जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोनावयरस(COVID-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन की अध्यक्षता में बस एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन तथा ऑटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को निदेशित किया गया कि सवारी को बैठाने से पहले वाहन की साफ-सफाई सुनिश्चित करें तथा गंत्वय स्थान तक पहुंचने के पश्चात पुन: फिर सवारी बैठाने से पहले वाहन की साफ-सफाई करें। उन्होने सवारियों को 1 मीटर की दूरी पर बैठाने हेतु निदेशित किया जैसे डबल सीटर बस में एक सीट पर ही यात्री बैठायें तथा ऑटो के पीछे वाले सीट में सवारियों के बीच 1 मीटर की दूरी जरूर रखें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इंटर स्टेट बसों के संचालकों को एक पंजी संधारण करने का निर्देश दिया जिसमें सवारियों का नाम, पता,फोन नंबर दर्ज हो तथा उनका ट्रेवल हिस्ट्री भी लिखा हो। जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है, अत: सभी लोग सावधानी जरूरी बरतें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा भी वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कोरोनावायरस के संक्रमण के बचाव एवं जागरूकता के संबंध में बताया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानियां हेतु क्या करें, क्या ना करें के बारे में भी बताया गया।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें