झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 फ़रवरी

है नमन उनको जो देश के खातिर बलिदानी हो गए, देश की मिट्टी के लिए मिटकर आसमानी हो गए ।
आजाद के ऊपर नृत्य नाटिक ने रोंगटे खड़े किए, आजाद चैक से शहीद स्मारक तक निकाला मशाल जुलूस,लोगों ने याद किया अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को 
jhabua news
झाबुआ- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर संस्था लोकरंग और राष्ट्र जागरण मंच ने एक शाम आजाद के नाम कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आजाद चैक पर किया था । लोकरंग के कलाकारों  आजाद के जीवन के ऊपर नृत्य नाटिक की बेहतरीन प्रस्तुति दी ।  आजाद के फौलादी इरादों की जीवंत करती इस नृत्य नाटिका में आजाद के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम को संवाद और नृत्य के जरिये लोकरंग के कलाकारों ने प्रस्तुत किया था । अंतिम समय में जब आजाद के बाद आखिर गोली बची थी, वे भारत भूमि की माटी को नमन कर आत्म बलिदान करते हैं...नृत्य नाटिक के इस दृश्य ने लोगों के रोंगटे खड़ कर दिए , लोगों के महसूस किया कि 27 फरवरी 1931 को अलफ्रेंड पार्क प्रयागराज में क्या कुछ हुआ था । संस्था के कलाकार राहुल डामोर,महावीर परमार,ऋतिक नाडिया,सुरेश डामोर,यश त्रिवेदी,अल्फाज खान और अंकुर ने ये नृत्य नाटिका प्रस्तुत की थी । कार्यक्रम की शुरूआत में आजाद को याद करते हुए माल्यार्पण और  क्रांति की प्रतीक मशाल का प्रज्जवलन किया गया । मशाल प्रज्जवलन आजाद के भक्त सत्यनाराणय राठौर ने किया । सत्यनारायण राठौर नियमित रूप से आजाद चैक पर आजाद प्रतिमा पर सेवा करते हैं, रोज प्रतिमा की सफाई करना और वहां पुष्प अर्पित करना उनकी दिनचर्चा का अहम हिस्सा है । इसके बाद कलाकार अन्नू भाबोर ने भाली बोली में आजाद को याद को करते हुए गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने रखा....आजाद के ऊपर लिखे उनके भीली गीत की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । कार्यक्रम में लोकरंग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी...संस्था के कलाकार डॉली सोलंकी, शुभ जैन, दर्श ने वाद्य यंत्रों पर सारे जहां से अच्छा गीत की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया । देश ही धर्म है नृत्य भी संस्था के छोटे-छोटे कलाकारों ने प्रस्तुत किया और ये संदेश दिया कि हर भारतीय का धर्म केवल भारत देश है, ना कोई जाति है, ना कोई धर्म है...भारत देश ही हर भारतीय का धर्म है । नृत्य बाल कलाकार दर्शनी नायडू, सुदीप्ता नायडू, राशि बिलवाल प्रस्तुत किया था । कार्यक्रम में कवि भेरूसिंह तंरग ने अपना शानदार गीत प्रस्तुत किया तो वहीं शायर एजाज धारवी ने भी अपनी नज्म के जरिये आजाद को याद किया । कार्यक्रम में राष्ट्र जागरण मंच के नारायण सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे । मंचीय कार्यक्रम के बाद आजाद प्रेमी शहर के लोग हाथों में मशाल लेकर आजाद चैक से शहीद स्मारक विजय स्तंभ पहुंचे । झाबुआ नगर के का मुख्य बाजार वंदे मातरम्, भारत माता की जय और चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारों से गूंज उठा । शहीद स्मारक पर आजाद समेत देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धाजंलि दी गई । मशाल जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल हुई थी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या की शहर के युवाओं के साथ झाबुआ सामाजिक और साहितित्य जगत से जुड़े लोग और आम  नागरिक पहुंचे थे । कार्यक्रम में इतिहासकार के.के.त्रिवेदी, समाजसेवी विद्याराम शर्मा, साहित्यकार गणेश उपाध्याय,हर्ष भट्ट खासतौर पर मौजूद थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्र जागरण मंच से सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला,सुशील बाजपेयी,अंकित जैन,  हिमांशु त्रिवेदी,मनोज पांचाल,लोकरंग संस्था के प्रवेश उपाध्याय,दीपक दोहरे, विकास पांडे,कृष्णा कलानी,विपिन अडबालकर,आशीष पांडे और कलाकारों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी आजाद प्रेमी जनता का और कार्यक्रम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार राष्ट्रजागरण मंच के आलोक कुमार द्विवेदी ने माना, कार्यक्रम का संचालन लोगरंग संस्था के वीरेन्द्र सिहं राठौर (भाईजी) ने किया । 

दिन के समय बाजार में भारी वाहन प्रवेश करने से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, प्रमुख मार्गों पर चलना मुश्किल
प्रतिबंधित समय में नगर में प्रवेश कर रहे भारी वाहन, ट्रैफिक पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई
jhabua news
थांदला।  नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहन एवं यात्री बसों को बाइपास मार्ग से निकलवाना सुनिश्चित नहीं किया गया है, वही नगर में मुनादी करवाते हुए प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक भारी वाहन एवं नगर में माल आदि खाली करवाना अथवा भरवाना प्रतिबंधित किये जाने के बावजूद नगर के प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश जारी है व यहाँ तहाँ वाहन खड़े कर माल आदि भी लोडिंग हो रहे है, जिससे आये दिन एम जी रोड़, कुम्हार वाड़ा, जवाहर मार्ग, आजाद मार्ग, पिपली चैराहा, आदि प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश होने से दुपहिया वाहन तो छोडि़ए लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा है व एक्सीडेंट की संभावना भी बड़ गई है। प्रमुख समाचार पत्र आदि द्वारा पयरकारों ने स्थानीय लोगों की बात जन समस्या के रूप में नगरीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन से करते हुए नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है व इसके दुरुपयोग करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है। यहां बता दें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा सप्ताह भर से मुनादी व बोर्ड लगाकर सुबह आठ से रात आठ बजे तक नगर के प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतरू प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद भी न केवल यात्री बस अपितु भारी वाहन भी नगर की मेन रोड से ही निकल रहे है। बाजार वाले दिन मंगलवार को कुम्हारवाड़ा, पिपली चैराहा व आजाद चैक पर अनेक वाहन खड़े होकर सवारी भरने का काम करते है तो ट्रक मेटाडोर 407 जैसे वाहन में दुकानदार सामान उतारने व चढाने का काम करते है वही कई दुकानदारों ने अपना माल बाहर सड़कों पर 10 से 15 फिट तक बाहर लगा रखा है जिससे इन स्थानों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। आवागमन की समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि जब तक भारी वाहनों को बाइपास से निकालना सुनिश्चित नहीं कराया जाएगा व चालानी कार्यवाही निरन्तर नही रहेगी तब तक नगर की ट्रेफिक व्यवस्था नहीं सुधर सकती। नगर में यातायात सुगम रखने के लिए प्रतिबंधित समय में भारी वाहन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना आवश्यक है।

राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी’’ संघ का धरना प्रदर्शन रैली एवं ज्ञापन 01 मार्च 2020 को झाबुआ में।

झाबुआ । म0प्र0 राज्य सहायक अध्यापक ‘‘गुरूजी’’ संघ द्वारा 01 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय झाबुआ के अम्बेड़कर पार्क मंे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि प्रान्तीय आह्वान पर संघठन अपनी एक सूत्रीय मांग गुरूजी से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षको को गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनंाक से वरिष्ठता को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन रविवार 01 मार्च 2020 को स्थानीय अम्बेडकर पार्क झाबुआ मंे प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। 03 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जायेगा। द्विवेदी ने बताया कि विगत 10 वर्षो से संगठन अपनी एक सूत्रीय मांग गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता लेने के लिये लडाई लड रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा घोषणा करने के बावजूद भी आदेश जारी नहीं हुए, जिससे सभी गुरूजी नाराज हुऐ। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र (वचन-पत्र) मंे गुरूजियों की मांग को शामिल किया था परन्तु एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया लेकिन गुरूजियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथजी से लेकर म.प्र. शासन के अनेक मंत्रियों को बार-बार ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया। जब कोई परिणाम नहीं निकला संगठन को मजबूर होकर रोड पर उतरना पडा। संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल जिलाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामसिंह डामोर जिला संयोजक बहादूर सिंह भूरिया, उपाध्यक्ष गब्बु सिंह डांग्री, पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह नलवाया, जिला महिला प्रमुख तरन्नुम शेख, आशा राठौर, हेमलता चैहान ने जिले के समस्त गुरूजी प्राथमिक शिक्षकों से अपील कि है कि इस लडाई एवं कार्यक्रम को शत् प्रतिशत अपनी उपस्थिति देकर सफल बनाये। जिला संयोज बहादूर भूरिया ने बताया कि यह लडाई अंतिम चरण की है। रविवार छुट्टी का दिन है जिले के सभी साथी अनिवार्य रूप से उपस्थित हो। क्योंकि विकासखण्ड एवं जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी इसी दिन किया जावेगा।

किसान नईनई तकनिक अपनाकर आत्म निर्भर बने -- श्री भूरिया
  
jhabua news
झाबुआ । कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला षुक्रवार को यंहा नवीन आजिविका कला दीर्घा भवन के सामने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कांतिलाल भूरिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री भूरिया ने इस मेले में उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुवे कहां कि षासन की मंषा है कि हर किसान आत्म निर्भर बने । खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। हर खेत को पानी मिले ऐसी परिस्थितीयाॅ निर्मित की जा रही है। श्री भूरिया ने कहां कि ग्रामीण जन अपने बच्चो को पढाई तभी बच्चे पढ लिखकर आगे बढेगे। ग्रामीणजन स्कूलो में षिक्षिको की उपस्थिती, माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम तथा आगंनवाडी केन्द्रो में पोषण आहार योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं इस पर कडी नजर रखे। श्री भूरिया ने कहां कि सरकार षहर के साथ-साथ गांव का भी विकास करना चाहती है। ष्षहर के साथ गांव का विकास होगा तो जिले तथा प्रदेष का विकास होगा। श्री भूरिया ने किसानो से आव्हान करते हुवे कहां कि वे इस कृषि मेले में विभिन्न विभागों तथा कृषि क्षैत्र से जुडी संस्थाओ, उद्यामियो की प्रदर्षनियाॅ लगाई गई है। इन प्रदर्षनियों से प्रेरणा लेकर किसान कृषि के नये नये तरिको को अपना कर आत्मनिर्भर बने । पेटलावद विधायक श्री वालसिंह मेडा ने इस कृषि मेले को संबाधित करते हुव कहां कि राज्य षासन द्वारा किसानो का कर्ज माफ किया गया है। जिससे प्रात्र किसानो को इसका लाभ मिलेगा। किसान इस मेले में जो जानकारी प्राप्त की है वह अपने क्षेत्र में जाकर अन्य किसान भाईयों को बताये ताकि वे भी खेती करने के त्रिको में बदलाव ला कर आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप संचालक श्री एनएस रावत ने स्वागत भाषण देते हुवे किसानो से कहा कि षासन द्वारा किसानो के कल्याण के लिये अनेक योजनाऐ क्रियान्ववित की जा रही है। इन योजनाओं का जागरूक हांेकर लाभ उठाये। इस कृषि मेले में अनेक उत्पादो का प्रदर्षन किया गया है। इस संस्थाओ तथा किसानो से प्रेरणा लेकर किसानो को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रयास करना चाहिये। क्षैत्रीय विधायक श्री भूरिया तथा पेटलावद विधायक श्री मेडा तथा अन्य अतिथियों ने जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 2916 किसानो को 22 करोड 48 लाख रूपये की राषि के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये । इसी प्रकार 6 हितग्राहियों को नलकूप योजना के तहत स्वीकृति पत्र तथा दे हितग्राहियो को बायोगैस संयत्र स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर मत्स्य विभाग की निल क्रांति योजना के तहत 15 हितग्राहियो को मोटर साईकिल विथ आईस बाॅक्स वितरित किये। लभान्वित हितग्राहियों में 14 अनुसूचित जनजाति तथा 1 सामान्य वर्ग के हितग्राही षामिल है। इस कृषि मेले में लगाई गई स्टालो में उद्यानिकी विभाग को प्रथम वन एवं अनुसंसाधन झाबुआ को द्वितीय , कृषि विज्ञान केद्र झाबुआ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार निजी संस्थाओ कृष्णा फाॅस्केम लिमि. मेघनगर को प्रथम अन्नद इरिगेषन सिस्टम खण्डवा को प्रथम चम्बल फर्टिलाईजर को द्वितीय तथा बालाराम पाटीदार प्रगतिसील कृषक को तृतीय पुरस्कार दिया गया। गैर षासकीय/एनजीओं में सूमिंटर इण्डिया को प्रथम, प्रतिभा सिंल्टेक्स को द्वितीय तथा आषा संस्था का तृतीय एवं प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रांरभ में अतिथ्यिाो ने इस कृषि मेल में लगाई गई प्रदर्षनिया का तथा स्टालो का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री रूपसिंग डामोर,  श्री विक्रांत भूरिया,  परियोजना संचालक आत्मा, श्री जीएस त्रिवेदी, कृषि विभाग के अधिकारी बडी संख्या में कृषक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ

झाबुआ । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यमिता विकास के तहत ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। ऑनलाईन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत हितग्राही मोबाईल एप के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत लाभांवित हो रहे हितग्राही अपने मोबाईल पर पीएमईजीपी ई-पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए ूूू.ाअपबवदसपदम.हवअ-पद तथा ूूू.ाअपब.वतह.पद तथा ूूू.ाअपब.नकींउप.वतह-पद तथा च्संल ेजवतम पर जाकर ष्नकीलंउपष् ंचच के माध्यम से एक्सेस कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं मूल्यांकन पत्र पोर्टल पर प्रदर्शित होगा।

मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना में प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी

झाबुआ । मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा योजना परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी, जिसके लिए शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्यों का डाटा, स्वयं की प्रोफाइल, एड्रेस डिटेल, जीआईएस,जीपीएस, ग्रेच्युटी आदि में नॉमिनी को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अद्यतन किया जाना है। उक्त कार्य 29 फरवरी 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कार्यालय प्रमुख को कोषालय द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूर्व में ही प्रदाय कर दिए गए हैं। यूजर आईडी पासवर्ड से निर्धारित समय सीमा में आईएफएमआईएस में अपना डाटा अद्यतन करने के निर्देश शासकीय सेवकों को दिए गए हैं।

साठ वर्ष की आयु प्राप्त करने पर लघु एवं सीमांत कृषकों को मिलेगी पेंशन

झाबुआ । वृद्धावस्था संरक्षण एवं लघु और सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए आरंभ की गई प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत दो हेक्टेयर तक की खेती वाले व 18 से 40 वर्ष के बीच के आयु के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक 55 से 200 रूपये मासिक योगदान देने पर 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रतिमाह न्यूनतम तीन हजार रूपये की पेंशन दी जाएगी। यदि किसान की मुत्यु हो जाती है, तो किसान का परिवार पेंशन के रूप में पचास प्रतिशत पेंशन पाने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होती है। इस योजना के तहत खंड स्तर पर स्थित लोक सेवा केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। जिसके लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड एवं बचत बैंक खाता पी.एम.किसान खाता साथ ले जाना अनिवार्य है। पंजीयन का कार्य सीधे रूप में योजना के अधिकारिक पोर्टल ीजजचरूध्ध्चउाउल.हवअ.पद  पर किसान स्वयं पंजीयन कर सकते हैं।

जिला स्तरीय स्टैण्डिग कमेटी की बैठक आज

झाबुआ । मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देषानुसार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची में पारदर्षिता के लिये जिला स्तरीय स्टैण्डिग कमेटी की बैठक 29 फरवरी 2020 को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष झाबुआ में आयोजित की जावेगी। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: