बेगूसराय : ई एस एस सी रेड एवं बीहट की टीम विजयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मार्च 2020

बेगूसराय : ई एस एस सी रेड एवं बीहट की टीम विजयी

begusaray-cricket
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) खेल की दुनियाँ में,इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब,रघुनन्दन पुर द्वारा आयोजित स्मृति शेष महंथ प्रवर हरिहर चरण भारती क्रिकेट क्लब - 2020 के उद्घाटन मुकाबले मे इ एस सी सी ( रेड ) ने नवादा की टीम को 43 रनों से किया पराजित। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे 6 विकेट पर 182 रन बनाए जबाब मे नवादा की टीम 16 ओभर मे 143 रन ही बना पाई जिसके कारण नवादा टीम को पराजित घोषित किया गया।वहीं इ एस एस सी ( रेड ) के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होने 27 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पूर्व इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया सह महंथ  प्रवर प्रणव भारती,लोक गीतकार डा० सच्चिदानंद पाठक,सरपंच हरिकान्त चौधरी व भूतपूर्व प्रबंधक सुनील कुंवर ने संयुक्त रूप से किया।वहीं दूसरे मुकाबले में बेहद रोमांचक ढंग से खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले मे बीहट की टीम ने बरौनी फ्लैग की टीम को 4 विकेट से हराया। टाॅस जीतकर बरौनी फ्लैग की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।जबकि बीहट ने इस लक्ष्य को 15 .4 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर इस खेल को विजयी रुप में हासिल किया।विजेता टीम के अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होने नाबाद 59 रन बनाए।मैच मे निर्णायक की भूमिका हरिओम जी,नीतीश ने निभाई।स्कोरर सुनील कुमार थे जबकि ऑखों देखा हाल वागीश आनन्द,पिंटू व सोनू शास्त्री ने सुनाया।इस अवसर पर शंभू नाथ झा,सुसंस्कार शिक्षा निकेतन के प्राचार्य रणधीर कुमार,शिक्षक अजीत कुमार,ज्ञानव भारती  समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के संयोजक चिन्मय आनन्द ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे जिले की 16 टीम भाग ले रही है।कल पपरौर का मुकाबला सूर्यपूरा से खेला जाएगा ।कल का दूसरा मुकाबला RKC बरौनी व दलसिंहसराय के बीच आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: