देश में कोई वित्तीय अपात स्थिति नहीं : सीतारमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मार्च 2020

देश में कोई वित्तीय अपात स्थिति नहीं : सीतारमण

no-financial-emergency-sitharaman
नयी दिल्ली 14 मार्च, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर राजस्व संग्रह में कमी और कोरोना वायरस के फैलने से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने के कारण वित्तीय अपात स्थिति होने से इंकार किया है। श्रीमती सीतारमण ने शनिवार को यहां जीएसटी परिषद की 39वीं बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा में इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की गयी है लेकिन किस किस क्षेत्र में इसका क्या असर हो रहा है या होगा के संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सभी संबद्ध मंत्रालय इसको लेकर तैयारियां कर रहा है। काेरोना वायरस के कारण प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर संग्रह के प्रभावित होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंंने कहा कि फिलहाल ऐसा नहीं है। परिषद की बैठक में कर राजस्व में बढोतरी पर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कर राजस्व में वृद्धि के वजाय कर चोरी को रोकने पर अधिक जोर दिया गया और इस संबंध में चर्चा हुयी है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक आर्थिक सुस्ती की वजह से देश में भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुयी है और इसका असर राजस्व संग्रह पर भी पड़ा है। प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं दिख रहा है। इसबीच वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा है जिसे भारत भी अछूता नहीं है और देश में भी इसके संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: