जमशेदपुर : सीसीटीवी की निगरानी में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : सीसीटीवी की निगरानी में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 परवरी शुरू हो रही हैं, जो 28 फरवरी तक चलेगी. इसे लेकर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसडीओ ने पदाधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए.
matric-exam-jharkhand-with-cctv
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 परवरी शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मकसद से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसडीओ ने पदाधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए. इस बारे में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल में 48 मैट्रिक और 20 इंटर की परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए मैट्रिक के 18 जोन और इंटर के दस जोन बनाए गए हैं. जोन के हिसाब से मजिस्ट्रैट तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्र में कोई भी छात्र इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, केलकुलेटर लेकर नहीं आ सकता है. परीक्षा केंद्रों में छात्रों और शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट बाद कोई परीक्षार्थी केंद्र पहुंचता है तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी. पहली पाली में मैट्रिक की और दूसरी पारी में इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: