मुंबई 05 मार्च, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपनी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर उत्साहित हैं। मानुषी फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। वह इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी को लेकर मानुषी का कहना है कि उन्हें बचपन से ही पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की स्टोरी में रुचि रही है। मानुषी ने कहा कि उनके लिए यह एक संयोग की बात है कि उनकी पहली फिल्म ऐसी ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें उनकी बचपन से ही रुचि थीं। मानुषी ने कहा, “भारतीय इतिहास की सबसे आकर्षक और खूबसूरत राजपूत राजकुमारी की भूमिका निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट विस्तार से सुनाई गई तो इस बात को सोचकर ही मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ गई कि मैं एक ऐसी कहानी सुन रही हूं, जिसे मैने स्कूलिंग के दिनों में सबसे ज्यादा पढ़ने में दिलचस्पी ली थी।” मानुषी ने कहा, “पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी भारत के इतिहास की सबसे सुंदर प्रेम कहानियों का एक अध्याय है और मुझे राजकुमारी संयोगिता को जीने का मौका मिला, ये मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।” डॉ. चंद्रप्रकाश निर्देशित यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होगी।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
पृथ्वीराज को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें