बिहार : कैथोलिक पत्रकार पेट्रीसिया गफ का निधन पर श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

बिहार : कैथोलिक पत्रकार पेट्रीसिया गफ का निधन पर श्रद्धांजलि

कैथोलिक पत्रकार पेट्रीसिया गफ का निधन को गया है ऑस्ट्रेलिया में.26 जनवरी 2020 को पेट्रीसिया गफ का निधन हुआ. वे 68 साल की थीं.उनका अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही 18 फ़रवरी को 3 :00 बजे किया गया
paitrisia-passes
पटना,22 फरवरी. दीघा पटना में स्थित फेयर फील्ड कॉलोनी में रहती थीं पेट्रीसिया गफ.यहां पर माता-पिता के द्वारा भव्य मकान बनाया गया था. यहीं से वह सर्चलाइट डेली न्यूज पेपर में कार्य करने जाती थीं.वह दमदार रिपोर्टर थीं. वह सर्चलाइट दैनिक अंग्रेजी अखबार की नौकरी छोड़.इसके बाद दीघा पटना के फेयर फील्ड कॉलोनी वाला मकान को बेच दी.अभी उक्त मकान में सिस्टर लोग रहती हैं.कैथोलिक पत्रकार पेट्रीसिया गफ का निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. पटना छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चली गयीं.ऑस्ट्रेलिया में अपनी सिस्टर बारबरा के साथ रहने लगीं.एक बीमारी के शिकार हो गयी जो जानलेवा साबित हुआ. दुखद खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में 26 जनवरी 2020 को पेट्रीसिया गफ का निधन हो गया. वे 68 साल की थीं.उनका अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही 18 फ़रवरी को 3 :00 बजे किया गया. कैथोलिक पत्रकार पेट्रीसिया गफ ने मिशनरियों पर होने वाले अत्याचारों को मजबूती से सर्चलाइट में प्रकाशित करती थी.वह चाहे बेतिया के रतनपुरवा में सेवा करने वाले फादर थोमस चकलाकल का अपहरण का मामला हो.पटना के एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल पर समलैंगिक के झूठा एफआईआर दर्ज करवाना. इन खबरों को बेखौफ प्रकाशित कर पीड़ितों को न्याय दिलवाने में सफल हो जाती थी. दीघा मुसहरी के महादलितों के संग होने वाले पुलिसिया दमन से मुक्ति दिलवाने में सफल हो गयी. दीघा क्षेत्र में होने वाले क्राइम में सीधे मुसहरी में आकर मुसहरों को पकड़कर उक्त क्राइम के आरोपी बनाकर जेल भेजने का सिलसिला को बंद करा दी.मेरे (आलोक कुमार)  द्वारा संग्रहित रिपोर्ट के आधार पर सर्चलाइट पेपर में प्रकाशित की.बेसलाल मांझी नामक मुसहर बगीचा में शौचालय करके वापस घर आ रहा था.घर आने वाले बेसलाल मांझी को लोठा के साथ दीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर ली.

कोई टिप्पणी नहीं: