सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी

बीएसआई पर जारी क्रिसेंट क्रिकेट ट्राफी एनसीसीसी क्लब ने अंकुर अकादमी को आठ विकेट से हराकर किया प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश

sehore news
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर स्व.गेंदालाल राय स्मृति में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय एवं निलेश राय के द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से क्रिसेंट क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रहीं है।  बीएसआई मैदान पर पुल बी के दूसरे मैच में विस्फोटक बल्लेबाज जय देवनानी की 87 रनों की अद्धज़्शतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में एनसीसीसी क्रिकेट टीम ने अंकुर अकादमी को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।  इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर अकादमी की टीम ने निधाज़्रित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें मन दुबे ने 29 रन और तनमय ने 28 रन की संघषज़्पूणज़् पारी खेली। वहीं एनसीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनोद पाल ने तीन विकेट, अनुपम गुप्ता ने 2 विकेट और शुभम शुक्ला-मृदुल यादव ने 1-1 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसीसी क्रिकेट टीम ने 18 ओवर में ही जीत हासिल की। इसमें जय देवनानी ने 87 रन, अवदुश समद ने 23 रन और मोहित ने 20 रन की उम्दा पारी खेली।  वहीं अंकुर अकादमी की और से मन दुबे और ऋषभ ने 1-1 विकेट हासिल किए। इस एक तरफा मुकाबले में एनसीसीसी टीम ने शानदार खेल का प्रदशज़्न किया।

सेंट माइकल ने शुजालपुर को 112 रन से हराया
इधर एक अन्य मैच में सेंट माइकल क्रिकेट टीम ने शुजालपुर पर एक तरफा जीत दजज़् करते हुए 112 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट माइकल टीम ने निधाज़्रित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। इसमें सलमान बेग ने 72 रन, दनिश खान ने 44 रन और परवेज उल्ला ने 41 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुजालपुर की पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई। सेंट माइकल क्रिकेट टीम की ओर से अरवाज ने ने तीन विकेट और सलमान बेग-दनिश ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती कोकिला पटेल, श्रीमती तृप्ति पटेल सहित अन्य ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। 

आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच बी अकादमी भोपाल और आईपीसी क्रिकेट टीम और दूसरा मैच रेलवे भोपाल और देवास के मध्य खेला जाएगा।

सीएए के पक्ष में घर घर दस्तक देंगे महाजन,  अटल चौक से शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान 

sehore news
सीहोर। नागरिकता संशोधन कानून सीएए के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में घर घर दस्तक देंगे। अटल बिहारी वाजपेय चौक से शनिवार को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।  बुधवार को भाजपा नेता महाजन ने बयान जारी कर कहा की आजाद भारत में कुछ राजनीतिक दल सर्वोच्चय ससंद से पारित और राष्ट्रपति के द्वारा अनुमोदित नागरिकता संशोधन बिल की खिलाफत कर रहे है। जबकी उक्त कानून नागरिकता छीनने के लिए नहीं देने के लिए बनाया गया है। सीएए कानून का विरोध कर रहे कुछ लोग आजादी की मांग भी कर रहे है जबकी लोकतंत्रिक देश में नागरिकों को सामान्य रूप सभी तरह की आजादी प्राप्त है। भोलेभाले नागरिकों को भड़काकर धरना प्रदर्शन के लिए उकसाया जा रहा है। देश हित में सीएए विरोधी शक्तियों को जबाव देने के लिए सीएए कानून के पक्ष में 8 जनवरी शनिवार से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय चौक से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। महाजन ने कहा की कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर पहुंचकर पंपलेट वितरण किए जाएंगे और सीएए की सही जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। भाजपा नेता श्री महाजन ने राष्ट्रभक्त नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होने की अपील की है। 

युवा छात्र यादव महासभा देगा घर घर पीले  अक्षत भेंट कर राष्ट्रीय अधिवेशन का न्यौता 
राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा  अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की हुई बैठक 
sehore news
सीहोर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिस में युवा छात्र यादव महासभा ने घर घर पीले अक्षत भेंट कर राष्ट्रीय अधिवेशन का न्यौता देने का निर्णय लिया। कार्यमंगलम में आयोजित बैठक में बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में छात्र यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभय प्रताप यादव सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष यश यादव के द्वारा की गई।  जिला स्तरीय बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश यादव, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, यादव शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव, युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के द्वारा पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।  छात्र यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने बैठक में उपस्थित सार्व यादव समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए । समाज की हर शाखा को एक जुट होने की जरूरत है उन्होने कहा की युवा छात्रों के कंधों पर समाजोद्धार की जिम्मेदारी अधिक है। आगामी माह के 21 एवं 22 मार्च को जिला विदिशा में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का  राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। छात्र जिलाध्यक्ष यश यादव ने कहा कि सीहोर जिले से बड़ी संख्या में यादव समाजजन अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। जिस को लेकर जिले भर में तैयारिया शुरू करने कर लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया। बैठक में मतादीन यादव, चंद्रभान यादव, रमेश यादव, हिरेंद्र यादव, रमेश यादव, बाबू यादव,रोहित यादव, सन्नी यादव, मनीष यादव, पवन यादव, कपिल यादव, अनिकेत यादव, विजय यादव, मोनू यादव, अनमोल यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। 

चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "आयुष्मान भारत" योजना पर नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित

sehore news
आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  बुधवार को नारे लेखन प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ .आशा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयुष्मान भारत योजना के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार वरवडे़ द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के आयोजन तथा संयोजन में उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, डॉ.रीना मरकाम, डॉ.रूकसाना बानो, कमरूद्दीन अंसारी सहित एनएसएस ईकाई के प्रतिनिधि भारत मीणा, पवन गोस्वामी, उमेश पंसारी, विजेन्द्र सिंह, अंजलि, नीतू, कुमारी शीतल का विशेष योगदान रहा। छात्रों ने एक से बढ़कर एक नारे लिखें जिन्हें राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किया जाएगा जिसके उपरांत समारोह पूर्वक आयोजन में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का निःशुल्क उपचार निर्धारित पैकेज अनुसार ष्शासकीय एवं चिन्हित व मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जाता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में अभ्यर्थी कक्षा 9 वीं हेतु प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं

जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती गीतिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में कक्षा 9 वीं Leteral Entry Exam Class IX 2020-21  का आयोजन 8 फरवरी 2020 को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाईन भरे गए थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं जन्मतिथि से नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल nvsadmissionclassnine.in अथवा समिति की बेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर आवश्यक नहीं है एवं परीक्षा दिनांक को अभ्यार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर आएं। प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1 जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर सीहोर में रोल नंबर 0001 से 0250 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 1233004 से 12330372 तक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में रोल नंबर 0251 से 0600 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12330373 से 12330794 तक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में रोल नंबर 0601 से 0800 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12330795 से 12331038 तक, परीक्षा केन्द्र 4 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोराहा में रोल नंबर 0801 से 1100 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12331039 से 12331397 तक, परीक्षा केन्द्र 5 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोराहा में रोल नंबर 1101 से 1350 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12331399 से 12331692 तक एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 6 शासकीय हाईस्कूल विद्यालय झरखेड़ा में रोल नंबर 1351 से 1579 एवं रजिस्ट्रेशन नंबर 12331693 से 12331957 तक विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।  

केरियर अवसर एवं रोजगार मेला के सम्बंध में प्रेस कांफ्रेंस आज

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय में 17 एवं 18 फरवरी को केरियर अवसर मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में 06 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे प्राचार्य कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस रखी गयी है। जिसमें रोजगार मेला हेतु शासन के निर्देश एवं उद्देश्य की प्राप्ति में सहभागिता की जाकर जिले के छात्र एवं छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न करने में सहायक हो सकें। प्रेस कांफ्रेंस में जिले के सभी इलेक्ट्रनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि आमंत्रित हैं।

"खुशियों की दास्तां" : ट्रायसायकल एवं श्रवण यंत्र (सहायक उपकरण ) पाकर मिली खुशी

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग केन्द्र द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा (सहायक उपकरण) ट्रायसायकल एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए। श्रवण बाधित दिव्यांग मूलचंद का कहना है कि वे श्रवण बाधिता से बहुत परेशान थे। लोग उनका मजाक उड़ाते थे, किन्तु श्रवण यंत्र मिलने के बाद उन्हें सब कुछ साफ सुनाई देने लगा है। अब वह पहले जैसे परेशान नहीं रहते हैं। मूलचंद आज बहुत खुश हैं एवं लोगों से अपनी खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे। अस्थि बाधिता से दिव्यांग श्री अंबाराम पिता गणपत सिंह दोनों पैर नहीं हैं एवं चल फिर नहीं सकते। ट्रायसायकल मिलने से वह अब चलने फिरने में सक्ष्म हो गए हैं। वे प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाए जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दिव्यांग केन्द्र का आभार मानते हैं।

क्लेम प्रकरण के निराकरण हेतु बीमा कम्पनी ने दिखाई रूचि

sehore news
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 08 फरवरी को सफल बनाने के सम्बंध में बीमा कम्पनियों के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, सुश्री अनीता वाजपेयी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एसके नागौत्रा, श्री शिवकुमार दलोद्रिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री शरद जोशी, श्रीमती सारिका ताम्रकार अधिवक्ता एवं पक्षकारगण द्वारा बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित थे।  बैठक में बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण ने लोक अदालत को सफल बनाने में सहमति व्यक्त की गई है।

कुष्ठ के विरूद्ध आखिरी युद्ध की ली शपथ 13 फरवरी तक संचालित होगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

sehore news
30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से शुरू हुए स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन      अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान 13 फरवरी तक संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर, आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय में कुष्ठ के विरूद्ध आखिरी युद्ध कार्यक्रम आयोजित का छात्र-छात्राओं को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। इसके लिए ग्राम स्तर पर भी जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2020 को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस अभियान को कुष्ठ के विरूद्ध युद्ध के तौर पर संचालित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं, जनसमुदाय तथा जन प्रतिनिधियों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ भी दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ की पहचान बहुत आसान है। चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका पीला या लाल सा समतल या उभरा हुआ दाग धब्बा एक या अनेक धब्बे जिसमें सुन्नपन हो कुष्ठ रोग हो सकता है। चेहरे पर लालिमा सूजन तेलिया तामिया चमक कान या चेहरे पर गाठे हों, हाथ पैरों में झुनझुनी सुन्नपन या सूखापन सा हो मुख्य सतही तंत्रिकाओं में मोटापन सूजन हो और उनमें टओलने से दर्द होता हो यह सब कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण है।  

कोई टिप्पणी नहीं: