नयी दिल्ली 17 मार्च, देश में लगातार कोरोना वायीस के संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यहां सभी जगहों पर किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, मनोरंजन और रैली पर 31 मार्च तक पूरीतरह रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस संबंध में मंगलवार को एक अपील जारी करते हुए कहा गया है कि इस तरह की सभाओं के संबंध में कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र या अनुमति जारी नहीं की जाएगी। यह भी तय किया गया है कि सार्वजनिक मनोरंजन गतिविधियों के लिए कोई लाइसेंस / अनुमति जारी नहीं की जाएगी। कोरोना वायरस के खतरे और दिल्ली सरकार द्वारा दी गई सलाह के बावजूद शाहीन बाग में महिलाएं धरनास्थल पर विरोध जारी रखी हुई हैं। प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं ने कहा, “हमें कोरोना वायरस और सीएए एवं एनआरसी दोनों से ही लड़ना है। इस लड़ाई में हमारे लिए कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक एनआरसी और सीएए है। इसलिए सीएए के खिलाफ हमारी यह लड़ाई लड़ाई जारी रहेगी। बीमार होने के डर से हम अपने आंदोलन को छोड़कर घर नहीं बैठ सकते।” वहीं पुलिस की ओर शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को सड़क से हटाने की आज एक बार फिर बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला और प्रदर्शनकारी सीएए वापस होने तक आंदोलन जारी रखने पर अड़ी हैं। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर भी छात्रों और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन पिछले तीन महीने से जारी है।
बुधवार, 18 मार्च 2020
दिल्ली पुलिस ने 31 मार्च तक प्रदर्शनों पर लगाई रोक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें