इस बार राज्य भर के पुलिसकर्मियों की होली डहल होने वाली है। हेमंत सरकार ने होली से पूर्व पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को आदेश भेज दिया है। मुख्यालय के आदेश पर ही एसएसपी किशोर कौशल ने फरवरी माह के वेतन में पुलिसकर्मियों को एक माह के अतिरिक्त वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है। होली से पूर्व मार्च में जब पुलिसकर्मियों को वेतन मिलेगा तो दो माह का वेतन और महंगाई भत्ता एक साथ मिलेगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों के सीपीएल का मामला अब भी लटका हुआ। लिहाजा जो पुलिसकर्मी सीपीएल ले लिए होंगे, उनके वेतन में कटौती भी होगी। साथ ही कुछ नियम व शर्ते भी होंगे, जिसके आधार पर ही पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। जिले में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को 13 माह के वेतन का लाभ मिलेगा। पुलिस मुख्यालय में सालों से लंबित 13 माह के वेतन मामले पर भुगतान का आदेश अब हुआ है, इसलिए पुलिसकर्मियों में इसको लेकर काफी खुशी है। मालूम हो कि राज्य भर के पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने की मांग पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की थी।
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020
झारखण्ड : पुलिस कर्मियों का होली होगा डबल इस बार
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें