नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) प्रधानमंत्री आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई. उद्धव ठाकरे ने बाहर आकर कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह हमारी पहली मुलाकात थी. मैंने पीएम मोदी से अपने राज्य के बारे में बातचीत की और केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. मैंने NRC और CAA के मुद्दे पर भी उनसे बातचीत की. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इस तरह की कोई बात नहीं है. CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, जहां तक NRC की बात है तो वह पूरे देश में लागू नहीं होने जा रहा है. CAA के नाम पर मुसलमानों के अंदर डर फैलाया जा रहा है. इस मुलाकात के दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी उनके साथ मौजूद रहे. इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है.
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020
CAA से किसी को खतरा नहीं, डर का बनाया जा रहा माहौल : उद्धव ठाकरे
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें