कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क खुली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क खुली

kalindi-kunj-noida-road-starts
नयी दिल्ली, 22 फरवरी, नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ 70 दिनों से बंद पड़ी कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क को अब खोल दिया गया है, हालांकि धरना यहां जारी है। जामिया, अबुल फजल, कालिंदी कुंज होकर नोएडा जाने वाली सड़क को आज शाम पांच बजे के बाद खोल दिया गया है। कालिंदी कुंज से सरिता विहार की ओर जाने वाली सड़क पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले चार दिन से वार्ताकारों के साथ बातचीत में लोगों ने यही कहा कि पुलिस की जगह बैरिकेडिंग की गयी है। शुक्रवार को कुछ घंटे के लिए इस सड़क को खोल गया था और उसके बाद बंद कर दिया गया था। इस पर वार्ताकार वरिष्ठ वकील हेगड़े ने दुख जताते हुए कहा था कि जिसने भी दोबारा सड़क को बंद किया है, उसे उच्चतम न्यायालय को जवाब देना होगा। लोगों का मानना है इसी को देखते हुए पुलिस ने दोबारा इस मार्ग को खोल दिया है। इसके खुलने से मथुरा रोड पर यातायात का भार थोड़ा कम हो सकता है और लोगों को जाम से राहत भी मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सीएए के विरोध में जब कालिंदी कुंज को मथुरा रोड से जोड़ने वाली सड़क पर आंदोलन शुरू किया गया था तब पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाली सड़क को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: