मधुबनी : रिटायरमेंट के समय जबरन काट लिए गए पैसे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2020

मधुबनी : रिटायरमेंट के समय जबरन काट लिए गए पैसे

पैसे नही मिलने से नाराज कर्मियों ने एफसीआई पर दिया धरना
fci-retire-employee-protest
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में काम कवर रहे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनको मिलने वाले पैसों में से लाखों रुपये जबरन काट लेने के कारण परेशान कर्मियों ने डीएम और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ किया आज जयनगर एफसीआई परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन।जानकारी देते हुए रामप्रीत राय ने बताया कि हमलोग एफसीआई के कर्मी जब रिटायर हुए तब हमारे अधिकारियों ने जबरन लाखों रुपये हमारे या तो रोक लिए, या फिर निकालने के बाद हमलोगों को दिए नहीं। संबंधित अधिकारियों से कई बार मिलकर अपनी परेशानी बतायी। दिल्ली हेड ऑफिस का आर्डर भी हमारे पक्ष में है और यहां के संबंधित अधिकारि इस बात को मान ही नही रहे हैं।उनका कहना है 2009, 2013, 2018 में रिटायर हुए कर्मियों का लाखों रुपया भुगतान रोक लिया गया है। साथ ही हमारे बचे हुए फण्ड ओर हमारे मद के मीले हुए पैसे हम सभी लोगों को एक साथ जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।उन्होंने कहा कि दरभंगा जिलाधिकारी ओर पटना के अधिकारियों ने मिलीभगत कर रखी है, ओर हमारी बातों को अनसुना किय्या जा रहा है। अगर ऐसे ही रह तो जल्द हम अपनी माँगों के आलोक में आंदोलन करेंगे।इस मौके पर भूटू राय, बहादुर पासवान, रामजतन राय, राजेन्द्र दास, लक्षमण दास, महेंद्र पासवान एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: