बिहार : मोकामा तीर्थधाम से मां मरियम से शुभकामनाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

बिहार : मोकामा तीर्थधाम से मां मरियम से शुभकामनाएं

  • झोलीभर ले आए श्रद्धालु तो कुछेक गवाए भी

सभी जगहों में लिखा रहता है ' ध्यान हटी और दुर्घटना घटी'. जो घट गयी.दफ्तरों में लिखा रहता है 'पॉकेट मारो से सावधान'. इसको यूं पढ़कर रखे.सावधान से मारो पॉकेट'.इसी तर्ज पर मोकामा यात्रा में जतरा के दौरान हादसा का अंजाम बदमाशों ने किया.गत क्रिसमस के दिन कुर्जी चर्च,दीघा के परिसर में मोमबत्ती जलाते समय बदमाशों ने कम से कम 6 युवतियों का मोबाइल बैंग और पॉकेट से निकाल लिए.
mother-marry-whishes-mokama
पटना,03 फरवरी. दीघा थाना क्षेत्र के बालूपर रहने वाली डेजी बर्नड हैं.कल मोकामा मां मरियम तीर्थधाम गयी थीं.इनके बैंग में रखे पर्स ही बदमाश निकालकर चलते बने.सोरेन जीवन के परिवार भी लुटा गयीं. राखीरिक्की जौर्ज की मेरी मां के पर्स भी ले उड़े.करीब एक दर्जनों मोबाइल हाथ से बेहाथ हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दीघा थाना क्षेत्र के बालूपर रहने वाली डेजी बर्नड के बैंग में रखे पर्स ही बदमाश निकालकर चलते बने.उसमें 5000 रू.था. रजना रेमी नामक महिला ने पुलिस की तरह डेजी से पूछती हैं कि तुम्हारा ध्यान किधर था?तब पटना से मोकामा मां मरियम तीर्थधाम करने गयी डेजी का कहना हैं कि मेरा ध्यान यात्रा में था. दीघा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बगीचा  रहते हैं बैंक कर्मी विजय कुमार.उनकी पत्नी का भी मोबाइल गायब हो गया.सोरेन जीवन कहते हैं कि मेरे परिवार में कल यही घटना घटी 3500 के करीब निकाल लिए.राखिरिक्की जौर्ज ने कहा कि मेरी मां के पर्स से भी 1600 चोरी हो गयी.आसनसोल से आने वाले 4 बजे तीर्थधाम से निकलकर 01बजे रात में घर पहुंच गए. आसनसोल की सुषमा केरोबिन इग्नासियुस और हिल्डा पीटर के मोबाइल और पैसा ले उड़े.कम से कम एक दर्जन लोगों पर हाथ सफाई कर दिए.खाकी वर्दी का खौफ न रहा और मस्ती से बदमाशों ने मोबाइल, पैसा,आधार कार्ड तक उड़ा डाले. सभी जगहों में लिखा रहता है ' ध्यान हटी और दुर्घटना घटी'. जो घट गयी.दफ्तरों में लिखा रहता है 'पॉकेट मारो से सावधान'. इसको यूं पढ़कर रखे.सावधान से मारो पॉकेट'.इसी तर्ज पर मोकामा यात्रा में जतरा के दौरान हादसा का अंजाम बदमाशों ने किया.गत क्रिसमस के दिन कुर्जी चर्च,दीघा के परिसर में मोमबत्ती जलाते समय बदमाशों ने कम से कम 6 युवतियों का मोबाइल बैंग और पॉकेट से निकाल लिए.

कोई टिप्पणी नहीं: