बिहार : सर्वसम्मति से मेरी आडलिन काे अध्यक्ष का पदभार दिया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 मार्च 2020

बिहार : सर्वसम्मति से मेरी आडलिन काे अध्यक्ष का पदभार दिया गया

रीजनल कौंसिल बेतिया के अध्यक्ष भाई रंजीत केरोबिन सहित बेतिया कांफ्रेंस के सचिव एवं अन्य सदस्यों की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गयी। नए रूप से सदस्यों का चयन करके संत विंसेंट डी पॉल सोसायटी को सक्रिय बनाने पर बल दिया गया
mery-adlin-president
चुहड़ी,16 मार्च। ईसाई समुदाय में दो स्तर है।एक याजक और दूसरा अयाजक वर्ग। अयाजक वर्ग के द्वारा निर्मित है "सोसायटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल" संस्था। इसका संस्थापक 'धन्य' द्योषित फ्रेडरिक  ओजानम है। संस्था के संस्थापक ने संत विंसेंट डी पौल के नाम से संस्था संचालित करने लगे। आज देश-विदेश-प्रदेश में सक्रिय होकर गरीबों के बीच कार्यशील है।इधर "ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन कॉन्फ्रेंस", चुहड़ी में पुराने सदस्यों का पलायन कर जाने से कॉन्फ्रेंस सुसुप्तावस्था में चली गयी थी।रीजनल कौंसिल बेतिया के अध्यक्ष भाई रंजीत केरोबिन के प्रयास से सुसुप्तावस्था वाली कॉन्फ्रेंस की बैठक बुलायी गयी।इस बैठक में विशेष तौर पर पल्ली पुरोहित फादर तोबियास को आमंत्रित किया गया। एक लद्यु प्रार्थना के बाद सुसुप्तावस्था वाली "ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन कॉन्फ्रेंस", चुहड़ी की बैठक शुरू हुई।"सोसायटी ऑफ संत विंसेंट डी पॉल"के रीजनल कौंसिल बेतिया के अध्यक्ष भाई रंजीत केरोबिन की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सुश्री मेरी आडलिन ( नीतू सिंह ) काे अध्यक्ष का पदभार दिया गया,जिसे सुश्री मेरी आडलिन ने सधन्यवाद स्वीकार कर ली। तदुपरांत नव चयनित अध्यक्ष सुश्री मेरी आडलिन ने "ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन कॉन्फ्रेंस", चुहड़ी की  Executive Members का चयन किया । सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए सुश्री मेरी आडलिन ( नीतू सिंह ) का चयन किया गया। वहीं उपाध्यक्ष जॉनी राजेश, सचिव सन्नी संजय, खजांची सम्मी अब्राहम, महिला प्रतिनिधि अर्पिता और  यूथ प्रतिनिधि विनय जेम्स को बनाया गया। ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर तोबियास को आध्यात्मिक सलाहकार बनाया गया।6 Executive Members हैं। बैठक में चुहड़ी पल्ली के महिला, पुरुष सहित युवा, युवती लगभग 20 सदस्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: