मुंबई 23 मार्च, बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन फिल्मकार इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इंद्र कुमार कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि इसकी शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसको टाल दिया गया है। यदि बात बनती है तो यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इंद्र कुमार इस फिल्म पर कई वर्षो से काम कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट का ऐलान पिछले वर्ष दिसंबर में किया गया। इसमें अजय और टी-सीरीज पैसा लगाने वाले है। पिछले साल अजय और इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ का बिजनेस किया था।
सोमवार, 23 मार्च 2020
कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड में काम करेंगे अजय देवगन
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें