झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

ग्राम रोटला मे होगी सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान कथा महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती करवाएगे ज्ञान का रसपान

jhabua news
पारा। यहा से करिब दस किलोमीटर दुर ग्राम रोटला मे धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 14 फरवरी से किया जा रहा है। धर्म रक्षक सेवा समिति के प्रमुख वालसिह मसानीया ने बताया कि महाशिवरात्री व शबरी जंयती के पावन पर्व पर ग्राम रोटला मे 14 से 20 फरवारी तक ग्राम रोटला मे श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोन किया जा रहा हे। सात दिनो तक चलने वाले इस ज्ञान यज्ञ मे वृंदावन धाम के महामण्डलेश्वार स्वमी प्रवानंद सरस्वती अपने मुखारविंद श्रीमद भागवात की ज्ञान कथा का रसास्वादन करवा कर ज्ञान कि गंगा बहाएगे। भागवत कथा के प्रथम दिवस ग्राम रोटला गोमला कि सीमा से विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी जो कि कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। कथा श्रवण करने का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक का रहेगा। कथा की समाप्ती पर प्रति दिन महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया हैं। सात दिवस तक चलने वाली इस कथा मे महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती कथा पण्डाल के समिप ही बनी कुटिया मे रहेगे। साथ ही प्रतिदिन राजराजेश्वारी ज्ञान यज्ञ भी करेगे। कथा पाण्डाल के समिप ही घास की विशाल यज्ञशाला का निर्माण भी किया गया।  इस अवसर पर धर्म रक्षक समिति ने श्रद्धालुओ से अधिक से अधिक संख्या मे पहुव कर धर्म लाभ लेने कि अपिल की हे।

पं. दीनदयालजी उपाध्याय विलक्षण प्रतिभा के धनी थे - मुकेश राजवात
पं. दीनदयालजी उपाध्याय ने एकात्म मानवतावाद का दर्शन देश और समाज को दिया-नारायण पटेलपंडित दीनदयालजी उपाध्याय की पुण्यतिथि  किया माल्यार्पण मनाया समर्पण दिवस .
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता तथा इन्दौर से पधारे मुकेश राजावत एवं नारायण पटेल के मुख्य आतिथ्य में पैलेस गार्डन पर सायंकाल 6 बजे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की 52 वी पूण्यतिथि को  भाजपा नगर मंडल द्वारा समर्पण दिवस के रूप  में मनाया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश राजावत ने कहा कि पं. दीनदयालजी विलक्षण बुद्धि, सरल व्यक्तित्व एवं नेतृत्व के अनगिनत गुणों के स्वामी थे। भारतीय राजनीतिक क्षितिज के इस प्रकाशमान सूर्य ने भारतवर्ष में समतामूलक राजनीतिक विचारधारा का प्रचार एवं प्रोत्साहन करते हुए सिर्फ 52 साल की उम्र में अपने प्राण राष्ट्र को समर्पित कर दिए। आकषर्क व्यक्तित्व के स्वामी दीनदयालजी की सकारात्मक सोच कि सबसे नीचे और पिछले हुए व्यक्ति का विकास कैसे हो यह थी। कालीकट अधिवेशन दिसम्बर 1967 में वे अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 11 फरवरी 1968 की रात में रेलयात्रा के दौरान मुगलसराय के आसपास उनकी हत्या कर दी गयी। जो आज भी एक रहस्य है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग, समर्पण निधि एकत्रित की जाती है। इस समर्पण निधि का एकत्रीकरण आज के ही दिन से प्रारंभ किया जाता है। श्री राजावत के अनुसार पण्डित दीनदयालजी उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देकर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। इस  अवसर पर नारायण पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयालजी उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का दर्शन देश और समाज को दिया। दीनदयालजी से प्रेरित होकर, उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी तरह कार्य कर रहे हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए उनकी चिंता करते हुए कार्य कर रहे हैं। दीनदयालजी छात्र जीवन से ही एकनिष्ठ भाव के साथ संघ के संगठन कार्य करने लगे थे।उपाध्यायजी नितान्त सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। भारतीय जनता पार्टी  व जनसंघ  पंडित दीनदयालजी उपाध्याय के आदर्शों और विचारों  के साथ ही  काम  कर रहे हैं। जिस तरह उपाध्यायजी ने  समाज के प्रत्येक वर्ग व उसकी पंक्ति में खड़े  अंतिम व्यक्ति  की चिंता करते हुए  उसका भला कैसे हो इसके लिए जीवन पर्यंत काम किया। उसी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी पिछड़े व गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जी ऐसे युगद्रष्टा थे जिन्होंने देश को एक ऐसी विचारधारा देने का काम किया जिसका मूल उदेश्य सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करना हो। भाजपा ही एक मात्र राजनीतिक दल है जिसमें कार्यकर्ता ‘‘परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रम‘‘ के पथ पर काम करते हुए सर्वस्व समर्पण का भाव रखता है। उन्होने कहा कि संगठन के लिए तन-मन-धन समर्पित करने का भाव रखते हुए बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पण कार्यक्रम में सहभागी बनते है।  पं. दीन दयाल उपाध्याय के   विचारों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अंत्योदय के सपने को साकार किया है। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद नगर मंडल के सदस्यों द्वारा समर्पण निधि एकत्रित की गई । इस अवसर पर मुकेश राजावत,  नारायण पटेल,ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मणसिंह नायक बबलु सकलेचा, महेशचन्द्र, पण्डित महेन्द्र तिवारी, अजय सोनी, पपीश पानेरी, ओपी राय, अंकुर पाठक, राजेन्द्र सोनी, भंवरसिंह गेहलोत, राजेश थापा, कार्तिक हटिला, अमरू अजय डामोर, नाना राठौर, विजय चैहान, मुकेश अजनार, वर्धमान वडलिया,, भूपेंश सिंगोड, राजा ठाकुर,सायरा खान, संगीता पलासिया, शालीनी डामोर, निर्मला अजनार, शोभा कटारा, रमीला बेन सहित बडी संख्या में भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा अन्त में आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने माना ।

दिलीप चंदेल मप्र कर्मचारी कांग्रेस के रानापुर ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत, नियुक्ति पत्र सौंपकर पुष्पामालाओं से किया स्वागत 

jhabua news
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल की अनुसंषा पर संगठन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने संगठन का रानापुर तहसील का अध्यक्ष दिलीप चंदेल को नियुक्त किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने श्री चंदेल का रानापुर पहुंचकर स्वागत कर उन्हें नियुक्त-पत्र सौंपा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जनपद पंचायत रानापर के सीईओ जोसफ पीटर उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति में जनपद पंचायत रानापुर में सहायक ग्रेड-2 (आदिवासी विकास) के पद पर पदस्थ श्री चंदेल को संगठन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी की उपस्थिति में जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान, झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव ने नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही सभी ने श्री चंदेल का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

संगठन को मिलेगी मजबूती
श्री चंदेल के मनोनयन पर उन्हें विभाग से जुड़े सहायक यंत्री महेष मर्दन, बीएस चैधरी, रमेष सोलंकी, खुमानसिंह बिलवाल, निधि पाठक आदि ने बधाई दी है। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि श्री चंदेल की नियुक्ति से निष्चित ही रानापुर में संगठन को मजबूती मिलेगी एवं वे समय-समय पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी शामिल होकर अपनी सराहनीय भूमिका का निवर्हन करेंगे।

असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों की तत्काल मद्द करे -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी, प्रषिक्षण षिविर के समापन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण-पत्र किए गए वितरित

jhabua news
झाबुआ। आज के इस दौर में गरीबी, अषिक्षा, पारिवारिक विवाद एवं अंतरकलह आदि के कारण महिलाओं और बच्चांे का जीवन कष्टप्रद एवं तकलीफ देह होता जा रहा है, ऐसी स्थिति में इन असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों की मद्द करना आप सभी का प्रथम कर्तव्य है। उक्त उद्गार जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण केंद्र में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘‘बच्चों एवं महिलाओं के सामाजिक मुद्दों की पहचान करना एवं प्राथमिकता निर्धारित करना’’ विषय पर अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। आपने कहा कि समय, काल और परिस्थिति के बदलाव के कारण आज रिष्तों में दरारे आ रहीं है। जिसके चलते सामाजिक व्यवस्था का ताना-बाना धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। परिणाम स्वरूप आज महिलाओं को कई प्रकार के कष्ट एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में आप लोगों को उनकी मद्द के लिए आगे आना चाहिए।

पीड़ित महिलाओं को वन स्टाॅप सेंटर पर निःषुल्क मिलती है सुविधाएं
श्री भंडारी ने आगे बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा वन स्टाॅप सेंटर जैसी बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की है, जिसमें महिलाओं को पूर्णतः संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदत्त की जाती है। जिसमें एक ही स्थान पर पीडित महिलाओं को सभी प्रकार की सुविधाएं निःषुल्क प्रदान होती है, जिससे महिलाओं के आत्म सम्मान में ठेस नहीं पहुंचती है। साथ ही काउंसिलिंग के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने के प्रयास इस स्टाॅप सेंटर में तत्काल किए जाते है, अतः कोई भी पीड़ित महिला यदि आपके सामने अपनी समस्या लेकर आए तो, उसे आप वन स्टाॅप सेंटर पर आवष्यक रूप से भेजे।

एक माह के प्रषिक्षण से मिलेगा लाभ
बच्चों के हितों के संरक्षण के बारे में डीपीए अध्यक्ष ने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 0-18 वर्ष तक के हर बच्चें की समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के वैधानिक प्रावधान उपलब्ध है। हर मां और हर बच्चा स्वस्थ रहे, सुखी रहे एवं षिक्षित बने, इस पावन उद्देष्य को लेकर आपको अपने क्षेत्र में कार्य करना है। आप कार्यकर्ताओं ने आज जो एक माह का प्रषिक्षण प्राप्त किया, वह आपको भविष्य में बहुत ही लाभप्रद साबित होगा।    

पांच ब्लाॅक की कार्यकर्ताओं ने लिया प्रषिक्षण
इस अवसर पर जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रषिक्षण केंद्र की प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव ने सर्वप्रथम अतिथि वक्ता के रूप में पधारे डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी का परिचय करवाया एवं बताया कि इस एक माह के प्रषिक्षण में झाबुआ जिले की पांच विकासखंडों की 36 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं प्रषिक्षण ले रहीं है तथा उनके प्रषिक्षण का आज अंतिम दिन है। प्रषिक्षण के समापन पर अतिथि श्री भंडारी एवं केंद्र प्रभारी श्रीमती यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण सुव्यवस्थित तरीके से प्राप्त करने पर सभी को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्यकर्ताओं ने खुषी जाहिर की एवं इस हेतु अतिथि एवं प्रभारी का आभार माना।

संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर - निःशुल्क चश्में बांटें

jhabua news
थान्दला। जिला चिकित्सालय झाबुआ व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण जिलें में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किये जाते है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके इसलिये राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पदाधिकारी व सदस्यगण हर सम्भव प्रयास करते हुए शासन प्रशासन के सहायक बनकर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है। इसी श्रंखला में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अभी तक सम्पूर्ण विकास खण्ड की विभिन्न शालाओं के 12 हजार 700 छात्र - छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर 267 बच्चों को दृष्टि दोष हेतु चिन्हित कर उन्हें चश्मों का वितरण किया गया। थान्दला नगर के स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के पूर्व सभी बच्चों की आँखों की जाँच सिविल अस्पताल थान्दला नेत्र चिकित्सा सहायक राजू नायक द्वारा आँखों के नम्बर निकाले गए। इस दौरान 52 बच्चों को निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। चश्मा वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख ललित कांकरिया, श्रीमती ममता कांकरिया, प्रभारी प्राध्यापक संजय कोठारी, संस्था के श्रेयस कांकरिया, सहायक शिक्षिका कु. दिव्यानी सोनी सहित स्टॉफ भी उपस्थित होकर अभियान के लिये सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एस. बारिया, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अनिल राठौड़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी. एस. अवास्या सहित स्थानीय चिकित्सक डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. संजय कटारा का विशेष सहयोग रहता है वही प्रचार प्रसार के लिये समता फाउंडेशन व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी प्राध्यापक संजय कोठारी ने किया व संस्था के श्रेयस कांकरिया ने आभार व्यक्त किया।

पेंषनरों की लंबित मागो को लेकर 14 को सोपेंगे ज्ञापन

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन जिला झाबुआ के अध्यक्ष रतनसिंह राठौरने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांताध्यक्ष ओपी बुधोलिया केनिर्देशानुसार  14 फरवरी शनिवार को प्रातः 11-30 बजे पेंशनरो की लंबितमागों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जावेगा । श्री राठौर के अनुसार  प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में पेंशनरो केलिये 1 जनवरी 2016  से 2.57 के मान से सातवें वेतनमान लागू करने तथा 1जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक कुल 27 माह के एरीयर्स के भुगमान करने के अलावा सभी पेंशनरों को 1000रुपये प्रतिमाह की दर से मेडिकल अलाउंस दिये जाने, 80 वर्ष की आयु में 20 प्रतिशत बढोत्तरी के स्थान पर 70 वर्ष की आयु में इस बढोत्तरी का लाभ दिये जाने की मांग शामील है । वही मध्यप्रदेश छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित किया जाने,  छठवें वेतनमान अन्तर्गत न्यायालयीन निर्णय के अनुसारसभी पेंशनरों को 32 माह का एरीयर्स 6 प्रतिशत व्याज के साक्थ दिये जाने  एवं प्रदेश के नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को रूपये 50 हजार उपादान राशि एक्सग्रेशिया राशि दिये जाने की मांग की जावेगी ।श्री राठौर ने बताया कि तहसील मुख्यालयों पर भी पेंशनरों द्वारा  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को भी उक्तानुसार ज्ञापन सोपा जावेगा । इसके लिये जिला संगठन द्वारा सभी तहसील संगठनों को भी निर्देश जारी किये जाचुके है।

झाबुआ के साहित्यकार मुंबई में करेंगे षिरकत, सर्व भाषा कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

झाबुआ। जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां के साहित्यकार देष के महानगरी मंुबई के उप-नगर विरार में मातेष्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित सर्व भाषा कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। जानकारी देते हुए जिला आजाद साहित्य परिषद् के जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि 13 फरवरी, गुरूवार को मुंबई के विरार उप-नगर में मातेष्वरी मंदिर ट्रस्ट का 16वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमांें के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें देष के महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात एवं मप्र के वरिष्ठ साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे। मप्र का प्रतिनिधित्व झाबुआ शहर से जिला आजाद साहित्य परिषद् के वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’, प्रदीप अरोरा ‘पीकू’ एवं प्रवीण सोनी ‘पुष्प’ द्वारा किया जाएगा। सभी साहित्यकार समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो चुके है।

जीतेशरत्ना श्रीजी आदि ठाणा-5 का देवझिरी तीर्थ के लिए हुआ विहार, भोपावर तीर्थ में प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल

झाबुआ। परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के समुदायवर्तिनी साध्वी श्री जीतेषरत्ना श्रीजी मसा आदि ठाणा-5 का 12 फरवरी, बुधवार शाम 4 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से श्री आदिनाथ राजेन्द्र माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी के लिए विहार हुआ। यहां साध्वी रत्ना आदि ठाणा द्वारा रात्रि विश्राम किया जाएगा।  उनके विहार में श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी, राजेष मेहता, विजय कटारिया, रिंकू रूनवाल आदि शामिल हुए। साध्वी जीतेषरत्ना श्रीजी ने देवझिरी तीर्थ पहुंचकर यहां श्री आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन किए। रात्रि विश्राम यहीं कर 13 फरवरी को कालीदेवी, धुलेट होते हुए मोहनखेड़ा तीर्थ पर मंगल प्रवेष होगा, जहां से 14 फरवरी को भोपावर तीर्थ पहुंचकर वह यहां शांतिनाथ भगवान की प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में शामिल होंगी

कक्षा 5वीं, 8वीं की परीक्षा-मूल्यांकन वर्ष 2019-20 हेतु प्रश्न पत्रों के मुद्रण संबंधी निविदा पुनः आमंत्रित की गई हैं

झाबुआ,। जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2019-20 के मूल्यांकन के लिए प्रश्न पत्रों का मुद्रण कार्य भण्डार क्रय नियमों के तहत् निर्धारित दरों की सीमा में वास्तविक रूप से अध्ययनरत बच्चों की संख्या के आधार पर निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार सुरक्षित तौर पर कराये जाना हैं। जिलेें में कक्षा 5वीं में कुल 22167 एवं कक्षा 8वीं में कुल 15751 विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र मुद्रित किये जाना हैं। सहायक आयुक्त,आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशान्त आर्य ने अवगत कराया कि कक्षा 5वीं तथा 8वीं के प्रश्न पत्र मुद्रण के लिए इच्छुक फर्म राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार निविदा के आवेदन पत्र भाव पत्र एवं शर्ते कार्यालयीन समय में अद्योहस्ताक्षरकत्र्ता कार्यालय से निर्धारित शुल्क राशि 500 रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। सम्पूर्ण रूप से भरे हुए निविदा फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ निविदा बाक्स में अंतिम तिथि 17 फरवरी दोपहर 3 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं। निविदा उसी दिन सायं 5 बजे खोली जावेगी।

जल जीवन मिषन कार्यषाला आयोजित
      
झाबुआ, ।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मंगलवार को जल जीवन मिषन के अंतर्गत कार्यषाला का आयोजन जनपद पंचायत सभा कक्ष थांदला में किया गया। लोक स्वास्थ्य विभाग के सहायक यंत्री श्री गंगासिंह रावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आरसी हालू, उपयंत्री श्री जीएस चैधरी जिला सलाहकार ब्लाक समन्वयक, हेण्डपम्प टेक्निषियन ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक की उपस्थिति में कार्यषाला अंतर्गत 2024 तक थांदला विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायत 67 के 116 ग्रामो में घरेलू नल कनेक्षन के माध्यम से षुद्व पेयजल प्रदाय किये जाने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जल जीवन मिषन अंतर्गत ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर समिति व ग्रामीणो की मांग अनुसार विभाग के तकनिकी अमले के सहयोग से योजना बनाई जावेगी। इसके उपरान्त योजना की लागत का 5.1 अंषदान ग्रामीणो को एकत्रित कर योजना का क्रियान्वयन किया जावेगा।

सुरक्षा जवान भर्ती केम्प के लिये तिथियाॅ निर्धारित

झाबुआ,। भारतीय सरुक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिषन के सहयोग से षिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सिक्यूरीटी गार्ड भर्ती केम्प आयोजीत किया जा रहा है। जिसमें सिक्यूरीटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड नीमच द्वारा 13 फरवरी को जनपद पंचायत राणापुर, 14 फरवरी को जनपद पंचायत मेघनगर, 15 फरवरी जनपद पंचायत झाबुआ में 6 दिवसीय भर्ती केम्प प्रातः 10 बजे से षाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। इस के लिये बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वी पास, उम्र 20 से 36 वर्ष, ऊॅचाई 168, वनज 56 किलोग्राम हो वे निम्न स्थानो पर 10 वी अंक सूची की फोटो कापी, एक फोटो, चयन के उपरांत प्रोस्पेक्ट फार्म षुल्क 250 रूपये भर्ती स्थल पर साथ लेकर उपस्थित होवे। इसमें प्रषिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी औद्योगिक क्षेत्रो में 10,000 रूपये से 13000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जावेगा। अन्य सुविधाए पेंषन, पी एफ ग्रेज्युटी, बीमा, लोन, मेडिकल, सलाना वेन वृद्धि प्रमोषन, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जायेगी।

शालाओं में खुलेंगे उपभोक्ता क्लब, उपभोक्ता कल्याण निधि की स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
      
झाबुआ,।  प्रदेश की उच्चतर एवं माध्यमिक शालाओं में अगले शिक्षा सत्र से उपभोक्ता क्लब गठित किये जायेंगे। इनके माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की क्षमता विकसित कर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों का प्रदेश में विस्तार किया जायेगा। यह निर्णय मंत्रालय में सम्पन्न मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि 2009 के प्रावधान अन्तर्गत गठित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया। प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती नीलम शमी राव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में उपभोक्ता जागरूकता एवं संरक्षण पर स्वयंसेवी संस्थाओं के उन्मुखीकरण के लिये जिलों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति में प्रत्येक विकासखण्ड की दो-दो ग्रामीण उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों को उपभोक्ता जागरूकता का कार्य दिये जाने के संबंध में जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में जिलों से प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया। आयुक्त खाद्य-नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण श्री अविनाश लवानिया, राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण आयोग के रजिस्ट्रार श्री राजीव एम.आपटे सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग तथा नेशनल सेन्टर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट एण्ड एन्वायरमेंट के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।

प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिये आवेदन की तारीख में वृद्धि
    
झाबुआ, । प्रदेश में संचालित प्रायवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 फरवरी से बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती आइरीन सिंथिया जे.पी. ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए हैं। प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रायवेट स्कूल, नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा 03 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 मार्च तक निराकरण किया जायेगा। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। एप के माध्यम से आवेदन करने के लिये प्रायवेट स्कूल मोबाईल फोन का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना पडे़गा।

17 फरवरी से चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान

झाबुआ, ।  प्रदेश में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान संचालित किया जाएगा। छूटे हुए  टीबी रोगियों की पहचान के लिए गांव के पंच एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। टीबी के मरीज जो 6 वर्ष से छोटे है ऐसे बच्चों की जांच की व्यवस्था सिविल अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विषेषज्ञ द्वारा की जाएगी। एनजीओ की सहायता भी सक्रिय टीबी खोज अभियान में ली जाएगी जिससे खोज को एक जन अभियान बनाया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: