बिहार : माँ मरियम की मोकामा पदयात्रा करने वाले सभी तीर्थ यात्रीगण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

बिहार : माँ मरियम की मोकामा पदयात्रा करने वाले सभी तीर्थ यात्रीगण

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ उम्मीद करता है कि हर वर्ष  माँ मरियम की इस विशेष तीर्थयात्रा हेतु इस विशेष रेल सुविधा को बरकरार रखा जाएगा
journy-for-mother-marium
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) आप सभी की यात्रा सुगम एवं सफल हो,शुभकामना के साथ अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ तथा हम सभी ईसाई समुदाय के लोग इसकी कामना करते हैं।आप सभी की मनोकामना पूरी हो। परमेश्वर आप सभी की यात्रा की अगुआयी एवं सहायता कर आप सभी को आपकी मंज़िल तक निर्विघ्न पहुंचाए ।आपकी भक्तिभाव एवं श्रद्धा के साथ की गई यात्रा एवं प्रार्थनाएं  स्वीकार हो।इसकी कामना करते हैं।

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से आग्रह
माँ मरियम की मोकामा तीर्थयात्रा हेतु 02 फरवरी 2020 को भक्त जनों के लिये विशेष ट्रेन चलाने के लिये धन्यवाद देने के संदर्भ में है।माँ मरियम की मोकामा तीर्थयात्रा हेतु 02 फरवरी 2020 को भक्त जनों के लिये विशेष ट्रेन चलाने जाने के संदर्भ मे माननीय मुख्य मंत्री जी को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने भी पत्र लिख कर अनुरोध किया था तथा मोकामा पल्ली की तरफ से भी सम्बन्धित रेल विभाग को पत्र लिखकर विशेष तौर सेअनुरोध किया गया था। अत: प्राप्त जानकारी के अनुसार उस दिन विशेष ट्रेन की व्यवस्था कराने के लिये हमारा संघ तथा ईसाई समुदाय माननीय मुख्य मंत्री जी को धन्यवाद देता है।साथ ही रेल विभाग के उच्च पदस्थ पदाधिकारी तथा सहयोग करने के लिये अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को भी अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ धन्यवाद देता है।साथ ही उम्मिद करता है कि हर वर्ष  माँ मरियम की इस विशेष तीर्थयात्रा हेतु इस विशेष रेल सुविधा को बरकरार रखा जाएगा।
धन्यवाद।

प्रात: पाँच बजे से रात्रि दस बजे तक सुगमता पूर्वक  यातायात की व्यवस्था कराने
02 फरवरी 2020 के दिन मोकामा में माँ  मरियम की विख्यात एवं विशाल तीर्थ यात्रा में पटना तथा अन्य जगहों से भारी संख्या में बसों, निजी तथा भाड़े की चारपहीया वाहनों से लाख की संख्या में पहुंचने तथा उसी दिन वापस आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये प्रात: पाँच बजे से रात्रि दस बजे तक सुगमता पूर्वक  यातायात की व्यवस्था कराने तथा ट्रेन के जरिये पटना से मोकामा जाने तथा उसी दिन वापसी के लिये विशेष ट्रेन की व्यवस्था कराने के सम्बन्ध में है।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 02 फरवरी 2020 के दिन माँ  मरियम की विख्यात एवं विशाल तीर्थ यात्रा में शामिल होने के लिये पटना तथा अन्य जगहों से लाखों की संख्या में ईसाई तथा गैर ईसाई महिलाएं, युवतियां, युवा, बच्चे, पुरुष ,बुजुर्ग तीर्थ यात्रीगण भारी संख्या में बस, निजी तथा भाड़े की चारपहीया वाहनों द्वारा प्रात: पाँच बजे पटना से मोकामा यात्रा के लिये प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन धार्मिक यात्रा की समाप्ति के बाद  सन्ध्या चार बजे मोकामा से पटना, बेत्तीया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर तथा कई जगहों के लिये वापसी करेंगे।इसके अलावा भारी संख्या में पटना से ट्रेन के जरिये भी भक्तजन मोकामा के लिये यात्रा करेंगे तथा उसी दिन वापसी करेंगे।आपसे अनुरोध है कि दिनांक 02(दो) फरवरी 2020 के दिन प्रात: पाँच या छ: बजे के आस-पास पटना से मोकामा के लिये तथा वापसी पर मोकामा से पटना के लिये शाम चार या पाँच बजे के आस-पास विशेष ट्रेन की व्यवस्था कराने की कृपा करें ।साथ ही अनुरोध है कि बसों तथा अन्य साधनों के जरिये सड़क के माध्यम से पटना से मोकामा जाने तथा वापस पटना आने के लिये प्रात: पाँच बजे से रात्रि दस बजे तक सुविधाजनक यातायात की व्यवस्था कराने की कृपा करें।ताकि उन यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा न होने पाए।ज्ञात हो कि पिछ्ले वर्ष यातायात की अव्यवस्थित स्थिति से बच्चों, महिलाओं तथा वृद्ध यात्रियों को बहुत ज्यादा मानसिक एवं शारीरिक कष्ट उठाना पड़ा था तथा मोकामा से शाम चार बजे चली बसें तथा अन्य गाडियाँ रातभर अव्यवस्था की वजह से जाम में फंसी रही थी तथा दूसरे दिन सुबह पटना पहुंच पाई थीं। 
                                                           
विशेष ट्रेन की व्यवस्था कराने के लिये हमारा संघ तथा ईसाई समुदाय आपको धन्यवाद
माँ मरियम की मोकामा तीर्थयात्रा हेतु 02 फरवरी 2020 को भक्त जनों के लिये विशेष ट्रेन चलाने के लिये धन्यवाद देने के संदर्भ में है। माँ मरियम की मोकामा तीर्थयात्रा हेतु 02 फरवरी 2020 को भक्त जनों के लिये विशेष ट्रेन चलाने जाने के संदर्भ मे माननीय मुख्य मंत्री जी को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने पत्र लिख कर अनुरोध किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपकी तरफ से उस दिन विशेष ट्रेन की व्यवस्था कराने के लिये हमारा संघ तथा ईसाई समुदाय आपको धन्यवाद देता है।साथ ही रेल विभाग के उच्च पदस्थ पदाधिकारी तथा सहयोग करने के लिये अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को भी अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ धन्यवाद देता है।साथ ही उम्मीद करता है कि हर वर्ष  माँ मरियम की इस विशेष तीर्थयात्रा हेतु इस विशेष रेल सुविधा को बरकरार रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: