पेरिस, 17 मार्च, वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण साल का दूसरा ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। फ्रेंच ओपन इस साल 24 मई से शुरू होना था जिसे स्थगित कर 20 सितंबर कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट अब 20 सितंबर से शुरू होकर चार अक्टूबर तक चलेगा। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग प्रभावित हो रहे हैं। ताजा हालात को देखते हुए फ्रेंच ओपन को तय कार्यक्रम के अनुसार कराना संभव नहीं है। ऐसे में अपने कर्मचारी, सेवा प्रदाता और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसे स्थगित करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। फ्रेंच ओपन की नई तारीख यूएस ओपन के सिर्फ एक सप्ताह बाद तय की गई है। गौरतलब है कि साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन का आयोजन 24 अगस्त से 14 सितंबर तक होना है। इस बीच पूर्व नंबर एक जापान की नाओमी ओसाका और कनाडा के वासेक पोसपिसिल जैसे खिलाड़ियों ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि खिलाड़ियों और खासकर पुरुष और महिला टेनिस टूर को इस फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी। पोसपिसिल ने फ्रेंच टेनिस महासंघ के फैसले को पागलपन बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों और एटीपी को इस फैसले से अवगत नहीं कराया गया था। इससे पहले एटीपी टूर ने अगले छह सप्ताह तक अपने सभी टूर्नामेंट रद्द कर दिए थे जबकि अप्रैल में बुडापेस्ट में होने वाला फेड कप फाइनल स्थगित कर दिया गया था। डब्ल्यूटीए ने मार्च और अप्रैल के अपने टूर्नामेंटों को रद्द किया था।
बुधवार, 18 मार्च 2020
कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें