सीएए के मुद्दे पर राजनीति न करे टीआरएस : पीयूष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

सीएए के मुद्दे पर राजनीति न करे टीआरएस : पीयूष

trs-should-not-politicise-caa-piyush-goyal
हैदराबाद, 18 फरवरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार से नागरिक (संशोधन) विधेयक (सीएए) पर राजनीति न करने की अपील करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करके वह राजनीतिक तुष्टिकरण का माहौल बना रहे हैं। श्री गोयल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राव पर आरोप लगाया कि वह धर्म के आधार पर समाज को बांटने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में आ कर सीएए पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए इस्लामिक देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक प्रताड़ना का सामना का रहे अल्पसंख्यकों और अपने ही देश में शरणार्थी की तरह रह रहे लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। सीएए से भारत के नागरिकों का कोई लेना-देना नहीं है। श्री गोयल ने इस दौरान तेलंगाना के मंत्री टी.श्रीनिवास यादव द्वारा दक्षिण भारतीय राज्यों में रेल योजनों के बजट आवंटन को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया। श्री श्रीनिवास ने यह आरोप दरअसल श्री गोयल द्वारा चर्लापाली रेलवे स्टेशन पर सेटेलाइट टर्मिनल की आधारशिला के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में लगाए थे। इन आरोपों का जवाब देते हुए श्री गोयल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान 258 करोड़ रुपए आवंटित किये थे जबकि 2020-21 के बजट में 2602 करोड़ रुपए किये गए। उन्होंने कहा कि राज्यों की मदद के साथ रेलवे जल्द सभी योजनाओं को पूरा करेगा और श्री यादव को आरोप लगाने से पहले तथ्यों का पता लगा लेना चाहिए।  

कोई टिप्पणी नहीं: