सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

महिला एवं बाल हिन्सा रोकथाम के लिये एक दिवसीय कार्यषाला का होगा आयोजन

वर्तमान वातावरण में महिलाओं एवं बालकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देष्य से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं युवा विकास मण्डल संस्था द्वारा महिला एवं बाल हिन्सा रोकथाम विषय पर संयुक्त रूप से एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन दिनांक 13/02/2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष सीहोर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देष्य जिले से महिला एवं बाल हिंसा की समाप्ती करने  का प्रयास है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल हिंसा रोकथाम से संबंधित समस्त विभाग सम्मिलित होंगे। 

रामु राजस्थानी हरियाणा का तांडव इंदौर की झांकी वृन्दावन की रास लीला बनेगी शिव बारात का आकर्षण                                
sehore news
सीहोर/नगर में शिवरात्रि महोत्सव अपनी एक अलग पहचान बना चुका है इस दिन शिवालयों में  अभिषेक के साथ-साथ भोलेनाथ की आराधना की जाती है और नगर में एक भव्य चल समारोह शिव बारात का निकाला जाता है। शिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा भव्य शिव बारात की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।  इस बार शिव बारात में भगवान भोले नाथ की आरती विशालकाय हनुमान उतरेंगे इसके अलावा कई आकर्षक प्रस्तुतियां नागरिकों को देखने मिलेंगी। शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि शिव बारात चल समारोह की तैयारियों जोरदार तरीके से की जा रही है। इस दिन पूरे क्षेत्र के नागरिक शिव बारात का हिस्सा बनकर धर्म का लाभ उठाते है। शिव बारात चल समारोह में सिरसा हरियाणा की रामु राजेशथानी मलंग एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी वही वृन्दावन की रास लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ देश प्रेम की झलक भी इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। चल समारोह में आकर्षक झांकिया, नगाड़े, अखाड़े, घोड़े, ऊठ आकर्षण का केंद्र रहेंगे। समिति ने सभी नागरिकों से विशाल शिव बारात में सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। अपील करने वालो में प्रमुख रूप से समिति के संस्थापक पृथ्वी वल्लभ नगर पुरोहित पृथ्वी वल्लभ दुबे, प्रमुख संरक्षक श्री सन्नी महाजन, श्री सेवा यादव, केके गौतम,गोपाल खत्री,चल समारोह अध्यक्ष राजीव गुजराती, शिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी, हेमंत वर्मा,सुनील भावसार,विजय सोनी, राजू खत्री,कमलेश अग्रवाल, दिनेश चावड़ा, गब्बर पटेल,तुलसी राठौर,लोकेंद्र वर्मा,प्रणय शर्मा, उत्कर्ष अग्रवाल, हर्ष ताम्रकार, मनीष कटारिया, आनंद कटारिया, देवेंद्र ठाकुर,शुभम राठौर, सर्वेश व्यास, बृजेश पाटीदार, उमेश रोहित,चैन सिंह सोनी,शुर्यांश जादौन, मनीष मेवाड़ा,अनुभव सेन ,गजराज परमार, पंकज राय, निक्की सोनी, अनिल शर्मा, तनिष त्यागी, विकास विश्वकर्मा,आकाश तिवारी, शुभाष माहेश्वरी, आदि शामिल थे।

दुकानदारों/नियोक्ताओं पर कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा की जावेगी।

sehore news
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स समिति बाल एवं कुमार श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियम) बाल श्रम अधिनियम-1986 के तहत जिला मुख्यालय पर शहर के बस स्टेण्ड, क्षैत्र में आटो गैरिज एवं इंगलिस पुरा में रेस्टोंरेंट पर 04 बच्चों को बाल श्रम करते हुऐ एवं 01 बालक को भिक्षवृत्ति करते हुऐ पाया गया, जिनकी उम्र लगभग 12 वर्ष से 16 वर्ष तक की है, संयुक्त दल द्वारा सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया, जहां पर बच्चों की काउंसलिंग की गई, एवं बच्चों के माता-पिता को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु बच्चों से उनके माता-पिता से संपर्क कराया गया, एवं बाल कल्याण समिति में बुलवाया गया, जहां पर बच्चों के माता-पिता से शपथ पत्र एवं बच्चें व परिवार की जानकारी लेने के बाद सभी को माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया ओर बच्चों से दुबारा बाल श्रम (मजदूरी) नही कराने ओर बच्चों को स्कूल भेजने उनका पालन पोषण करने की सभी को समझाईस दी गई,  बाल कल्याण समिति सदस्य श्री अनिल सक्सैना द्वारा बताया गया की सभी बालक सीहोर एवं आसपास के क्षैत्र के है, जिनकी काउंसलिंग कर समझाईस देकर माता-पिता को सौंपा गया है। संयुक्त दल में श्रम विभाग, से श्रम निरीक्षक श्री रविकांत प्रजापति, अजय शाह, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया, विशेष किशोर पुलिस इकाई से उपनिरीक्षक श्री शेर सिंह खरते, आरक्षक कन्हैया लाल, धमेन्द्र मालवीय, चाईल्ड लाईन से ज्योति राठौर परामर्षदाता, टीम मेंबर परिणीता जैन, सुमित गौर आदि उपस्थित रहें एवं सहयोग किया।

कांग्रेस सेवादल ने की नसरूल्लागंज नगर के वार्ड  क्रमांक ११ को अनुसुचित जनजाति घोषित कराने की मांग 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने साथियों सहित नसरूल्लागंज नगर पंचायत परिषद के वार्ड क्रमांक 11 को अनुसुचित जनजाति आरक्षित करने की मांग जिला कलेक्टर अजय गुप्ता से की है।  जिलाध्यक्ष श्री खंगराले ने ज्ञापन सौपते हुए कलेक्टर को बताया की देश आजाद के बाद कभी भी वार्ड क्रमांक 11 को अनुसुचित जनजाति के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। जबकी वार्ड में अधिकांशता मतदाता अनुसुचित जाति जनजाति वर्ग के है। बहूलता होने के बादजूद अबतक अनुसुचित जनजाति वर्ग के महिला पुरूष को प्रतिनिधित्व करने को मौका नहीं मिला है।  ज्ञापन को कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए वार्ड क्रमांक ११ को अनुसुचित जनजाति  महिला पुरूष के लिए जांच कर आरक्षित करने का आश्वासन  दिया। आश्वासन दिए जाने पर सेवादल कांग्रेस के द्वारा कलेक्टर का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, पूर्व जनपद सदस्य हरभजन मालवीय, मांगीलाल टिमरई, धीरज सिंह ठाकुर, राहुल जाटव,जाटव, भागीरथ कटारे, जसबंत सिंह  संजय मालवीय, दातारसिंह कीर, पवन पर्ते, राकेश मालवीय, मना वर्मा प्रहलाद सिंह मालवीय आदि  मोजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज जिले के दौरे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 13 फरवरी 2020 गुरुवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री अकील 13 फरवरी को प्रात: 10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे जिले की आष्टा तहसील के अन्तर्गत ग्राम खड़ीहाट पहुंचकर नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकर्पण करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत लसूड़िया खास में नलजल योजना का लोकर्पण करेंगे। श्री अकील दोपहर 2 बजे लसूड़िया खास से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे ग्राम लसूड़िया परिहार पहुंचकर सामुदायिक भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील सायं 4 बजे लसूड़िया परिहार से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  

नंदन सिंह दुगुनी पेंशन पाकर हुए खुश (खुशियों की दास्तां)

sehore news
जिले के 62 वर्षीय नंदन सिंह को पहले प्रतिमाह की पेंशन मिलती थी, जो नाकाफी थी। इससे नंदन सिंह का खर्च पूरा नहीं हो पाता था।  नंदन सिंह की परेशानियां तब दूर हुई जब प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा अपने वचन पत्र के वादे के अनुसार पेंशन राशि दुगुनी कर दी। अब नंदन सिंह को प्रतिमाह 600 रुपये पेंशन राशि मिलती है। बड़ी हुई पेंशन लेने के बाद वह अपनी जिंदगी सुखमय व्यतीत कर रहे हैं। नंदन सिंह बताते हैं कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन राशि दुगुनी नहीं करती तो उन्हें अपने घर खर्च की परेशानी बनी रहती। अब नंदनसिंह पूरी तर निश्चिंत हैं, क्योंकि उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसों की परेशानी नहीं हैं। पेंशन राशि बड़ने से खुश नंदन सिंह प्रदेश सरकार के मुखिया को धन्यवाद देते नहीं थकते हैं।

विशेष अभियान अन्तर्गत सभी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को दिए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना से लाभांवित किए जाने के लिए विशेष कार्ययोजना निर्धारित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने सभी बैंक शाखा को योजना से पात्र किसानों को लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला विकास प्रबंधक श्री अविनाश तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में ऐसे किसान जिनके पास अभी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाने के लिए 23 फरवरी तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेडनेकर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 136637 किसान पंजीकृत हैं। प्रथम चरण में 132264 किसान, द्वितीय चरण में 112583 किसान एवं तृतीय चरण में 69028 किसानों को योजना का लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के किसानों की जानकारी बैंकों एवं पोर्टल के पास उपलब्ध है। इसके लिए बैंकों एवं प्रशासन के सहयोग से विशेष शिविर एवं ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा और उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं लिया है वह अपनी शाखा में जहां उसे किसान सम्मान निधि की राशि की दर जमा हो रही हो, आवश्यक दस्तावेज ले जाकर योजना के अन्तर्गत आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना के अन्तर्गत एक पेज का सरलीकृत आवेदन फार्म भारतीय बैंक संघ द्वारा उपलब्ध कराया गया है। किसानों को फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्यपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किए जाएंगे। इस योजना के अधीन ऋण प्राप्त किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं नियमित भुगतानकर्ता को अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ भी प्राप्त होगा जिसके लिए किसानों को आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य होगा। इसके अन्तर्गत 3 लाख तक के ऋणों पर प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन एवं अन्य चार्जेस को भारतीय बैंक संघ द्वारा माफ किया गया है। किसानों से आवेदन प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा स्तर एवं पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें बैंक अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी निर्धारित तिथि पर उपलब्ध रहेंगे। बैंक शाखा किसानों को सही मार्गदर्शन एवं त्वरित सेवा एवं स्वीकृति के लिए अलग अधिकारी एवं डेस्क व्यवस्था करेंगे।

स्कूलों में शनिवार को होगा उद्देशिका का वाचन

सभी शासकीय स्कूलों में प्रत्येक शनिवार संविधान की उद्देशिका का वाचन विद्यार्थियों को कराया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। संविधान की उद्देशिका का वाचन प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में सामूहिक प्रार्थना के बाद किया जायेगा। हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में प्राचार्य बाल सभा में इसका वाचन करेंगे।

सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

कौशल विकास संचालनालय के समन्वय से भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रदेश के सभी 243 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह फरवरी-2020 के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर स्थित 66 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 3 से 7 फरवरी तक प्रतिनियुक्त बैंक अधिकारियों द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये गये। द्वितीय चरण में शेष 180 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 15 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सामान्य वित्तीय साक्षरता के साथ बैंक अधिकारियों द्वारा एमएसएमई लोन से संबंधित जानकारी भी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना और उसके लिये आवश्यक वित्त संबंधी आवश्यक जानकारी देना है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष 2020 का वित्तीय साक्षरता सप्ताह ‘‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम’’ थीम पर मनाया जा रहा है। इसमें वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भोपाल स्थित तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लगभग 300 प्रशिक्षुओं के लिये वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। साथ ही बैंक ऑफ इण्डिया एवं एचडीएफसी बैंक के ‘‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम’’ के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के उद्यमियों के लिये उपलब्ध ऋण सुविधाओं, ऋण से संबंधित औपचारिकताओं एवं अन्य संबंधित विषयों पर जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान बैंकिंग विषयों से संबंधित प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी निराकरण भी किया जा रहा है।

वाहनों के जुर्मानें के भुगतान के लिए 31 मार्च तक मिलेगी छूट

परिवहन विभाग द्वारा मोटरयानों के बकाया कर तथा जुर्माने के भुगतान पर छूट का लाभ दिया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसे वाहन जिनकी आयु 20 वर्ष पूरी हो चुकी है तथा वे परिवहन विभाग से अपना पंजीयन निरस्त करना चाहते हैं तो पंजीयन निरस्त किया जायेगा। ऐसे वाहनों को 90 प्रतिशत छूट दी जायेगी जिन वाहनों में रोड टैक्स अथवा जुर्माना की राशि लंबित हैं उन्हें यदि वाहन मालिक पंजीयन निरस्त कराना चाहते हैं तो 90 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा। लंबित रोड टैक्स एवं जुर्माने की राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा। यह लाभ केवल 5 वर्ष तक पूराने वाहनों को ही दिया जायेगा। अधिसूचना जारी होने के दिन से 10 वर्ष से अधिक किंतु 15 वर्ष से कम पूराने वाहनों को बकाया टैक्स के भुगतान में 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी। जो वाहन 15 वर्ष से अधिक पूराने हैं उन्हें 70 प्रतिशत बकाया राशि छूट का लाभ दिया जायेगा।  छूट का लाभ 31 मार्च 2020 तक मिलेगा। 

बगैर पंजीयन के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद नहीं

रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे किसान जो समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन का कार्य 28 फरवरी  तक जारी रहेगा। किसानों को इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है। ई-उपार्जन मोबाइल एप के अलावा एमपी किसान एप पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं नये किसानों को पंजीयन कराना जरूरी होगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि में अपना पंजीयन करवा लें।

जनगणना-2021 के प्रथम चरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण 17 एवं 18 को

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि जनगणना-2021 के प्रथम चरण के लिए मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टार को अद्यतन करने के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 18 एवं 18 फरवरी को प्रात: 10:30 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण जनगणना कार्य निदेशालय से प्रशिक्षक श्री व्यास नंदन एवं श्री रामनारायण द्वारा दिया जाएगा। आयोजित प्रशिक्षण में समस्त विभाग प्रमुख अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्ख्ति करें।

अक्रियाशील एम.पी.डब्ल्यू. के अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रस्ताव भेजने के निर्देश नसरूल्लागंज में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

sehore news
स्वास्थ्य के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विकासखण्ड स्तरीय बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी की अध्यक्षता में नसरूल्लागंज में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल,बीएमओ डॉ.मनीष सारस्वत,डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य सहित मैदानी अमले से संबंधित कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे। मिशन संचालक के निर्देशानुसार सीएमएचओ ने बैठक में निर्देशित किया कि पुरूष नसबंदी में जिस भी एम.पी.डब्ल्यू. की प्रगति लक्ष्यअनुरूप नहीं है तथा जो एमपीडब्ल्यू अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अक्रियाशील है उनके अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश बीएमओ को दिए गए। उक्त प्रस्ताव कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की सूक्ष्म समीक्षा की गई तथा 92 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश बीएमओ को दिए गए। परिवार कल्याण में जिन कर्मचारियों की उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप नहीं है तथा अत्यंत कम अथवा शून्य है उनका वेतन आहरित नहीं किए जाने के निर्देश भी बीएमओ को दिए गए। बैठक में आयुष्मान भारत निरामयमय मध्यप्रदेश योजना के लाभार्थियों, राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की गई। एनसीडी कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने सख्त निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महिला एवं बाल हिंस रोकथाम के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आज

वर्तमान वातावरण में महिलाओं एवं बालकों को सुरक्षा प्रदान करने तथा जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं युवा विकास मण्डल संस्था द्वारा महिला एवं बाल हिंसा रोकथाम विषय पर संयुक्त रूप से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल हिंसा रोकथाम से संबंधित समस्त विभाग सम्मिलित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: