जमशेदपुर : उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल विजेता बालिका टीम को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मार्च 2020

जमशेदपुर : उपायुक्त ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल विजेता बालिका टीम को किया सम्मानित

girl-footbawler-honored-by-dc
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2019- 20 के राज्य स्तरीय चैम्पियन बालिका टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर हौसला अफसजाई की। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक शूट एवं जुता प्रदान किया गया। उपायुक्त ने खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए आने वाले प्रतियोगिता में नई उपलब्धियों के साथ जिला एवं राज्य का नाम रौशन करने की शुभकामनांए दी। साथ ही कोच, मैनेजर को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की। पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना लोहा मनाते हुए विजेता ट्रॉफी हासिल किया। विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और 3 लाख के चेक से नवाजा गया है। जोनल स्तर पर भी इस टीम ने नगद 50 हजार रूपये का चेक और ट्राफी प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम (पटमदा) जोनल स्तर पर उपविजेता का खिताब जितने में कामयाब रही जिन्हें पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और नगद 25 हजार रूपये का चेक से नवाजा गया। इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल, जिला खेल पदाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से बालक वर्ग (पटमदा) की टीम को ट्रैक शूट एवं वार्मअप जुता प्रदान कर प्रोत्साहित किया। मौके पर अर्जून अवार्ड प्राप्त ख्याति प्राप्त खिलाड़ी श्री बगीचा सिंह, ख्याति प्राप्त फुटबॉल खिलाड़ी श्री मिलर राउत, जिला खेल संयोजक श्री एस के शर्मा एवं पूर्व शिक्षक डब्लु रहमान, डी डी दत्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: