ठजनों की समस्याओं और सुविधाओं पर विचार-विमर्ष हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से माह फरवरी से अप्रेल 2020 तक सभी संभागों में बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूरे प्रदेष में करीब 5 हजार वरिष्ठजनों को परिसंघ की सदस्यता दिलवाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री केपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में देष के करीब 12 करोड़ वरिष्ठ नागरिक है, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मिलना और सम्मान होना अति आवष्यक है, वे समाज के मार्गदर्षक होते है। अतः समाज में उन्हें पूर्ण सम्मान मिले, इस हेतु वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जो कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है।

ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को अधिकाधिक विस्तारित किया जाएं
प्रांतीय अध्यक्ष श्री पालिवाल ने कहा कि परिसंघ अपना अभियान ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाए और ग्रामीण क्षेत्र में जो वरिष्ठ हो, उन्हें शासन द्वारा दी जा रहीं सुविधाओं से अवगत करवाएं। इस अवसर पर परिसंघ के संभागीय संयोजक गोपालकृष्ण शर्मा ने झाबुआ जिले के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें उनके वेतन, परिवार द्वारा घर से निकाले जाने पर वृद्धाश्रम की सुविधा, वृद्धावस्था पेंषन, गंभीर बिमारी से ग्रसित होने पर शासन से मिलने वाली योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर षिवपुरी से केएस माथुर, एस पालिवाल के अतिरिक्त अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों ने भी भाग लिया। संचालन प्रदेष महामंत्री मांगीलाल पंडित ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष बीके भटनागर ने माना।

थान्दला निजी विद्यालय में चोरी - भृत्य को आई गम्भीर चोटें

jhabua news
थांदला । चोरों से अब विद्यालय भी सुरक्षित नही रहे है। थान्दला के दशहरा मैदान के निकट निजी अणु पब्लिक स्कूल पर बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने कार्यालय सहित तीन कमरों को तोड़ कर 40 हजार रूपये व कागजाग चुरा लिए। स्कूल संचालक प्रदीप गादिया ने बताया कि बीती रात करीब 3 से 3रू30 के मध्य कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में चोरी कर ली। उनके द्वारा कमरों के दरवाजों व तोड़फोड़ से आसपास के कुछ लोग जाग गए व उनके शोर मचाने से स्कूल का भृत्य भी जाग गया लेकिन चोर पथराव कर भागने में सफल हो गए। चोरों के पथराव आदि से भृत्य शान्तु डामोर को गम्भीर चोटें भी आई है। चोर इसके पहले अणु नगर व संजय कॉलोनी के सुने मकान में भी घुसने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर सावन भौंसलें व अणु पब्लिक के प्राचार्य प्रमोद नायर वैवाहिक कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर खोजी कुत्ते की मदद से मामले की जाँच शुरू कर दी है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ द्वारा 13 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

झाबुआ। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ जिला इकाई झाबुआ (संबंध भारतीय मजदूर संघ) द्वारा 13 फरवरी, गुरूवार को विभिन्न मांगों को लेकर संघ की प्रदेष सदस्य श्रीमती गंगा गोयल के नेतृत्व में प्रदर्षन किया जाएगा।
  जिले की सभी कार्यकर्ता-सहायिकाएं 13 फरवरी को सामूहिक अवकाष पर रहेगी तथा शहर के डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क में दोपहर 11 बजे एकत्रित होकर यहां जिला स्तरीय बैठक का आयोजन होगा। पष्चात् दोपहर 3 बजे सभीा रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा जाएगा। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को समय पर पूरा मानदेय भुगतान, उनसे अन्य विभागीय कार्य बंद करवाने जैसे विषयों का उल्लेख किया जाएगा। साथ ही इनके निराकरण हेतु कलेक्टर से चर्चा कर आग्रह किया जाएगा। संघ की प्रदेष सदस्य श्रीमती गोयल ने जिले की समस्त कार्यकताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे भव्य एवं सफल बनाए।  

कलेक्टर श्री सिपाहा ने जनसुनवाई की जन समस्याओ का षीघ्र निराकरण करने के निर्देष 46 आवेदन पत्र प्राप्त
     
jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। झाबुआ तहसील के ग्राम ढेकल बडी के लिम्बा फलिया, ग्राम फूल घावड़ी, ग्राम तंादलादरा कोबरा फलिया के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिये हेण्डपम्प खनन कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देष दिये है कि इन आवेदन पत्रो का परिक्षण कर हेण्डपम्प खनन कराने के लिए षीघ्र कार्रवाई सुनिष्चित करे। रानापुर तहसील की ग्राम पंचायत भांडाख्ेाडा के ग्रामीणो ने दो मे से एक मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सरपंच फलिया में स्थापित करने, मेघनगर तहसील के ग्राम पंचायत केलकुआ का नवीन मतदान केन्द्र प्राथमिक षाला बाण्डीबार को बनाये जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र भेज कर निर्देष दिये है कि वे  आवेदन पत्र का तत्काल परिक्षण कर समस्या का निराकरण करें। इस जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नरवलिया, ग्राम पंचायत घुघरी, ग्राम पंचायत सजेली के ग्रामीणो ने पंचायत द्वारा किये गये विकास कार्यो तथा योजनाओ में की गई अनियमिता की जांच कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन पंचायतो के कार्यो की षीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस जनसुनवाई में लव सैना अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने रम्भापुरा मदरानी रोड जो कि 11 किलोमीटर लम्बी सडक को डबल पटटी में डामरीकरण कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने आष्वस्थ किया की इस समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। इस जनसुनवाई में झाबुआ का एक व्यक्ति ने बस स्टेण्ड पर अस्थाई तोर पर आर.ओ. के षीतल जल को अल्पदर पर विक्रय करने अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया।  इस जनसुनवाई में ग्रामीणो ने सामुदायिक भवन निर्माण की मजदूरी की राषि दिलवाने, सीमांकन एवं नामांतरण कराने, भू-खण्ड का पट्टा दिलवाने, रामा ब्लाक के अतिथि षिक्षको ने वेतन का भुगतान करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पंेषन योजना का लाभ दिलवाने, उचित मूल्य की दूकान से खाद्यान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन समस्याओ का षीघ्र समाधान करें। इस जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी ने भी जन समस्याएं सुनने में मदद की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेष वर्मा सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मान-धन पंेषन योजना का क्रियान्वयन
       
झाबुआ,। लघु एवं सीमान्त कृषको को प्रधानमंत्री मान-धन योजना अंतर्गत भविष्य को सुरक्षित, सक्षम और बेहतर बनाने के लिये 60 वर्ष की उम्र के बाद मामूली अंषदान पर 3000 रूपये मासिक पेंषन मिलेगा। इस योजना के तहत कृषक को 18 वर्ष की आयु पर 55 रूपये का न्यूनतम तथा 40 वर्ष की आयु पर 200 रूपये का अधिकतम मासिक अंषदान करना हेागा। पेंषन योजना का लाभ उठाने के लिये किसान को काॅमन सर्विस संेटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेषन करना होगा। रजिस्ट्रेषन के लिये स्थानीय जाति प्रमाण-पत्र, खसरा एवं पावती, आधार कार्ड एवं बैक पासबुक की छायाप्रति, दो पासपार्ट साईज फोटो की आवष्यकता होगी। निहित तिथि से पहले हितग्राही की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवन साथी पात्र पेंषन का पचास प्रतिषत मासिक पारिवारिक पंेषन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा। ऐसी पारिवारिक पेंषन पति-पत्नी के लिये ही लागू होगी। उप संचालक एवं परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि इन किसानो को लाभ नही मिलेगा जिन्होने राष्ट्रीय पेंषन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना एवं वे किसान जिन्होने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापार मान-धन योजना का विकल्प चुना है। इसके अतिरिक्त उच्चतर आर्थिक स्थिति वाले कृषक लाभ प्राप्त करने के पात्र नही होगे।   

रबी फसलो की बुआई के लिये किसानो को दी गई सलाह
       
झाबुआ,। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिनो में आसमान मे साफ बादल रहने, अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25.0 से 28.0 व 10.0 से 13.0 डि.से के बीच रहने, हवा उत्तर-पूर्व से पूर्व दिषा से 11.1 से 22.0 किमी/घंटा चलने एवं आगामी पाचं दिनो में वर्षा नही होने का अनुमान है। किसानो को सलाह दी जाती है कि गेहू में सिंचाई करे। आगामी दिनो में साफ एवं षुष्क मौसम तथा सामान्य तापमान व चना, सरसो में दाना भरने की अवस्था को देखते हुए फली खाने वाली इल्लियो व रसचूसक कीट के आक्रमण की सभावना अधिक है अतः सतत् निगरानी रखे व आक्रमण बढने पर अनुषंसित दवा की उचित मात्रा का छिडकाव करे। आगामी दिनो में तापमान में वृद्वि को देखते हुए फसलो में आवष्यकता अनुसार सिंचाई करें।  गेहू में दीमक नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास 20 ईसी दवा/3.5 ली./हेक्टे. की दर से सिंचाई जल के साथ दे। गेहू में पांचवी सिंचाई दुधिया अवस्था 80-85 दिन बाद करे एवं छठवी सिंचाई दाना कडा होने की अवस्था 95-100 दिन बाद करें ताकि नमी की कमी न हो। सरसो के लिए रसचूसक कीट के नियंत्रण हेतु एसिटामेप्रिड या थयोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्रा/ली. की दर से छिडकाव करें। चना कीटो के नियंत्रण हेतु पक्षियो के बैठने हेतु टी आकार की खूटीया 20-25 प्रति हेक्टेयर एवं फेरोमोन ट्रैप (8 ट्रैप प्रति हेक्टेयर) लगाये। इल्लियो का आक्रमण बढने पर (3 इल्लिया/मी.) नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा 800 मिली./हेक्टे. का छिडकाव करे। आम की सिंचाई रोक दे। आम के पेडो पर मिलीबग के नियंत्रण हेतु तने पर ग्रीस की पटिया बंधे एवं ताने के आसपास भूमि में फोलिडाल दवा 250 ग्रा./पेड की दर से डाले। सब्जिया रसचूसक कीट व वायरस जनित रोग के नियंत्रण हेतु थयोमिथाक्मिस दवा 7.0 ग्रा/पम्प(0.45 से 0.50 ग्रा/ली) का छिडकाव करे। मिर्च, टमाटर, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम हेतु ट्रायजोफाॅस दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करें। मिर्च, टमाटर, बैगन, अगेती गोभी की समय पर तुडाई करें। रबी मौसम की सब्जियो मिर्च, टमाटर बैगन, गोभी, गाजर, लहसुन आदि की रोपित पौध की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। पालक, मैथी, मूली, मटर, की समय पर तुडाई-कटाई करे। गीष्मकालीन सब्जियो हेतु नर्सरी डालने की तैयारी करे। ग्रीष्मकालीन कहूवर्गीय सब्जियो को लोटनल विधि से लगाने का उचित समय है। हल्दी व अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व प्रकंद की खुदाई करे। दुधारू पषुओ को थैनेला रोग से बचाव हेतु पूरा दूध निकले एवं दूध दोहन के बाद थनो को कीटाणु नाषक घोल में डुबोएं। मुर्गियो व चूजो का ठण्ड से बचाव हेतु मुर्गीघर की खिडकियो को पर्दे से ढककर रखे एवं हीटर जलाकर कमरे का उचित तापमान बनाये रखे। अधिक बरसीम खिलने से पषुओ को अफरा बीमारी हो सकती है। अफरा होने पर 500 ग्राम सरसो के तेल में 60 ग्राम तारपीन का तेल मिलाकर दे। बरसीम की द्वितीय कटाई उपरांत सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक फसल की समय पर सिंचाई करे।

बगैर पंजीयन के समर्थन मूल्य पर नहीं बेच सकेंगे किसान गेहूं
      
झाबुआ,। रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे किसान जो समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन का कार्य एक फरवरी से शुरू हो गया है और यह 28 फरवरी तक जारी रहेगा। किसानों को इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है। ई-उपार्जन मोबाइल एप के अलावा एमपी किसान एप पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं नये किसानों को पंजीयन कराना जरूरी होगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करवा लें।

वर्ष 2007 से 2016 तक के नगरीय निकाय¨ं के दैनिक वेतनभ¨गी ह¨ंगे नियमित
नगर निगम-नगर पालिका कर्मचारी संघ सम्मेलन में मंत्री श्री जयवदर््धन सिंह
झाबुआ,। नगरीय निकाय¨ं के वर्ष 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भ¨गी कर्मचारिय¨ं एवं सफाई कर्मचारिय¨ं क¨ नियमित किया जाएगा। सामुदायिक संगठक¨ं के नियमितिकरण का प्रस्ताव भी केबिनेट में रखा जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवदर््धन सिंह ने मध्यप्रदेश नगर निगम-नगर पालिका कर्मचारी संघ के स्नेह सम्मेलन में यह घ¨षणा की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर जल्द आदेश जारी करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्ह¨ंने कहा कि कर्मचारिय¨ं की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति अ©र ईपीएफ के संबंध में भी सकरात्मक निर्णय लिये जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय¨ं में नागरिक¨ं की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिये मानव संसाधन जरूरी है। उन्ह¨ने कहा कि निकाय¨ के सभी रिक्त पद¨ं की पूर्ति की जाएगी। पद¨ं की पूर्ति में दैनिक वेतनभ¨गिय¨ं क¨ प्राथमिकता दी जाएगी। नगरीय निकाय¨ं के स्थापना व्यय बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि के विषय में वित्तीय विभाग से चर्चा हुई है। वर्ष 2020-21 के बजट में इसमें वृद्धि की जाएगी। उन्ह¨ंने कहा कि निकाय¨ं के कर्मचारिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिये हमारे घर अ©र कार्यालय के द्वार हमेशा खुले हैं। श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय¨ं के सभी कर्मचारी नागरिक¨ं क¨ बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिये पूरी तत्परता से कार्य करें। सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह स¨लंकी ने कर्मचारिय¨ं की समस्याअ¨ं से अवगत कराया। इस द©रान कर्मचारी संघठन¨ं के पदाधिकारिय¨ं ने विचार व्यक्त किये।

कोई टिप्पणी नहीं: