मधुबनी : होली मिलन समारोह के माध्यम से युवाओं ने दिया जिले को सुखद सन्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2020

मधुबनी : होली मिलन समारोह के माध्यम से युवाओं ने दिया जिले को सुखद सन्देश



colorfull-holi-milan-samaroh-madhubaniमधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  1 मार्च  दिन रविवार को कारक कलर, मैसर्स विश्वनाथ कारक एवं सोनी एजेंसी के संयुक्त तत्वाधान में आर के मैरिज गार्डन मधुबनी में होली  मिलन समारोह कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसे माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ,कारक कलर्स के प्रोपराइटर विश्वनाथ कारक, पंकज कारक, सौरव कारक एवं सोनी एजेंसी के प्रोपराइटर अमीर चंद्र नायक, सौरव नायक ,गुंजन नायक के द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने वाला  एवं  आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला  होता है । विधायक जी ने  कहा कि होली का सतरंगी रंग  समाज के सभी वर्गों के बीच  फैले और लोग खुशहाली पूर्वक रहे यही हमारी शुभकामना है।  इस कार्यक्रम में पूरे जिले के पेंट ,हार्डवेयर, सेनेटरी, टाइल्स एवं मार्बल के करीब 400 व्यापारी सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम में सकरनी प्लास्टर, नैरोलैक पेंट ,एशियन पेंट ,सोमानी टाइल्स, इत्यादि कंपनियों के द्वारा व्यापारियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया एवं जिले के व्यवसायियों को  सम्मानित भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: