अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बेगूसराय भगवानपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत कदराबाद बदिया चौक से मंगलवार की रात्रि में बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 01 पी एच -5703 की गाड़ी को जांच करने पर उसमें रखा ऑफिसर च्वाइस कंपनी का विदेशी शराब 750 एम एल का 24 बोतल, 375 एम एल का 24 बोतल एवं इम्पेरियाल ब्लू कंपनी का विदेशी शराब 180 एम एल का 48 बोतल कुल 96 बोतल गाड़ी पर लदे विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी चंदौर निवासी छोटू पासवान पिता सिंघेश्वर पासवान एवं विभूतिपुर थाना के भुसवर गांव निवासी हीरालाल पासवान पिता स्व0 विपत पासवान को थाना प्रभारी दीपक कुमार,एएसआई विनोद पाल एवं विनोद कुमार पाठक ने पुलिस बल के साथ मिली गुप्त जानकारी के आधार पर धर-दबोचा।वहीं दूसरी ओर मंगलवार के शाम गश्ती के दौरान ही विनोद कुमार पाल ने पुलिस बल के साथ हनुमान चौक बनवारीपुर से शराब के नशे में धुत मोख्तियारपुर निवासी संजीव कुमार सिंह पिता रामदेव सिंह,मुबारकपुर निवासी सरयुग राम पिता आनंदी राम, मुजाहिदपुर निवासी मो0 अस्लम पिता मो0 तस्लीम एवं चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी अमित तांती पिता राजेश तांती को शराब के नशे की हालत पकड़ा। सभी गिरफ्तार व्यक्ति को आज प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।
बुधवार, 4 मार्च 2020
बिहार : शराब तस्करी से जुड़े तस्करों को अंग्रेजी शराब सहित किया गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें