झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

सच्चे मन से सुमिरन करने से भगवान मिलते हे-पं कमलकिशोर जी नागर

jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम झुमका मे चल रही सात दिवसीय पण्डित कमलकिशोर जी नागर कि श्रीमद भागवत कथा के आज तीसरे दिन श्री नागर जी ने कहा कि हमको उठते बेठते भगवान का सुमिरन करना चाहिए। भगवान का बार बार सुमिरन करनें से भगवान कि प्राप्त होते हे। श्री नगर जी ने कहा कि जिस तरह दही को मथीन मथ मथ कर माख्खन व घी निकाला जाता हैै। ठिक उसी तरह हमे भी भगवान के नाम को म नही मन मे लगातार मथ मथ कर सुमिरन करने से उस परमपिता परमात्मा भागवत सत्ता कि प्राप्ती होती हे। भगवान का नाम लेने जल्दबाजी नही करना चाहीए व न ही भगवान का नाम लेने को टालना चाहिए। श्री नागर जी ने उदाहरण देते हुवे समझया कि जिस तरह मछली पानी मे रह कर पानी नही पिती हें व सोचती हे कि पानी कभी भी पिलुगी  पानी मे ही तो रहती हु अतंः वह बिन पानी पिये ही मर जाती हे। इसलिए भगवान के नाम का सुमिरन टालना नही चाहिए। जब भी मांेका मिले हमे भगवान के नाम का सुमिरन करना चाहिए। जपना चाहिए। जितना आराम से धीरे धारीे हम भगवान के नाम का जप करेगे। उतनी ही मन को शांति व आनंद कि प्राप्ती होगी। आज कि कथा मे गुजरात के सैकडो भक्तो ने ग्राम झुमका मे पहुच कर पण्डित कमलकिशोर नागर जी कि श्रीमद भगवात कथा का रसास्वादन लिया। इस अवसर पर कथा स्थल पर हजारो कि तादाद मे श्रद्धालुजन उपस्थित थै। कथा कि समाप्ती के बाद भागवात महापुराण कि यजमानो के आरती कि बाद मे सभी श्रद्धालुओ ने भण्डारे कि महाप्रसादी ग्रहण कि।

आरक्षक ने डयुटी के दोरान खुद गोली मारकर कि  आत्म हत्या

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रामसिंह डामोर 303 ने सुबह 4 बजे पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान अपने आप को बंदूक से गोली मार ली। जिससे आरक्षक की मोके पर मौत होगई। घटना कि सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मोके पर पहुचे व घटना कि जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुचाय। कोतावाली  पुलिस ने मर्ग कायम  कर मामले को विवेचना मे लेलिया हे। एडिशनल एसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल  कर्ज के चलते तनाव की बात सामने आ रही हे।

कोई टिप्पणी नहीं: