जमशेदपुर : उपायुक्त, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2020

जमशेदपुर : उपायुक्त, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल

dc-join-programe-sarkar-aapke-dwar
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य  सरकार के निर्देश के आलोक में आज घाटशिला प्रखंड के जोड़ीसा पंचायत में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी प्रखण्डों में ’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि पंचायत स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होने कहा कि आप सभी के समस्याओं का समुचित निदान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और उन्हें बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु क्या-क्या पात्रता है आदि। 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल यथा- आपूर्ति विभाग,बीजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशु चिकित्सा ,जन्म -मत्यु, स्वच्छ भारत मिशन,पेय जल स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, अद्यतन लगान राशि, राजकीय पारिवारिक लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,प्रग्या के्द्र, सहकारिता विभाग, हेल्प डेस्क आदि के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों के समस्याओं व आवेदनों को भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल के माध्यम से एकत्रित किया गया।  अंचल कार्यालय 11आवेदन , प्रधानमंत्री आवास 65 आवेदन प्राप्त किया गया , आपूर्ति विभाग 37, मनरेगा 5 जॉव कॉड , पशुपालन विभाग 34 लोगो को जानकारी एवं 274 को दवा वितरन किया गया , बाल विकास परियोजना 1,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 2, स्वच्छ भारत के 9, विद्युत समस्या संबंधित 2आवेदन, कृषि विभाग-2 kcc 27 पंपलेट वितरन, बाल  विभाग के 1 ,पेसन 111, जन्म मत्यु के 6, जेएसएलपीएस के स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई।  उपायुक्त द्वारा मौके पर पंचायत मंडप एवं स्वास्थ्य केन्द्र की जॉच की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, एक्जीक्यूटीव मजिस्टे्ट जय प्रकास करमाली ,अंचल अधिकारी श्री रिंकु कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी आनंद कुमार ,बाल विकास पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, मुखिया मंगल सिंह,पंचायत समिती भारती महतो  ,सहायक अभियंता, अंचल निरीक्षक,प्रदान सहायक, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव,जनसेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, पशुपालन विभाग के कर्मचारी, आगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग के सहिया तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: