अनोखी से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे राहुल राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

अनोखी से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे राहुल राय

rahul-roy-come-back
पटना 22 फरवरी, जवां दिलों की धड़कन रही फिल्म आशिकी से अपनी पहचान बनाने वाले जाने-माने अभिनेता राहुल राय एक लंबे अरसे के बाद फिल्म अनोखी से एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। राहुल ने वर्ष 1990 में प्रदर्शित महेश भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म से राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे। नदीम-श्रवण के संगीत से सजी आशिकी के गीत ...बस एक सनम चाहिये आशिकी के लिये, मैं दुनिया भूला दूंगा... समेत कई गीत उन दिनों सबकी जुबान पर थे, जो आज भी लोकप्रिय हैं। राहुल राय राय काफी लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। वह एक बार फिर फिल्म अनोखी से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। राजधानी पटना में फिल्म अनोखी की शूटिंग के सिलसिले में आये राहुल ने बताया कि फिल्म अनोखी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है, जिनमें दर्शकों को उनके अभिनय के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अपने सिने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन आशिकी उनके दिल के बेहद करीब है। फिल्म के गीत और संगीत आज भी युवाओं को बेहद पसंद हैं। फिल्म अनोखी में राहुल के अपोजिट भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री कल्पना शाह काम कर रही हैं। कल्पना ने फिल्म की चर्चा करते हुये बताया कि राहुल के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में वह अनोखी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की पूरी कहानी उन पर ही केन्द्रित है। यह एक बायोपिक फिल्म है। अनोखी ने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया है, दूसरों को खुशियां देने के लिये उसने कितनी तकलीफें उठायी हैं, को फिल्म की पटकथा बयान करती है। खुशी है कि इस फ़िल्म के जरिए किसी की जीवनी को रुपहले पर्दे पर जीवंत करने का उन्हें मौका मिला है। कल्पना ने बताया कि फिल्म के निर्देशक संजय सिन्हा के साथ अनोखी उनकी चौथी फिल्म है। उनके साथ काम करना हमेशा से ही शानदार रहा है। वह आगे भी उनके साथ काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने हिंदी फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में अपने करियर शुरुआत की थी। इसके अलावा वह हिंदी फिल्म ‘क्या फर्क पड़ता है’ में भी काम कर रही हैं। फिल्म अनोखी में किसू राहुल ने राहुल और कल्पना के पुत्र का किरदार निभाया है। किसू राहुल ने कहा कि राहुल राय बड़े स्टार हैं लेकिन उनपर स्टारडम हावी नही है। फिल्म के सेट पर काम करते समय राहुल भूल जाते हैं कि वह कोई स्टार हैं। उन्हें उनके साथ काम कर काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आये काफी समय हो गये लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी गुरूर नहीं है। वह सेट पर अपना स्टारडम लेकर नहीं आते हैं, यही बात उन्हें खास बनाती है। उन्होंने पहली बार उनके साथ काम किया है लेकिन उन्होंने काफी सपोर्ट किया है। वह आगे भी उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। फिल्म की पटकथा बेहद शानदार है। अनोखी के निर्देशक संजय ने बताया कि फिल्म अनोखी आम हिंदी फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म में बिहार के कलाकारों को भी काम करने का अवसर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग बिहार में हाजीपुर, सोनपुर, बिहटा, पटना सिटी के अलावा झारखंड की राजधानी रांची और मुंबई में भी की जायेगी। फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही संदेश भी देगी। गौरतलब है कि बी बी के सिन्हा निर्मित और संजय सिन्हा निर्देशित अनोखी में राहुल राय, कल्पना और किसू राहुल के अलावा मनीष चर्तुवेदी, कशिश दुग्गल, अमायरा भारद्वाज की भी अहम भूमिका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: