शिमला, 15 मार्च, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज आरोप लगाया कि बैंकों की वित्तीय स्थिति कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय खराब हुई है। सिरमौर जिले के नाहन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि देश में आजादी से लेकर वर्ष 2009 तक बैंकों ने 18 लाख करोड़ के ऋण दिए थे और संप्रग सरकार ने 34 लाख करोड़ के लोन देकर कुल 52 लाख करोड़ के ऋण वितरित कर बैंकों की वित्तीय स्थिति को खराब करने का कार्य किया है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के समय विदेशी निवेश बढ़ा है और राजकोषीय घाटा कम हुआ है। उन्होंने बताया कि औसतन राष्ट्रीय जीडीपी 5 फीसदी हुई है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में काले धन को रोकने के लिए नोटबंदी जैसे साहसिक निर्णय कर देश को सर्व विकासरूपी पहिये से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय ने बैंकों की स्थिति को मजबूत करने के लिए ऋण अदायगी के लिए इंन्सोलवेन्सी और बैंकरप्सी कोड लाया गया जिसके लागू होने से रिकवरी में कम समय लगता है और अब तक 4.80 लाख करोड़ की बैंकों को अदायगी हुई है। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना ऋण बिना अदा किए देश से भाग गए हैं उनकी धड़पकड़ के लिए भी फ्यूजिटिव एकोनोमिक ऑफेंडर्स एक्ट लाया गया है और साथ ही उनकी सम्पत्ति को जब्त करने का प्रावधान भी किया गया है।
सोमवार, 16 मार्च 2020
संप्रग सरकार के समय खराब हुई बैंकों की वित्तीय स्थिति : अनुराग ठाकुर
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें