झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी

महा शिवरात्री के पावन पर्व पर सजा शिव का दरबार, समुहिक रुद्रभिषेक कर निकाला शिव डोला बांटी फरियाली खिचडी

jhabua news
पारा । महा शिवरात्री के पावन पर आज नगर के प्राचीन शिव मंदिर को आकृष्क सजा के साथ सजाया गया। मदिर पर सुबह से दर्शनार्थीयो का तांता लगा हुआ था। सभी भुतभावन भगवान भोलेनाथ को पुष्प बिल्वपत्र के साथ जल व पंचामृत से अभीषेक कर पुजन अर्चन कर रहे थै। म्ंादिर परिसर पर एक दिन पुर्व ही रामायण का अखण्ड पारायण रखा गया था जिसका समापन महाशिव रात्री के दिन सूबह हुआ । अखण्ड पारायाण कि समाप्ती के पश्चात भगवान भोलेनाथ का पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे पंचामृत से सामुहिक अभीषेक किया गया। बाद मे आरती कर प्रसादी वितरण कि गई। दोपहर मे मदिर परिसर से शिव का डोला निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे पुनः मदिर पर पहुचा । शाम को मंदिर पर फरियाली खिचडी की प्रासदी का वितरण किया गया। जिसका लाभ सैकडो भक्तो ने लिया। रात्री मे मंदिर पर भजन संध्या का अयोजन किया गया। जिसमे देर रात्री तक रामायण मण्डल के कलाकारो ने भगवान भोलेनाथ का सुन्दर व आकृषक भजनो कि पुष्पांजली अर्पित कि। इस अवसर पर मंदिर की साज सज्जा मे पण्डित घनश्याम शर्मा, चेतनसिह डोडिया राजकुमार सरतलिया, शुभम सोनी राहुल शर्मा, गौरव डोडिया, विरेन्द्रसिह डोडिया, यशवंत कटारा, नानु प्रजापत, दिनेश मेकेनिक सहीत कई युवा जनो का महत्वपुर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पण्डित संजय शर्मा शेलेन्द्र राठोर व अनिल श्रीवास्तव ने भगवान भोलेनाथ को फेन्सी मुकुट व कुण्डल भी पहनाए।

भाजपा की आजीवन सहयोग नीधि को लेकर प्रदेश प्रभारी अंतरसिंह आर्य ने बैठक, लेकर दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की आजीवन सहयोग नीधि को लेकर महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य की मुख्य आतिथ्य में तथा युवा मोर्चा प्रदेश सहसंयोजक आयुष मिश्रा के विशेष आतिथ्य में सांसद कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें जिले में आजीवन सहयोग नीधि की राशी आगामी दो तीन दिन में अनिवार्य रूप से जमा कराने का निर्णय लिया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने आजीवन सहयोग नीधि एकत्रिकरण के संबंध मे सभी भाजपा मंडलो की जानकारी देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यो को संचालित करने की दृष्टि से उक्त सहयोग नीधि जमा कराना हमारा नैतिक दायित्व है। प्रदेश प्रभारी अंतरसिंह आर्य ने भी आजीवन सहयोग नीधि के लक्ष्य को समयावधि में पुरा करने का आव्हान किया है। इस अवसर पर ओपी राय, लक्ष्मणसिंह नायक, अंकुर पाठक, पंडित महेन्द्र तिवारी, भानू भूरिया, श्यामा ताहेड, नाना राठौर, मुकेशत्र मेहता सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।

षिवरात्री पर्व पर उमापति महादेव मंदिर मे निकाली षिवजी की बारात
धुमधाम से मनाया षिवरात्री महापर्व , सर्वोदय कलामंडल एवं भक्त मंडल ने किया अभिनय आयोजन
jhabua news
झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित भगवान श्री उमापति महादेव मंदिर में शिवरात्री के पावन पर्व को श्रद्धा भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया । ढोल ताशों की ध्वति के बीच सायंकाल 7-30 बजे भगवान भोलेनाथ की बारात का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं , कन्याओं एवं युवाओं ने जमकर नृत्य किया तथा अपनी आस्था एवं भक्ति प्रकट की । हर हर महादेव, भोले शंभु भोले नाथ के जयघोष से पूरा वातावरण गुजायामान हो उठा । भगवानउमापति महादेव का फुलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा पुरे मंदिर की मनोहारी साज सज्जा की गई । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भगवान की अनुपम झांकी एवं भगवान के दर्शन किये ।  शिव बाराज में बच्चें भी जमक र नाचते नजर आये । महा मंगल आरती रात्री 8 बजे पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा की गई। आरती के नगर के श्रद्धालुजनों ने भाग लिया । इसके बाद महिलाओं ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी । तथा मंदिर के बाहर सर्वाेदय कला मंडल, उमापति भक्त मंडल की ओर से प्रत्येक दर्शनार्थी को सम्मानपूर्वक फलाहारी खिंचडी, शीतल ठंडाई, फलों, एवं पंचमेवा प्रसादी का वितरण किया गया । मध्य रात्री तक उमापति महिला मंडल की सदस्याओं ने जागरण करके कीर्तन भजन का आयोजन किया । उमापति मंदिर को बिजली की रोशनाई से सजाया गया । इस आयोजन में दर्शन शुक्ला अभिजित यादव, जयेश पटेल, अशीष चतुर्वेदी, राजेन्द्र चैहान, लोकेश सावलानी, मुकेश पाटीदार, हितेष पंवार, सहित भक्त मंडल के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । उमापति महादेव महिला मंडल की सदस्याओ ने भी इस आयोजन में भरपुर योगदान दिया ।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा अपैक्स बैंक प्रषासक मान.श्री अषोकसिंहजी का भव्य स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रवास पर आये अपैक्स बैंक के प्रषासक माननीय श्री अषोकसिंहजी का जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.आर.सरोठियाजी एवं बैंक के अधिकारियो /कर्मचारियो द्वारा पुष्पमालाएं भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया एवं बैंक महाप्रबंधक श्री सरोठियाजी द्वारा शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अपैक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीपजी जोषी एवं अपैक्स बैंक के शाखा प्रबंधक श्री गणेषजी यादव का भी स्वागत किया गया । उपस्थित अतिथियो द्वारा सरस्वती देवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर वंदना की गई । इसके पष्चात् अपैक्स बैंक प्रषासक महोदय सिंह सा. एवं वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षको की बैठक ली गई। बैठक मे अपैक्स बैंक प्रषासक महोदय द्वारा मुख्य रूप से कृषि एवं अकृषि ऋणों की वसूली, ऋण वितरण एवं अमानत संग्रहण के संबंध आवष्यक निर्देष जारी किये गये । बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरोठियाजी द्वारा आज की बैठक की विषयवार जानकारी एवं बैंक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शीर्ष बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीपजी जोषी द्वारा कृषि एवं अकृषि ऋण वसूली एवं ऋण वितरण, अमानत संग्रहण, एनपीए, रिकन्सीलेषन आदि विषयों पर शाखावार समीक्षा की गई एवं मासिक कार्यक्रम जारी कर मुख्यालय स्तर पर समीक्षा किये जाने के निर्देष दिये गये । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कोठारी द्वारा किया गया ।

मध्यप्रदेष राज्य मुक्त स्कूल षिाक्षा बोर्ड द्वारा 5 वी एवं 8 वी में बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में आयोजित परिक्षाओं मंे स्वाध्यायी परिक्षा के रूप में  किया जा सकेगा

झाबुआ,। मध्यप्रदेष राज्य मुक्त स्कूल षिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे बच्चे/व्यक्ति जो प्रारंभिक षिक्षा पूर्ण नहीं कर पाये है और जिनकी उम्र 14 वर्श से अधिक है उनको कक्षा 5 वी एव 8 वी में बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में आयोजित परिक्षाओ में स्वाध्यायी परिक्षार्थि के रूप में सम्मिलित किया जा सकेगा। इसके लिये इच्छुक परिक्षार्र्थी एमपी आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।

विष्व ग्लोकोमा सप्ताह 8 मार्च से 14 मार्च तक

झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार जिले में 8 मार्च से 14 मार्च तक विष्व ग्लूकोमा का सप्ताह मनाया जा रहा ह। इस अवधि में विकास खण्ड स्तर पर विषेष रूप से ग्लुकोमा जाॅच षिविर आयोजित किए गए है। म्ुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद एवं सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में 11 मार्च को, सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर एवं कल्याणपुरा में 12 मार्च को, सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र रामा एवं पारा में 13 मार्च को, सामुदायिक. स्वास्थ्य केन्द्र रानापुर में 14 मार्च को, नेत्र ज्योति प्रकृति की अनमोल देन है। उन्होने ग्रामीणो से अनुरोध किया है कि वे इन षिविरो में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी आॅखो की जांच करावे और ग्लूकोमा पाये जाने की स्थिति में निःषुल्क उपचार/ आपरेषन कराने का लाभ ले।

नगरीय निकाय¨ं एवं पंचायत¨ं की मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई क¨ मतदाता-सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घ¨षित

झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा नगरीय निकाय¨ं अ©र त्रि-स्तरीय पंचायत¨ं के निर्वाचन के लिये फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया गया है। मतदाता-सूची का पुनरीक्षण एक जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जायेगा। फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई, 2020 क¨ ह¨गा। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आय¨ग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रीकरण अ©र सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर-ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी तक की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अ©र मास्टर-ट्रेनर्स का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण 25, 26 एवं 27 फरवरी क¨ ह¨गा। रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अ©र मास्टर-ट्रेनर्स का जिला-स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी अ©र 2 मार्च क¨ ह¨गा। कर्मचारिय¨ं का प्रशिक्षण विकासखण्ड एवं नगरपालिका स्तर पर 3 से 5 मार्च के बीच ह¨गा। फ¨ट¨-रहित प्रारूप मतदाता-सूची 16 अप्रैल क¨ वेबसाइट पर अपल¨ड की जायेगी। फ¨ट¨युक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थान¨ं पर सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल, 2020 क¨ किया जायेगा।

दावा-आपत्ति 22 से 30 अप्रैल तक
दावा-आपत्ति केन्द्र¨ं पर दावा-आपत्ति 22 से 30 अप्रैल तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। दावा-आपत्तिय¨ं का निराकरण 5 मई तक किया जायेगा। फ¨ट¨युक्त अंतिम मतदाता-सूची का विहित स्थान¨ं पर सार्वजनिक प्रकाशन 26 मई, 2020 क¨ ह¨गा।

पंचायत संचिवो तथा ग्राम रोजगार सहायको को षोकाज नोटिस जारी

झाबुआ,। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप ष्षर्मा ने जनपद पंचायत रामा की गा्रम पंचायत देवली के संचिव श्री जगुसिंह चारेल, तथा ग्राम रोजगार सहायक श्री भवरसिंह पटेल तथा ग्राम पंचायत खेडा क संचिव श्री पानसिंह अमलियार, ग्राम रोजगार सहायक श्री षंकरसिंह मेडा को स्वच्छ भारत मिषन तथा प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ति समय पर न करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर षोकाज नोटिस जारी किया है। श्री षर्मा ने इन्हें 24 फरवरी को समक्ष में प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है।

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रबल सिपाहा ने नगरीय निकायो कि फोटो युक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रीकरण सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारियो की नियुक्ति की है। नगर पालिका परिसर क्षेत्र झाबुआ के लिये अनुविाागीय अधिकारी राजस्व श्री अभ्ज्ञयसिंह खराडी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को अपील अधिकारी, राणापुर नगर परिषद क्षेत्र के लिये नायब तहसीलदार श्री रविन्द्र चैहान को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोषुआ पीटर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी को अपीलीय अधिकारी, मेघनगर नगर परिषद क्षेत्र के लिये तहसीलदार श्री षक्तिसिह चैहान को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री अजय चैहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पराग जैन, को अपीलीय अधिकारी, थांदला नगर परिषद के लिये प्रभारी तहसीलदार कु. ललिता गडरिया, रजिस्ट्रीकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आर सी हालु को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जुवानसिंह बघेल को अपीलीय अधिकारी तथा पेटलावद नगर परिषद क्षेत्र के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र भिडे, को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मोहनलाल मालवीय को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रबल सिपाहा ने पंचायतो कि फोटो युक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रीकरण सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारियो की नियुक्ति की है। जनपद पंचायत क्षेत्र पेटलावद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मोहनलाल मालवीय को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तथा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को अपीलीय अधिकारी, झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये अनुविभाागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को अपील अधिकारी, राणापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये  अनुविभागीय अधिकारी श्री अभयसिंह खराडी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार श्री रविन्द्र चैहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को अपील अधिकारी, मेघनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पराग जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार श्री षक्तिसिह चैहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री चैहान को को अपीलीय अधिकारी, रामा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री चैहान को अपीलीय अधिकारी  तथा  थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बघेल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी तहसीलदार कु. ललिता गडरिया, तथा अपर कलेक्टर श्री चैहान को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: